सरकारी नौकरी की तलाश है तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप केंद्र और राज्य सरकारों के किन किन विभागों में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई बार नौकरी के बारे में आपको तब पता चलता है जब उसकी आखिरी तारीख निकल जाती है। अगर आप यहां से लगातार अपडेट रहेंगे तो आपको देशभर के लगभग सभी विभागों और राज्यों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी लगातार मिलती रहेगी। संबंधित विभागों द्वारा नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में भी अगर कोई अपडेट होगा तो इसकी जानकारी आपको यहां तुरंत मिल जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कंप्यूटर सहायक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार Bihar Technical Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 18 नवंबर 2019 तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी की है। यहां हेड कांस्टेबल जीडी के 300 पद खाली हैं।
आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। ऑनलाइन भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2019 (शाम 5 बजे) है।
एग्जाम में मल्टिपल चॉइस के सवाल आएंगे। एक बार लिखित परीक्षा में पास होने के बाद, कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदक की जन्म तिथि 1 अक्टूबर, 1985 और 30 सितंबर, 2003 के बीच होनी चाहिए। आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 220 पदों पर भर्ती होनी है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2019 है। कैंडिडेट्स को 3 घंटे का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा।
भारतीय सेना में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए महिला आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। कैंडिडेट्स joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर, 2019 है। परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन अप्रैल, 2020 में हो सकती है।
केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अगर इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर, 2019 है।
फीस की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स मेल को 500 रुपए और फीमेल को 250 रुपए देने होंगे। EWS/BC/MBC कैंडिडेट्स मेल को 500 रुपए और फीमेल को 250 रुपए देने होंगे। SC/ST बिहार के मेल कैंडिडेट्स को 250 रुपए और फीमेल को 250 रुपए देने होंगे। वहीं मेल/फीमेल दिव्यांग कैंडिडेट्स को भी 250 रुपए की फीस देनी होगी।
इसमें सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स को 30,000 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार इन पदों पर 21 नवंबर, 2019 शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन आवेदन के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 21 नवंबर, 2019 शाम 6 बजे तक ही है।
आयुसीमा की बात करें तो जनरल/EWS मेल के लिए 37 साल, बैकवर्ड/OBC (मेल/फीमेल) के लिए 40 साल, रिजर्व्ड/EWS (फीमेल) के लिए 40 साल और SC/ST के लिए 42 साल है। वहीं इसके लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 साल रखी गई है।
फार्मासिस्ट के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। यह बिहार फार्मेसी काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। इसके अलावा बी फार्मा और एम फार्मा वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने आधिकारिक वेबसाइट, Statehealthsocietybihar.org पर फार्मासिस्ट के 1,311 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स 21 नवंबर 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
फाइनेंस और टेक्निकल स्ट्रीम में मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य तथा ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए। आवेदन शुरू होने की तिथि 17 नवंबर है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है। ऑनलाइन एग्जाम 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट tiic.org/index.htm पर मौजूद है।
VMMC, नई दिल्ली ने 178 जूनियर रेजिडेंट वैकेंसी 2019 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जो सफदरजंग हॉस्पिटल में नौकरी करना चाहते हैं और एमबीबीएस पास हैं, वे नई दिल्ली जूनियर रेजिडेंट वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2019 है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 24 नवंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने और री-ऑपन भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं- https://pariksha.nic.in/(S(jl1revoljafgzl0bbmp05igb))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw== आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2019 तक है।
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 200 / -एससी / एसटी / पीएच: 50 / -सभी श्रेणी महिला: 50 / - (बिहार अधिवास) उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के मुताबिक ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) में कुल पदों की संख्या 9299 है, आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं की जरूरत होगी-स्टाफ नर्स: बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ जीएनएम परीक्षा पास होनी चाहिए।ट्यूटर: M.Sc / B.Sc नर्सिंग / डिप्लोमा इन नर्सिंग में 2 साल का वर्क एक्सपीरिंयस होना चाहिए।
बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) में कुल पदों की संख्या 9299 है, जिसमें स्टाफ नर्स के पदों की संख्या 9130 है जबकि ट्यूटर पदों की संख्या 169 शामिल है। कैटेगरी वाइज पदों की संख्या का विवरण कुछ इस प्रकार है-
स्टाफ नर्स:
Gen- 2498, EWS- 625, SC- 2036, ST- 96, OBC- 2380, BC- 1069, BC Female- 426, Total- 9130
ट्यूटर:
Gen- 66, EWS- 16, SC- 29, ST- 01, OBC- 31, BC- 20, BC Female- 06, Total- 169
बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Bihar Technical Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 18 नवंबर 2019 तक का समय है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ के 14 और लोअर डिवीज़नल क्लर्क के 01 पद पर भर्ती की जानी है। एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास, जबकि एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। इसके लिए 25 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
