देश में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में नौकरी निकाल रखी हैं। इनमें आपकी पसंद की नौकरी भी होंगी जिनके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। इसी में हम आपकी कुछ हेल्प करने वाले हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किन किन सरकारी विभागों में आपके लिए नौकरी निकली हुई हैं। किस नौकरी के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है। किस नौकरी के लिए आवेदन करने की पात्रताएं क्या क्या हैं।
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले सबसे जरूरी है कि उसमें मांगी गईं पात्रताओं को आप पूरा करते हैं कि नहीं। अगर पूरा करते हैं तो ठीक है अगर नहीं करते हैं तो फिर वह नौकरी आपके किसी काम की नहीं है। अगर पात्रता पूरी नहीं होने पर भी आप आवेदन कर देंगे तो आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। देश में सेना से लेकर पुलिस, प्रशासन, शिक्षा स्वास्थ्य समेत कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।
Highlights
इनमें जीटी 312, बीसी 268, बीसीएम 35, अति पिछड़े वर्गों / डीएनसी 409, अनुसूचित जाति 153, एससीए 32, अनुसूचित जनजाति के 25 सीटें आरक्षित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड तमिलनाडु की आधिकारिक वेबसाइट https://mrbofficer.online-ap1.com/village/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 13 नवंबर 2019 या इससे पहले तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड तमिलनाडु (Medical Service Recruitment Board Tamil Nadu, MRBTN) ने ग्राम स्वास्थ्य नर्स (Village Health Nurse,VHN) और सहायक नर्स मिडवाइफ (Auxiliary Nurse Midwife, ANM) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 1,234 पद भरे जाने हैं।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर प्रोग्रामर तथा सिस्टम एनॉलिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 70 पद भर्ती अभियान में शामिल हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 20 नवंबर से पहले सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या सीएससी के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुक्ल जमा करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2019 है।
इसके अलावा राजस्थान की संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, ईबीसी, ओबीसी और दूसरे राज्य के आवेदकों को 150 रुपए देय होगा। जबकि एससी, एसटी और दिव्यंग आवेदकों को 100 रुपए देय होगा।
राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी (चपरासी और ड्राइवर) पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होने के साथ-साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1281, ओबीसी के लिए 534, एमबीसी (अधिकांश पिछड़ा वर्ग) के लिए 158, ईडबल्यूएस के लिए 326, एससी के लिए 472 और एसटी के लिए 388 पदों पर भर्ती होनी है। वेतनमान के तौर पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 12,400/- प्रतिमाह दिया जाएगा।
राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक चपरासी और ड्राइवर के लिए कुल पदों की संख्या 3678 है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर, 2019 से शुरू हो रही है। जिसकी आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2019 है। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी आगे दी जा रही है।
राजस्थान हाई कोर्ट ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी चपरासी और ड्राइवर के लिए है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड तमिलनाडु (Medical Service Recruitment Board Tamil Nadu, MRBTN) ने ग्राम स्वास्थ्य नर्स (Village Health Nurse,VHN) और सहायक नर्स मिडवाइफ (Auxiliary Nurse Midwife, ANM) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 1234 रिक्तियां हैं।
दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर कुल 554 रिक्तियां हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://delhip.azurewebsites.net/index_controller_DLP/register#no-back-button पर विजिट करें। यहां पढ़ें पूरी खबर-
इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग में मल्टी टास्किंग स्टॉफ तथा लोअर डिवीज़नल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 10वीं तथा 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी निर्धारित शर्तें देखकर आवेदन करें।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के CWE IX स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपए परीक्षा शुल्क है। वहीं एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए रखा गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के CWE IX स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद पर कुल 1163 रिक्तियां हैं। ऑनलाइन आवेनद करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2019 तक है। भर्ती का मेन्स एग्जाम जनवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी है। कुल 1163 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन, चयन प्रक्रिया तथा वेतन संबंधी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। विज्ञप्ति डाउलनोड करने तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ibps.in पर विजिट करें।
आईटीई पदों के लिए आयु सीमा- वेल्डर, ट्रेड और कारपेंटर उम्मीदवारों की न्यूनत आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। वहीं नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 22 वर्ष है। एससी / एसटी / पीएच और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं है, बाकी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है।
