सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देशभर के कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम उन तमाम विभागों और पदों की डिटेल बता रहे हैं जहां वैकेंसी निकली हुई हैं। इसके अलावा कुल रिक्तियों की संख्या, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन करने का तरीका, भर्ती प्रक्रिया और सैलरी तक की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने आयुष चिकित्सा अधिकारी और आयुष चिकित्सकों के कुल 3270 पदों पर, राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC Recruitment 2020) जोधपुर ने कुल 1760 रिक्तियों के लिए और आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

14:04 (IST)05 Oct 2020
MIDHANI भर्ती 2020 चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन योग्यता (ITI - NCVT में प्राप्त अंकों का प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा. अंतिम चयन प्रमाणपत्र (आयु, योग्यता, श्रेणी, आधार) सत्यापन और चिकित्सा फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

13:25 (IST)05 Oct 2020
MIDHANI अप्रेंटिस भर्ती 2020 से भरे जाने हैं इतने पद

फिटर - 50 पद

इलेक्ट्रॉनिक - 48 पद

माशीनिस्ट - 20 पद

टर्नर - 20 पद

वेल्डर - 20 पद

13:18 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates:158 पदों पर होनी है भर्ती

आईटीआई अप्रेंटिस की कुल 158 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से 50 रिक्तियां फिटर के लिए हैं, 48 इलेक्ट्रीशियन के लिए हैं, 20 मैकिनिस्ट के लिए, 20 टर्नर के लिए और 20 वेल्डर के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2020 तक नवीनतम इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण चेक कर लें।

12:47 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: MIDHANI भर्ती 2020

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने ITI ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक और योग्य आईटीआई पास आउट) उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:12 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इग्नू रजिस्ट्रार भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

IGNOU Registrar Recruitment 2020: इग्नू रजिस्ट्रार भर्ती 2020 आवेदन शुल्क - अनारक्षित श्रेणी के लिए 500 रुपए (गैर-वापसी योग्य)। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

11:32 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

IGNOU Registrar Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर से 3 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं। इसे सहायक रजिस्ट्रार, भर्ती प्रकोष्ठ, प्रशासन प्रभाग, कक्ष संख्या -14 ब्लॉक नंबर 7, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली 110068 पते पर 3 दिसंबर 2020 से पहले जमा कर सकते हैं।

10:58 (IST)05 Oct 2020
arkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

SIGNOU Registrar Recruitment 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद के लिए कम से कम 55% अंकों या समकक्ष के साथ मास्टर डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इग्नू रजिस्ट्रार भर्ती 2020 आयु सीमा - 57 वर्ष तक है।

10:15 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

IGNOU Registrar Recruitment 2020:ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू: 3 अक्टूबर 2020,ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 3 नवंबर 2020ऑफलाइन आवेदन पत्र की कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 3 दिसंबर 2020

09:46 (IST)05 Oct 2020
IGNOU Recruitment 2020: रजिस्ट्रार के पद के लिए भर्ती, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU Registrar Recruitment 2020) ने पे मैट्रिक्स (1,44,200- 2,18,200) स्तर 14 के तहत रजिस्ट्रार के पद के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

09:16 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

MPPEB Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच किए जा सकेंगे। हालांकि उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन करने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तय की गई है।

08:45 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

MPPEB Recruitment 2020: सामान्य / अन्य राज्य: 560 / -एससी / एसटी / ओबीसी: 310 / -परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद के माध्यम से KIOSK या पे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही करें

08:19 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: Group 5 रिक्तियों का विवरण

MPPEB Recruitment 2020: स्टाफ नर्स-525स्टाफ नर्स पुरुष - 222ईसीजी तकनीशियन - 05रेडियोग्राफी तकनीशियन - 233लैब अटेंडेंट- 155रेडियो थेरेपी तकनीशियन- 48प्रयोगशाला तकनीशियन- 347O.T. तकनीशियन- 20तकनीकी सहायक- 38तकनीशियन सहायक- 42व्यावसायिक चिकित्सक- 06ऑर्थो तकनीशियन- 01O.T. सहायक- 01O.T. परिचारक- 16रिसेप्शनिस्ट- 04डायलिसिस तकनीशियन - 04 ई असिस्टेंट - 67स्पीच थेरेपिस्ट - 06फिजियोथेरेपिस्ट - 06ड्रेसर - 03ड्रेसर II - 47 और अन्य

07:08 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

MPPEB Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2020परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2020आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2020परीक्षा तिथि: 16-27 दिसंबर 2020

06:43 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कैटेगरी वाइज खाली पद, लिखित परीक्षा के बाद मिलेगी नौकरी

