देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप किन किन विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

दिल्ली के उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गए हैं। और 21 जनवरी रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर हेड कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 649 पद भरे जाने हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in और iprc.gov.in पर ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 220 रिक्‍त पद भरे जाने हैं।

Live Blog

20:02 (IST)30 Dec 2019
WBHRB Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जानकारी

कुल 853 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसमें अलग अलग स्‍ट्रीम शामिल हैं। 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यताओं की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है।

19:26 (IST)30 Dec 2019
WBHRB Recruitment 2020: मेडिकल टेक्‍नोलॉजिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

पश्चिम बंगाल हेल्‍थ डिपार्टमेंट में मेडिकल टेक्‍नोलॉजिस्‍ट के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 863 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। सभी जरूरी जानकारियों के साथ, इच्‍छुक उम्‍मीदवार 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

18:36 (IST)30 Dec 2019
SDSC-SHAR Recruitment 2020: ये हैं जरूरी जानकारी

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 28 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट shar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2020 है।

17:49 (IST)30 Dec 2019
SDSC-SHAR Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। साइंटिस्‍ट/इंजीनियर पदों के लिए उम्‍मीदवारों के पास बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए जबकि मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए उम्‍मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। आयुसीमा न्‍यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष है। Medical Officer SD पदों के लिए कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है। विस्‍तारपूवर्क जानकारी के लिए उम्‍मीदवार विज्ञप्ति देखें।

17:08 (IST)30 Dec 2019
SDSC-SHAR Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

केमिकल इंजीनियरिंग 10
इं‍डस्ट्रियल इंजीनियरिंग 02
पावर सिस्टम 03
इंडस्ट्रियल सेफ्टी 01
मशीन डिजाइन / इंजीनियरिंग डिजाइन 02
स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग 01
  कुल 19

16:39 (IST)30 Dec 2019
SDSC-SHAR Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट/इंजीनियर के पदों पर हैं मौके

सतीश धवन स्‍पेस सेंटर में साइंटिस्‍ट/इंजीनियर तथा मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 21 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 17 जनवरी से पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

15:54 (IST)30 Dec 2019
HCL Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 100 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास 10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।

15:24 (IST)30 Dec 2019
HCL Recruitment 2020: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर होनी है भर्ती

हिंदुस्‍तान कॉपर लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्‍त 100 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्‍ध हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 20 जनवरी से पहले ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

14:57 (IST)30 Dec 2019
असम पुलिस भर्ती 2020: कांस्‍टेबल के पदों पर होनी है भर्ती 

असम पुलिस में कांस्‍टेबल 6662 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। इसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसमें सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार assampolice.gov.in पर विजिट कर विज्ञप्ति देखें और 06 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करें।

14:23 (IST)30 Dec 2019
असम पुलिस भर्ती 2020: आवेदन के लिए निर्धारित शर्तें

कांस्‍टेबल आर्म्‍ड तथा अनआर्म्‍ड के कुल 6662 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। शैक्षणिक योग्‍यता दोनो पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी है।

13:59 (IST)30 Dec 2019
IIT कानपुर में हैं रिसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के पद हैं रिक्‍त

IIT कानपुर में रीसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

13:40 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: जयपुर मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Jaipur Metro Rail Corporation, JMRC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर SC / TO, जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है।

13:21 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथियां, यहां से करें अप्लाई

जयपुर, राजस्थान मेट्रो रेल में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जेएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट https://transport.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। यहां कुल 39 पद खाली हैं।आवेदन शुरू: 23/12/2019ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/01/2020अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 23/01/2020

13:08 (IST)30 Dec 2019
Punjab & Haryana High Court Recruitment 2020: ये है जरूरी जानकारी

स्‍टेनो टाइपिस्‍ट के 20 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में दक्षता होनी भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रु है। आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

12:01 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: रिजर्व कैटेगरी में मिलेगी छूट

उम्मीदवारों को 2 फरवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो परीक्षा पास करेंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के बाद कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत की छूट है।

11:37 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इंडियन ऑयल में नौकरी के लिए करें आवेदन

इंडियन ऑयल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iocl.com, iocrefrecruit.in पर जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 37 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हुई और 17 जनवरी, 2020 को इसका समापन होगा।

11:17 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

कैटेगरी स्टाइपेंडियरी ट्रेनी – ऑपरेटर – 70
कैटेगरी स्टाइपेंडियरी ट्रेनी – मेंटेनर – 105
ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर-कम-फोरमैन – A – 10

10:54 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इतनी मिलेगी सैलरी

सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को 21,700 रुपये प्रति माह के वेतन पर रखा जाएगा। प्रशिक्षुओं के लिए, पहले साल के उम्मीदवारों को 10,500 रुपये का वेतन मिलेगा और दूसरे साल के लिए यह 12,500 रुपये होगा। दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही उन्हें हर महीने 21,700 रुपये मिलेंगे।

10:38 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: आवेदन करने के लिए चाहिए इतने नंबर

ट्रेनी ऑपरेटर पद के लिए आवेदक अंग्रेजी के साथ साथ साइंस और मैथ्स में कम से कम 50 फीसदी नंबर के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारी वाहन चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है। मैनेट्रेनर ट्रेनी कैटेगरी के लिए आवेदन करने वालों के पास आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

10:12 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: npcilcareers.co.in पर जाकर करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। चयन प्रक्रिया का विवरण 31 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

09:34 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: NPCIL में नौकरी के लिए करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कुल 185 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी और 21 जनवरी को शाम 4 बजे तक चलेगी।

09:13 (IST)30 Dec 2019
Kerela PSC Recruitment 2019: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हैं मौके

