सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए सभी सरकारी नौकरियों के अपडेट्स हम लेकर आए हैं एक ही जगह। यहां हम आपको बताते चलेंगे कि किन सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं तथा आवेदन करने की निर्धारित शर्तें क्‍या हैं। कितनी शिक्षा या कितनी आयुसीमा आवेदन के लिए निर्धारित है यह सभी जानकारियां भी उम्‍मीदवारों को यहीं देते रहेंगे। सभी जानकारियों की मदद से उम्‍मीदवार यह तय कर पाते हैं कि किन नौकरियों के लिए वह आवेदन कर सकते हैं तथा किनके लिए नहीं।

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (PSCWB) ने असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन देहरादून ने ग्रुप डी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। साउदर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इनके अतिरिक्‍त भी ढ़ेरों सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं जिनकी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

10:09 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा में ऑनलाइन जारी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही मान्‍य होगा।

09:48 (IST)20 Dec 2019
राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग में जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होनें जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

09:30 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: ऐसा हुआ तो रद्द हो सकती है उम्मीदवारी

डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है। उम्‍मीदवार अपने जरूरी दस्‍तावेजों के ओरिजिनल तथा फोटोकॉपी के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें। डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के समय यदि उम्‍मीदवार अपने संबंधित दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नहीं कर पाए तो उनकी उम्‍मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।

09:07 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: ये हैं एग्जाम की तारीख

D-22 से D-26 के कैंडिडेट्स शारिरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तथा एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्ट करें। परीक्षाएं इन तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। D-22 : 21 दिसंबर, D-23 : 22 दिसंबर, D-24 : 26 दिसंबर, D-25 : 27 दिसंबर, D-26 : 28 दिसंबर।

08:49 (IST)20 Dec 2019
uppbpb.gov.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल फोर्थ कैटेगरी D-22 से D-26 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्‍मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जल्‍द डाउनलोड करें।

08:29 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: UPPRPB ने जारी किए एडमिट कार्ड

उत्‍तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) लखनउू ने उत्‍तर प्रदेश रिज़र्व पुलिस एवं रिज़र्व प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्‍टेबल भर्ती के लिए डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन तथा शारिरिक मानक परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

08:00 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर के मैकेनिक डीजल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा और वेल्डर पदों को भरने के लिए आयोजित होगी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

07:45 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: राजस्थान में जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) जयपुर ने गुरुवार (19 दिसंबर 2019) को जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 2019-20 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीवारों ने RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों की भर्ती (advt। नंबर 06/2016) के लिए अप्लाई किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने पद के हिसाब से एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।

07:32 (IST)20 Dec 2019
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019 जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चरण-1: यूपीएसएसएससीकी आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाएं। चरण-2: होम पेज पर ही, ‘Download your Written Exam Admit Card for the Post of Junior Assistant Under the Advt.-04-Exam/2019’ का लिंक मिल जाएगा। चरण-3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। चरण-4: परीक्षार्थि यहां अपना 11 डिजिट वाला रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और Type Verification Code दर्ज करें। चरण-5: अब आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट कॉपी लेकर अपने पास रख लें।

07:08 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: 1186 पदों पर होनी है भर्ती

UPSSSC जूनियर सहायक के पद पर कुल 1186 रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए 24 दिसंबर 2019 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों को 24 अंकों के स्टेनो स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

06:54 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: देखें एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में 130 प्रश्न होंगे, जिसमें हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता (60 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता (30 प्रश्न) और सामान्य ज्ञान (40 प्रश्न)। परीक्षा कुल 65 अंकों की होगी, जिसमें 30 अंक हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता को, 15 अंक सामान्य ज्ञान और 20 अंक सामान्य ज्ञान के होंगे। एग्जाम में एक चौथाई अंक निगेटिव मार्किंग का काटा जाएगा।

06:43 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: 24 दिसंबर को होना है एग्जाम

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। जूनियर असिस्टेंट पद की भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।

06:29 (IST)20 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 Today LIVE Updates: यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) ने गुरुवार (19 दिसंबर 2019) को जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे अब यूपीएसएसएससीकी आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

06:16 (IST)20 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 309 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। 21 से 40 वर्ष के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए 125/- रु, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 65/- रु तथा PH उम्‍मीदवारों के लिए 25/- रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।

22:27 (IST)19 Dec 2019
RBI Officer Grade B Phase 2 Result 2019: 13 जनवरी 2020 से शुरू होंगे इंटरव्यू

सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू मुंबई में होगा। इंटरव्यू 13 जनवरी 2020 से शुरू होगा और मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में समाप्त होगा। साक्षात्कार कॉल लेटर (न्यू रोल नंबरों के साथ) साक्षात्कार की तारीख, समय और स्थान को इंगित करते हुए अलग से शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, जो उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर चरणों में (नियत समय में) मिलेगी।

22:16 (IST)19 Dec 2019
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: लिखित परीक्षा के बाद होगा स्टेनो स्किल टेस्ट

UPSSSC जूनियर सहायक के पद पर कुल 1186 रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए 24 दिसंबर 2019 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों को 24 अंकों के स्टेनो स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

21:40 (IST)19 Dec 2019
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: देखें एग्जाम पैटर्न: 

परीक्षा में 130 प्रश्न होंगे, जिसमें हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता (60 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता (30 प्रश्न) और सामान्य ज्ञान (40 प्रश्न)। परीक्षा कुल 65 अंकों की होगी, जिसमें 30 अंक हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता को, 15 अंक सामान्य ज्ञान और 20 अंक सामान्य ज्ञान के होंगे। एग्जाम में एक चौथाई अंक निगेटिव मार्किंग का काटा जाएगा।