MPPEB Recruitment 2020: MPPEB के ग्रुप 5 के विभिन्न पदों में जनरल कैटेगरी के 789 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 515, अनुसूचित जनजाति की 501, अनुसूचित जाति की 215 और EWS कैटेगरी की 130 वैकेंसी शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

06:27 (IST)05 Oct 2020
MPPEB Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर कुल 2150 वैकेंसी

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें स्टाफ नर्स, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, ओ.टी. तकनीशियन, एएनएम, लैब अटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। ग्रुप 5 के कुल 2150 पद भरे जाने हैं।

22:46 (IST)04 Oct 2020
aps-csb.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन, ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से होगी भर्ती

AWES Teacher Recruitment 2020: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, APS शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए, आज से यानी 01 अक्टूबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 है। उम्मीदवार पंजीकरण पोर्टल aps-csb.in पर जाकर स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट' के माध्यम से की जाएगी।

22:01 (IST)04 Oct 2020
AWES Teacher Recruitment 2020: TGT, PGT और PRT शिक्षक भर्ती के लिए करें आवेदन

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (Army Welfare Education Society (AWES)) ने प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्याम से लगभग 8000 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती `ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 'के माध्यम से की जाएगी।

21:39 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

GRSE Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी व्यक्तियों को जीआरएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.grse या https://jobapply.in/grse2020 पर के 'कैरियर अनुभाग' के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। 

20:56 (IST)04 Oct 2020
GRSE Ltd. पर्यवेक्षक और डिज़ाइन पर्यवेक्षक रिक्ति विवरण

GRSE Recruitment 2020: पर्यवेक्षक (एस -1 ग्रेड): 24 पद इनमें -
व्यवस्थापक और एचआर: 03 पद
वित्त: 01 पद
फार्मेसी: 04 पद
सुरक्षा: 03 पद
नौसेना वास्तुकला: 01 पद
मैकेनिकल: 05 पद
इलेक्ट्रिकल: 03 पोस्ट
सिविल: 03 पद
कंप्यूटर साइंस / आईटी: 01 पद

डिज़ाइन सुपरवाइज़र (S-1 ग्रेड): 12 पोस्ट में-
मैकेनिकल: 04 पद
इलेक्ट्रिकल: 03 पोस्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 पोस्ट
सिविल: 04 पद

20:31 (IST)04 Oct 2020
GRSE Recruitment 2020: पर्यवेक्षक और डिजाइन पर्यवेक्षक पदों के लिए करें आवेदन

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने पर्यवेक्षक और डिजाइन पर्यवेक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

20:04 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: आयु सीमा

SAIL Recruitment 2020:  35 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा में छूट ओबीसी के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष)

19:31 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्स ट्रेनी - ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से सेल नर्सिंग यूनिट या बी.एससी नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. नर्सिंग परिषद द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र.मेडिकल लैब-टेक्निशियन ट्रेनी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा(डीएमएलटी)।

18:52 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: पद के हिसाब से जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए- रु. 9000 प्रति माह, मेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - रु. 8000 प्रति माह, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - रु. 9000 प्रति माह, एनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - रु. 7000 प्रति माह, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - रु. 11000 प्रति माह

18:13 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए - 55 सीटेंमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - 10 सीटेंएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - 4 सीटेंएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - 6 सीटेंहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - 1 सीटें 

17:27 (IST)04 Oct 2020
SAIL Recruitment 2020: 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 1 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम लिए 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 09 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 03 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.।

17:03 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: opsc.gov.in पर इस जानकारी के साथ करें आवेदन

Odisha PSC Recruitment 2020: अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

16:31 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:02 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs LIVE Updates: कैटेगरी वाइस खाली पदों की संख्या

Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105

SEBC 24

SC 34

ST 47

कुल 210

15:13 (IST)04 Oct 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

14:29 (IST)04 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

14:01 (IST)04 Oct 2020
UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकलीं नौकरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

13:34 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है।

13:10 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में या एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष योग्यता और नेटवर्क प्रमाणपत्र धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 22 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

12:38 (IST)04 Oct 2020
Bombay High Court Recruitment 2020: पदों का विवरण और पे स्‍केल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिस्‍टम ऑफिसर के 80 तथा सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के कुल 31 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा, उन्‍हें क्रमश: 40,000/- रुपए तथा 46,000/- रुपए मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

12:12 (IST)04 Oct 2020
Bombay High Court Recruitment 2020: सिस्‍टम ऑफिसर के पदों पर भर्ती

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सिस्‍टम ऑफिसर और सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य हैं तथा अन्‍य योग्‍यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसकी मदद से उम्‍मीदवार 08 अगस्‍त तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

11:46 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

11:23 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

10:55 (IST)04 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

10:26 (IST)04 Oct 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए जल्‍द करें आवेदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

09:57 (IST)04 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।