केरल लोक सेवा आयोग में सुपरवाइज़र, असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा अन्‍य पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

08:54 (IST)30 Dec 2019
Kerela PSC Recruitment 2019: यहां से करें अप्लाई, अंतिम तिथि 15 जनवरी

शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

08:31 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: जयपुर मेट्रो में हैं इंजीनियर समेत कई पदों पर मौके

जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर, स्‍टेशन कंट्रोलर तथा कस्‍टमर रिलेशंस असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती अभियान से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिकारिक वेबसाइट jmrcrecruitment.in में मिल जाएंगी।

08:11 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: ये है जारी पदों की डिटेल्स

स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर (SC / TO) - 04 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 04 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 03 पदजूनियर इंजीनियर (सिविल) - 04 पदकस्‍टमर रिलेशंस असिस्‍टेंट (CRA) - 06 पदअनुरक्षक (इलेक्ट्रीशियन) - 08 पदमेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 09 पदमेंटेनर (फिटर) - 01 पद, कुल 39

07:46 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। मेंटेनर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है तथा आयुसीमा 18 से 41 वर्ष निर्धारित है। इसके अतिरिक्‍त सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट की डिग्री होनी आवश्‍यक है तथा आयुसीमा 21 से 41 वर्ष निर्धारित है।

07:25 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: ये है निर्धारित आवेदन शुल्‍क

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है, OBC/MBC/EWS उम्‍मीदवारों के लिए 400/- रुपए तथा SC/ST/PWD उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्‍यम से जमा कर सकते हैं।

07:23 (IST)30 Dec 2019
JMRC Recruitment 2019: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 23 दिसंबर 2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जनवरी 2020आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 23 जनवरी 2020

07:04 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 30 को एक्टिव हो जाएगा लिंक

आवेदन करने के लिए लिंक 30 दिसंबर को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही एक्टिव किया जाएगा। ग्रेड-बी में कानूनी अधिकारी (Legal Officer in Grade-B) के लिए आयु सीमा 21-32 साल है। इसके अलावा 2 साल के एडवोकेट अनुभव के साथ सभी सेमेस्टर / साल में 50 फीसदी नंबरों के साथ लॉ एलएलबी में बैचलर डिग्री।

06:50 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2019 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 तक है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/ACSGE2712201960577544CA0E4EF4BD451817394895CE.PDF या आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3811 पर विजिट कर सकते हैं।

06:40 (IST)30 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: रिजर्व बैंक में निकलीं नौकरी

आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें 1 लीगल ऑफिसर, 2 टेक्निकल मैनेजर, 8 असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा), 5 असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकोल और सिक्यॉरिटी), 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं।

22:32 (IST)29 Dec 2019
UPPSC भर्ती 2020: भरे जाने हैं ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्‍त पद

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।

22:03 (IST)29 Dec 2019
BOM Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में जनर्लिस्‍ट ऑफिसर स्‍केल II – 200 पद
जनर्लिस्‍ट ऑफिसर स्‍केल III – 300 पद और
स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर – 50 पद

21:34 (IST)29 Dec 2019
Bank of Maharastra Recruitment 2020: जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि 31 दिसंबर

आवेदन शुल्‍क सभी पदों पर आवेदन के लिए एक समान है। सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1180/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 118/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 11 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं तथा bankofmaharashtra.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

21:04 (IST)29 Dec 2019
Bank of Maharastra Recruitment 2020: जनर्लिस्‍ट ऑफिसर और स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में जनर्लिस्‍ट ऑफिसर और स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जनर्लिस्‍ट ऑफिसर के स्‍केल II और स्‍केल III के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती के लिए भी अलग विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्‍मीदवार विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट कर सकते हैं।

20:37 (IST)29 Dec 2019
UPPCL AE Recruitment 2019 Result: कुल 301 पदों पर होनी है भर्ती, देखें किस पद पर कितनी-कितनी रिक्तियां

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) में सहायक अभियंता (Assistant Engineer, AE) के विभिन्न पदों पर कुल 301 वैकेंसी थी, जिनमें इलेक्ट्रिकल की 271, कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science, CS) की 22, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार की 05 और सिविल की 03 रिक्तियां शामिल हैं।

20:00 (IST)29 Dec 2019
UPPCL AE Recruitment 2019 Result: भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा दी थी, वे अब यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/201912281659442552RESULT-WEB_281219.pdf पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

19:41 (IST)29 Dec 2019
इसरो में नौकरी: यहां पढ़ें भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्‍मीदवारों के पास एनटीसीवी के साथ एनसीवीआर से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट तथा कक्षा 10 या समकक्ष स्तर की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 4 जनवरी, 2020 तक की जाएगी। एससी / एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में अधिकतम पांच वर्ष और ओबीसी उम्‍मीदवारों को तीन वर्ष तक की छूट दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को उनके ट्रेड के आधार पर प्रति माह 8050 रुपये या 7700 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।

19:03 (IST)29 Dec 2019
इसरो में नौकरी: 4 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा इंटरव्‍यू

ग्रेजुएट और टेकनीशियन अपरेंटिस भर्ती के लिए साक्षात्कार पहले ही आयोजित किया जा चुका है जबकि ट्रेड अपरेंटिस के लिए साक्षात्कार 4 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 1:30 बजे से होगी।

18:29 (IST)29 Dec 2019
इसरो में वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगी भर्ती, कुल 220 रिक्‍त पद

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in और iprc.gov.in पर ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 220 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसके आधार पर उन्हें नौकरी के लिए चुना जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाएगा।