सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और मांगी गई सभी पात्रताएं पूरी करते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम आपको सरकारी भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिसमें विभाग, कुल रिक्तियां, कहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, किस पोस्ट के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदन करने की अंतिम तिथि समेत सभी डिटेल्स शामिल है। आपको सरकारी भर्ती की पूरी जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को ध्यान से पढ़ना होगा। अपडेट्स के जरिए आप हाल ही में जारी होने वाले सरकारी भर्ती के रिजल्ट की सूचना भी देख सकते हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here

बता दें कि, इस वक्त यूपीएससी सीजीएस-1, कोस्ट गार्ड नाविक, बिहार पुलिस स्क्वाड कांस्टेबल, डीआरडीओ आईटीआर, एसएससी सीजीएल और राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग समेत कई विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हुई है। वहीं EPFO SSA मेन्स के एडमिट कार्ड 2019, UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2017 के टाइप टेस्ट के एडमिट कार्ड, RBI ग्रेड-बी फेस-1 के एडमिट कार्ड 2019 के अलावा कई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here

IRCTC: छठ पूजा पर टिकट कैंसिल कराने पर इतना पैसा काट रहा रेलवे, ये हैं ट्रेन टिकट से जुड़े नए नियम

Live Blog

07:35 (IST)02 Nov 2019
Indian Coast Guard Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए हैं मौके

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 10th एंट्री 2019 में भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास उम्‍मीदवार जो किसी भी कॉलेज-स्‍कूल से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हैं वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत मार्क्‍स मान्‍य हैं।

07:16 (IST)02 Nov 2019
Indian Coast Guard Recruitment 2019: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा। आवेदन 30 अक्‍टूबर से शुरू होकर 08 नवंबर तक जारी रहेंगे। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

06:57 (IST)02 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: भारत इलेक्‍ट्रानिक्‍स लिमिटेड में कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के पद खाली

भारत इलेक्‍ट्रानिक्‍स लिमिटेड में कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के रिक्‍त 19 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।

06:34 (IST)02 Nov 2019
उच्च न्‍यायालय में जिला जज की भर्ती, जल्द करें आवेदन

कर्नाटक उच्च न्‍यायालय में जिला जज के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 48 वर्ष निर्धारित है। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।

21:56 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri Result 2019 LIVE Updates: सहायक उर्दू अनुवादक के पदों पर हैं भर्ती के मौके

बिहार स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन में सहायक उर्दू अनुवादक के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 1294 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 18 से 37 वर्ष की आयु के 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

21:20 (IST)01 Nov 2019
ओडिशा लोक सेवा आयोग में इंजीनियर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 31 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिनपर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की आखिरी तारीख 08 नवंबर है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

20:40 (IST)01 Nov 2019
10वीं पास के लिए फॉयर ऑ‍परेटर के पदों पर निकली हैं नौकरियां

दिल्‍ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने फॉयर ऑपरेटर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 706 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर है।

20:11 (IST)01 Nov 2019
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइज़ेशन में मल्‍टी स्किल्‍ड वर्कर के पदों पर भर्ती

BRO (Board Roads Wings, Board Roads Organization) ने 540 मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) वेकेंसी 2019 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो आवेदक केंद्र सरकार की नौकरियों की तलाश कर रहे हैं, वे इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं। बीआरओ आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2019 है।

19:41 (IST)01 Nov 2019
DRDO Recruitment 2019: यहां है अप्रेंटिसशिप का मौका

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों drdo.gov.in तथा rac.gov.in पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 116 पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी और 20 नवंबर को समाप्त होगी।

19:07 (IST)01 Nov 2019
ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है। आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

18:41 (IST)01 Nov 2019
RRB JE CBT 2 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 1 नवंबर को जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आरआरबी जेई परीक्षा के लिए 24,92,554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर अपलोड किए गए पीडीएफ में अपने रोल नंबर देख सकते हैं।

18:24 (IST)01 Nov 2019
ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यहां हैं नौकरी के मौके

इंडियन स्‍कूल ऑफ माइन्‍स धनबाद में जूनियर असिस्‍टेंट तथा असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 85 पद रिक्‍त हैं जिनपर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवंबर है।

17:34 (IST)01 Nov 2019
स्‍टेट बैंक भर्ती में ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

कम्युनिटी लेवल साइकोलोजिस्ट- 300 पद, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर- 86 पद, मॉनिटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिसर- 61 पद, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट- 58 पद, आयुष एमओ- 46 पद, क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट- 32 पद, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर- 30 पद, डेंटल सर्जन- 19 पद, न्यूट्रिशनिस्ट / फीडिंग डेमोस्ट्रेटर- 6 पद, योगा स्पेशलिस्ट- 2 पद, आई डोनेशन काउंसलर- 1 पद

16:57 (IST)01 Nov 2019
स्‍टेट बैंक भर्ती की यहां देख पाएंगे आधिकारिक विज्ञप्ति

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।

16:20 (IST)01 Nov 2019
भारतीय स्‍टेट बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।

15:50 (IST)01 Nov 2019
ग्रामीण डाक सेवक के 2 हजार से अधिक पदों पर हैं भर्ती के मौके

आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के रिक्‍त 2707 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। मैथमेटिक्‍स अथवा अंग्रेजी में 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।

15:23 (IST)01 Nov 2019
NIFT भर्ती 2019: 29 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथि

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर इंजीनियर (JE), कंप्यूटर इंजीनियर और असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (एडीए) के पदों पर आवेदन करने के लिए एनआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nift.ac.in पर विजिट करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर या इससे पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

14:52 (IST)01 Nov 2019
NIFT भर्ती 2019: कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर समेत अन्‍य पदों पर भर्तियां, जानें पे स्‍केल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में कंप्यूटर इंजीनियर (13 रिक्तियां) और (असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर) एडीए (01 रिक्त) के पदों पर कुल 14 रिक्तियां हैं। सीई के पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल लेवल-07 और एडीए का पेय स्केल लेवल-10 के आधार पर तय किया जाएगा।

14:21 (IST)01 Nov 2019
NIFT भर्ती 2019: JE में सिविल और इलेक्ट्रिकल के इतने पद, जानें पेय स्केल और योग्यता

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर इंजीनियर के 16 पद खाली हैं, इनमें 06 पद सिविल के और 10 पद इलेक्ट्रिकल के शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को लेवल-6 के आधार पर पेय स्केल दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए सिलिल या इलेक्टिकल में डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव जरूरी है।

14:01 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: यहां कुल 900 रिक्तियां, 24 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग में वेटेरिनेरी ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 900 रिक्‍त पदों पर होनी है। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

13:40 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: स्‍टेनोग्राफर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस के महानिदेशक ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है । 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgaeroqa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी।

13:13 (IST)01 Nov 2019
OPSC Recruitment 2019: असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर के पद पर की जानी है भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 31 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिनपर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की आखिरी तारीख 08 नवंबर है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

12:50 (IST)01 Nov 2019
NFR Recruitment 2019: यूनिट के अनुसार पदों का पूरा विवरण

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway, NFR) ने एक्ट अपरेंटिस पदों पर कुल 2590 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये रिक्तियां अलग-अलग यूनिट्स पर की जाएगी, इनमें अलीपुरद्वार (APDJ) 437, रंगिया (RNY) 328, लुमडिंग (LMG) 1004, तिनसुकिया (TSK) 331, न्यू बोंगईगांव वर्कशॉप (NBQS) और EWS / BNGN 341, डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS) 149 - कुल 2590

12:16 (IST)01 Nov 2019
NFR Recruitment 2019: 10वीं पास करें अप्लाई, ये भी चाहिए...