20:58 (IST)19 Dec 2019
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: 24 दिसंबर 2019 को होगी जूनियर असिस्टेंट पद की भर्ती परीक्षा

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। जूनियर असिस्टेंट पद की भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।

20:26 (IST)19 Dec 2019
UPSSSC Junior Assistant Admit Card 2019: एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) ने गुरुवार (19 दिसंबर 2019) को जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे अब यूपीएसएसएससीकी आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर देखे के लिए यहां क्लिक करें-

19:46 (IST)19 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: uppsc.up.nic.in से करें आवेदन, अंतिम तिथि 13 जनवरी

ने ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है। आवेदन 13 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 निर्धारित है।

19:09 (IST)19 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: देखें कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 125/- रुपए है, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 65/- रुपए है तथा PH उम्‍मीदवारों के लिए 25/- रुपए है। उम्‍मीदवार अपना आवेदन शुल्‍क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा ई-चालान के माध्‍यम से जमा कर सकते हैं।

18:49 (IST)19 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01/07/2019 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा।

18:04 (IST)19 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: कुल 309 पदों पर वैकेंसी

शॉर्ट नोटिस में आयोग ने ग्रेड पे अथवा पे-स्‍केल की जानकारी नहीं दी है। अन्‍य सभी जानकारियां आप नोटिस में देख सकते हैं। हालांकि, आयोग जल्‍दी ही पूरी जानकारी के साथ नोटिफिकेशन जारी करेगा। ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 309 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है।

17:42 (IST)19 Dec 2019
UPPSC Recruitment 2020: ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दी है। वे सभी उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। अभी आयोग ने इस भर्ती के संबंध में शॉर्ट नोटिस जारी किया है, आवेदन करने का लिंक जल्‍द ही एक्टिव होने वाला है।

17:10 (IST)19 Dec 2019
विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर भर्ती 2019: 22 दिसंबर को होगा इंटरव्‍यू, यहां से करें अप्लाई

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 173 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है। उम्‍मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क भी नहीं देना है। विस्‍तृत जानकारी के साथ विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर मौजूद है। इंटरव्‍यू का आयोजन 22 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे किया जाना है।

16:41 (IST)19 Dec 2019
विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर भर्ती 2019: ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर होनी है भर्ती

विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

16:05 (IST)19 Dec 2019
HPPSC भर्ती 2020: जानें कितनी देनी होगी फीस, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के लिए 400/- रुपए, आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 100/- रुपए तथा हिमाचल प्रदेश के एक्‍स-सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर आवेदनल की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

15:31 (IST)19 Dec 2019
HPPSC भर्ती 2020: आवेदन के लिए चाहिए मास्‍टर्स की डिग्री

लेक्‍चरर के 396 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास न्‍यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्‍टर्स की डिग्री होनी चाहिए तथा आयु 18 से 45 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

15:11 (IST)19 Dec 2019
HPPSC भर्ती 2020: लेक्‍चरर के पदों पर की जानी है भर्ती

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में लेक्‍चरर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। बीएड डिग्री धारक पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति मौजूद है जिसे देखने के लिए उम्‍मीदवार hppsc.hp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

14:38 (IST)19 Dec 2019
East Coast Railway Recruitment 2020:  इस लिंक पर विजिट कर करें अप्‍लाई

ईस्ट कोस्ट रेलवे एप्लिकेशन 07 दिसंबर 2019 से शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 या उससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrceastcoastrailway.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

13:32 (IST)19 Dec 2019
East Coast Railway Recruitment 2020: ये हैं आवेदन करने की निर्धारित शर्तें

आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं और संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, वायरमेन और कारपेंटर के लिए - संबंधित ट्रेडों में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। इन पदों पर 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

13:12 (IST)19 Dec 2019
East Coast Railway Recruitment 2020: डिवीज़न के अनुसार ये है पदों का विवरण

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।

12:38 (IST)19 Dec 2019
East Coast Railway Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी है भर्ती

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।

11:39 (IST)19 Dec 2019
विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां

टेक्‍नीशियन अप्रेंटिस के रिक्‍त 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। इंटरव्‍यू का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाना है।

11:16 (IST)19 Dec 2019
विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर मौके

विक्रम साराभाई स्‍पेस सेंटर में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

10:49 (IST)19 Dec 2019
IIT Kanpur Recruitment 2019: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

रीसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर ग्रेड I के 03 तथा ग्रेड II के 04 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। सीनियर ऑफिसर के 1 पद भी भर्ती होनी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा अलग अलग निर्धारित है। सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 1 हजार रुपए है तथा आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

10:19 (IST)19 Dec 2019
IIT Kanpur Recruitment 2019: रीसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के पद हैं रिक्‍त

IIT कानपुर में रीसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

09:53 (IST)19 Dec 2019
High Court of Punjab & Haryana Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

स्‍टेनो टाइपिस्‍ट के 20 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा कम्‍प्‍यूटर ऑपरेशंस में दक्षता होनी भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रु है। आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

09:30 (IST)19 Dec 2019
High Court of Punjab & Haryana Recruitment 2020: स्‍टेनो टाइपिस्‍ट के पदों पर हैं मौके

पंजाब एवं हरियाणा उच्‍च न्यायालय में स्‍टेनो टाइपिस्‍ट के रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

09:00 (IST)19 Dec 2019
Kerela PSC Recruitment 2019: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारियां

कुल 486 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शर्तें अलग अलग निर्धारित हैं। शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।