दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों के विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जहां 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार काफी समय से सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर हो सकता है। लॉकडाउन के बाद, अब देश धीरे-धीरे UNLOCK की ओर बढ़ रहा है। लोग कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए जरूरी नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। ऐसे में कई विभागों ने भी खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यहां हम सरकारी भर्तियों से जुड़ी जानकारी जैसे- किस विभाग में कितनी रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, पात्रता-आयु सीमा की शर्तें, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें और वेतन आदि के बारे में अपडेट दे रहे हैं। गवर्नमेंट जॉब्स की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करते रहें।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
असम पुलिस विभाग ने जूनियर असिसटेंट तथा स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में लिखी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया अप्रैल से चालू है मगर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 जून कर दी गई है।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।
बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद स्टेटिकल असिस्टेंट 01 पद वोकेशनल इंस्ट्रक्टर 01 पद प्रिंसिपल 01 पद होम टीचर 01 पद जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद जूनियर अकाउंटेंट (मुम्बई) 01 पद जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद ड्राइवर 01 पद कुल 11 पद
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्अबिलिटी ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।
अनारिक्षत कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।
कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल (KSRR) 2420 पद बैंड्समैन 252 पद कुल 2672 पद चयनित उम्मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
कर्नाटक स्टेट पुलिस ने स्पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यू कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद X Ray टेक्नीशियन 02 पद हीमोडायलेसिस टेक्नीशियन 04 पद डाटा एंट्री टेक्नीशियन 01 पद डॉर्क रूम असिस्टेंट 01 पद नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद धोबी 02 पद कुल 27 पद
दिल्ली के लेडी हरदिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्नीशियन तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्छुक उम्मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामान्य तथा EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में कम से कम 60% नंबरों के साथ किसी स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जानी है।
मकैनिकल 02 पद इलेक्ट्रिकल 02 पद इलेक्ट्रॉनिक्स 01 पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 01 पद कुल 06 पद
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरों की भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अधिसूचना में, निगम ने कहा कि आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय COVID-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि, जो पहले मई के लिए निर्धारित की गई थी, अब कंपनी द्वारा जारी एक संशोधित अधिसूचना के अनुसार, 15 जून को बदल दी गई है।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पदों पर कुल 39 वैकेंसी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: योग्यता मानदंड: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
OPSC Lecturer Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन की व्यवस्था: 5 जून 2020
आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020
ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका। आयोग ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
CIMFR Recruitment 2020:
जनरल / ओबीसी - 100 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी / विदेश - कोई शुल्क नहीं
CIMFR Recruitment 2020: भूविज्ञान विषय से आवेदन करने वाले उम्मीदवार- UR-03, OBC-01, SC-01
रसायन विज्ञान - यूआर -03, ओबीसी -01, एससी -01
जूलॉजी - ईडब्ल्यूएस -01, एसटी -01
खनन इंजी। - यूआर -04, ओबीसी -02, एससी 01
मैकेनिकल इंजीनियरिंग। - ईडब्ल्यूएस -01
केमिकल इंजी। - यूआर -01, ओबीसी -01
इलेक्ट्रिकल इंजी। - ओबीसी -01
CIMFR, धनबाद ने तकनीकी सहायक (ग्रेड 3) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न विषयों के उम्मीदवारों के संबंध में अलग-अलग रिक्तियां हैं। झारखंड में धनबाद संस्थान में इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।
Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।
झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन संशोधित शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर भी लॉग ऑन कर सकते हैं। परीक्षाओं से पहले एक ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया सकेगा।
इंडियन इकॉनमिक सर्विस एग्जाम / सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 22 अक्टूबर को होनी है।
एनडीए / नौसेना अकादमी परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
अधिसूचना में आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा की तारीखें स्थिति के आधार पर बदल सकती हैं।
COVID-19 संकट को देखते हुए UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों को एक बार भी आगे बढ़ा दिया गया है। आयोग ने 4 अक्टूबर को सिविल सर्विसेज की प्रीलिमिनरी परीक्षा आयोजित कराने का ऐलान कर दिया है। ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। आयोग प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख की घोषणा आज कर सकता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), आज एक समीक्षा बैठक के बाद स्थगित की गई UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर सकता है।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अलग अलग स्ट्रीम में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं तथा तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई से शुरू हो चुके हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है जबकि अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।
MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्यता धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।
उत्तराखण्ड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।
अप्लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।
दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10 एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04 कुल 14 पद