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway, NFR) में एक्ट अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास होनी चाहिए।

11:55 (IST)01 Nov 2019
SBI Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।

11:30 (IST)01 Nov 2019
DSSSB भर्ती 2019: 10वीं पास के लिए निकली हैं नौकरियां

दिल्‍ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने फॉयर ऑपरेटर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 706 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर है।

11:09 (IST)01 Nov 2019
NIFT Recruitment 2019: ये है आवेदन की आखिरी तारीख

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर इंजीनियर (JE), कंप्यूटर इंजीनियर और असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (एडीए) के पदों पर आवेदन करने के लिए एनआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nift.ac.in पर विजिट करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर या इससे पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

10:40 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 160 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 15 से 24 वर्ष के 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए 188 रु है जबकि अन्‍य आरक्षित वर्गों के लिए 88 रु है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर है।

10:22 (IST)01 Nov 2019
इंडियन स्‍कूल ऑफ माइन्‍स धनबाद में ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए मौके

इंडियन स्‍कूल ऑफ माइन्‍स धनबाद में जूनियर असिस्‍टेंट तथा असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 85 पद रिक्‍त हैं जिनपर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 03 नवंबर है।

10:01 (IST)01 Nov 2019
Bihar Police Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

जनरल कैंडिडेट्स तथा होम गार्ड कैंडिडेट्स के 49-49 पद भरे जाएंगे। मान्यताप्राप्‍त शिक्षण संस्‍थान से किसी भी स्‍ट्रीम में 12वीं पास उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस उम्‍मीदवारों के लिए 450रु तथा अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 112रु है। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

09:42 (IST)01 Nov 2019
Bihar Police Recruitment 2020: होमगार्ड कांस्‍टेबल के पदों पर होगी भर्ती

बिहार पुलिस विभाग में होमगार्ड कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। पदों की संख्‍या, शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क आदि सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर csbc.bih.nic.in आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है।

09:20 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: RPSC भर्ती 2019: ये हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

वेटरेनरी ऑफिसरी के 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वेटरेनरी साइंस एंड एनिमल हस्‍बैंडरी में बैचलर डिग्री प्राप्‍त उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी तथा अन्‍य राज्‍यों के उम्‍मीदवारों के लिए 350रु, ओबीसी कैटेगरी के लिए 250रु तथा एससी/एसटी उम्‍मीदवारों के लिए 150रु निर्धारित है।

09:00 (IST)01 Nov 2019
RPSC भर्ती 2019: वेटेरिनेरी ऑफिसर के पदों पर कुल 900 नौकरी

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग में वेटेरिनेरी ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 900 रिक्‍त पदों पर होनी है। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

08:38 (IST)01 Nov 2019
DGAA Recruitment 2019: स्‍टेनोग्राफर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस के महानिदेशक ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है । 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgaeroqa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी।

08:15 (IST)01 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: EPFO SSA प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत ने सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित चरण I परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट epfindian.gov.in पर उपलब्ध है। 2189 पदों पर भर्ती के लिए 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। चरण II या मुख्य परीक्षा 14 नवंबर, 2019 को आयोजित की जानी है।

07:59 (IST)01 Nov 2019
HTET 2019 रजिस्‍ट्रेशन की डेट खत्म, 16- 17 नवंबर को होगी परीक्षा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2019 तक बढ़ा दी गई है, जिसे 21 अक्टूबर, 2019 को बंद होना तय था। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट - htetonline.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शनिवार, 16 नवंबर और रविवार, 17 नवंबर को आयोजित होने वाली है।

07:41 (IST)01 Nov 2019
Naval Ship Repair Yard Recruitment 2019: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

अप्रेंटिस के कुल 145 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिसके लिए 14 से 21 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। किसी भी उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है तथा आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 दिसंबर है।

07:15 (IST)01 Nov 2019
PGIMER Chandigarh Recruitment 2019: नर्सिंग ऑफिसर, डायटिशियन समेत अन्य पदों पर मौके

पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में नर्सिंग ऑफिसर, डायटिशियन तथा डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्‍त 84 पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक तथा योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। आवेदन की सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है।

07:00 (IST)01 Nov 2019
PGIMER Chandigarh Recruitment 2019: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

कुल 84 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसमें नर्सिंग ऑफिसर के 78, पब्लिक हेल्‍थ नर्सिंग ऑफिसर के 02, असिस्‍टेंट डायटिशियन के 03 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद पर भर्ती की जानी है। SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500रु तथा अन्‍य उम्‍मीदवारों के लिए 1000रु है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है।

06:43 (IST)01 Nov 2019
BEL Recruitment 2019: कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के पदों पर की जानी है भर्ती

भारत इलेक्‍ट्रानिक्‍स लिमिटेड में कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के रिक्‍त 19 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।