मैनेजर के 07, डिप्टी मैनेजर के 03 तथा मैनेजमेंट ट्रेनी के 05 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए CA/ICWA डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। निर्धारित अधिकतम आयुसीमा क्रमश: 35 वर्ष, 30 वर्ष तथा 27 वर्ष है। आवेदन शुल्क सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 800 रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट npcc.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है।
नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन में मैनेजमेंट ट्रेनी तथा मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिनकी मदद से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट http://www.npcc.gov.in पर विज्ञप्ति मौजूद है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 153 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
कैंडिडेट्स 1 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केटेगरी 1: 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स के लेवल 4 या लेवल 5
केटेगरी 2: 7 वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स के लेवल 2 या लेवल 3
इन पोस्टों के लिए केवल स्काउट्स एंड गाइड्स योग्यता वाले कैंडिडेट्स ही अप्लाई करें। जिन कैंडिडेट्स के पास स्काउट्स और गाइड्स योग्यता नहीं है, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार पे लेवल -2 या पे लेवल -1 (7 वें सीपीसी) या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने कल्चरल कोटा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स 1 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline मैकेनिकल - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline इंस्ट्रूमेंटेशन - इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन ऑन & इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
अप्रेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) Discipline - 3 वर्ष का बीएससी- (फिजिक्स,मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री /इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)।
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) Discipline - मैट्रिक के साथ 2 (दो) वर्षों का आईटीआई कोर्स।
टेक्निशियन अप्रेंटिस (बॉयलर) Discipline - 3 वर्ष का बीएससी-(फिजिक्स,मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री /इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)।
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - केमिकल इंजीनियरिंग / रिफाइनरी & पेट्रो-केमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा।
ट्रेड अप्रेंटिस / अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) Discipline- केमिकल
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस (बॉयलर) Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - केमिकल.
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - मैकेनिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इलेक्ट्रिकल
टेक्निशियन अप्रेंटिस Discipline - इंस्ट्रूमेंटेशन.
ट्रेड अप्रेंटिस सेक्रेटेरियल असिस्टेंट.
ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट.
ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस)
ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रिफाइनरी डिवीजन के ऑपरेटिंग लोकेशन जैसे -गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप में ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। 29 नवंबर 2019 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
• ड्रग इंस्पेक्टर: क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ Candidates के पास फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंसेज या मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए.
• प्रमुख, ललित कला में असिस्टेंट प्रोफेसर: Candidates के पास ललित कला की उपयुक्त शाखा में स्नातक या परास्नातक डिग्री होनी चाहिए या प्रथम श्रेणी या समकक्ष होना चाहिए.
एग्रीकल्चर ऑफिसर: उम्मीदवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एक कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / बागवानी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर: कैंडिडेट्स के पास कृषि / बागवानी या समकक्ष में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
डिप्टी टाउन प्लानर: कैंडिडेट्स के पास क्षेत्रीय / टाउन प्लानिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर - 1 पद
जूनियर कंसल्टेंट्स:
फिजिशियन: 2 पद
आर्थोपेडिक सर्जन: 1 पद
कृषि निदेशालय
एग्रीकल्चर ऑफिसर: 2 पद
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर: 15 पद
• डिप्टी टाउन प्लानर: 1 पोस्ट
• ड्रग इंस्पेक्टर: 4 पद
• प्रिंसिपल: 1 पद
• ललित कला में असिस्टेंट प्रोफेसर: 4 पद
गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, जूनियर कंसल्टेंट और अन्य पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स 22 नवंबर 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स 27 नवंबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आगे के लिए अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर: 77 पद
डिसिप्लिन:
बॉटनी - 1 पद
केमिस्ट्री - 4 पद
कॉमर्स - 22 पद
कंप्यूटर साइंस - 2 पद
इकोनॉमिक्स - 4 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स - 5 पद
एनवायरनमेंटल साइंस - 2 पद
इंग्लिश - 6 पद
हिंदी - 6 पद
हिस्ट्री - 4 पद
मैथमेटिक्स - 3 पद
फिजिक्स - 4 पद
पॉलिटिकल साइंस - 11 पद
जूलॉजी - 3 पद
श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 नवंबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 + 3 पैटर्न के तहत स्नातक के साथ, 18 साल का एक्सपीरियंस, जिसमें से कम से कम 06 साल किसी एयरलाइन या एयरपोर्ट के साथ Pax एवं कार्गो हैंडलिंग सिस्टम में मैनेजरियल या सुपरवाइजरी कैपेसिटी में होना चाहिए या किसी भी एयरपोर्ट पर BCAS द्वारा एप्रूव्ड ग्राउंड हैंडलर के रूप में अपॉइंटेड होने के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 + 2 + 3 पैटर्न के तहत ग्रेजुएट के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। आईएटीए-यूएफटीए या IATA-FIATAA या आईएटीए-डीजीआर या आईएटीए-सीएआरजीओ में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को, या जिनके पास एयरलाइन में प्रासंगिक अनुभव होगा ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।