आईटीआई पोस्ट्स पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड्स में ITI पास होना चाहिए। वहीं नॉन-आईटीआई - उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार को अधिसूचना जारी करने की तारीख से पहले यह निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, भारतीय रेलवे (वाराणसी) ने अप्रेंटिस पोस्ट्स पर आवेदन 21 नवंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए DLW की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dlwactapprentice.in पर विजिट करें।
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, भारतीय रेलवे (वाराणसी) में आईटीआई और नॉन-आईटीआई पदों पर कुल 374 रिक्तियां हैं। इनमें आईटीआई के फिटर - 107 पद, कारपेंटर - 3 पद, पेंटर (जनरल) - 7 पद, मशीनिस्ट - 67 पद, वेल्डर (जी एंड ई) - 45 पद, इलेक्ट्रीशियन - 71 पद शामिल हैं। वहीं नॉन-आईटीआई फिटर - 30 पद, मशीनिस्ट - 15 पद, वेल्डर (जी एंड ई) - 11 पद, इलेक्ट्रीशियन - 18 पद हैं।
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, भारतीय रेलवे (वाराणसी) ने अप्रेंटिस पोस्ट्स पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां कुल 374 वैकेंसी हैं, जिनमें 300 आईटीआई उम्मीदवारों के लिए और 74 नॉन-आईटीआई उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर 2019 शाम 04:45 बजे तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पोस्ट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने नर्सिंग ऑफिसर, डायटिशियन एंड डीईओ के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। यहां कुल 84 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2019 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MAHA TET 2019 पेपर-1 और पेपर-1 का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड 4 जनवरी 2019 के बाद कभी भी अपलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड एमएससीई की आधिकारिक वेबसाइट Mahatet.in पर जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (Maharashtra State Council of Examination, MSCE) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन और एग्जाम फीस जमा करने की पूरी प्रक्रिया आखिरी तारीख 28 नवंबर तक पूरी कर लें।
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन ने Maharashtra Teacher Eligibility Test 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। MSCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर आज (8 नवंबर, 2019) से 28 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स 15 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले इन पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस के महानिदेशक ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है । 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgaeroqa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर इंजीनियर (JE), कंप्यूटर इंजीनियर और असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (एडीए) के पदों पर आवेदन करने के लिए एनआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nift.ac.in पर विजिट करें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर या इससे पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 01 दिसंबर से पहले सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के कुल 45 पदों पर भर्ती की जानी है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से 4 वर्षीय डिग्री कोर्स पास होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hindustancopper.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर है।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर प्रोग्रामर तथा सिस्टम एनॉलिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 70 पद भर्ती अभियान में शामिल हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार 20 नवंबर से पहले सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती अभियान में सिस्टम एनॉलिस्ट के 15, जूनियर प्रोग्रामर के 25 तथा प्रोग्रामर के 30 पद शामिल हैं। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग है जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल ने विभिन्न पोस्ट ऑफिस के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevaks, GDS) के कुल 3,650 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच मास्टर(ABPM) और डाक सेवक (Dak Sevak) के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर 2019 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर 2019 या इससे पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय तटरक्षक बल में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) 10th एंट्री 2019 में भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 10वीं पास उम्मीदवार जो किसी भी कॉलेज-स्कूल से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हैं वे आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स मान्य हैं।
उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन 30 अक्टूबर से शुरू होकर 08 नवंबर तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा और शारिरिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
एयर इंडिया में स्टोर एजेंट के रिक्त 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए सभी आवश्यक शर्तें तथा योग्यताओं की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।
कुल 57 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आधिकारिक वेबसाइट airindia.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।
एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस के महानिदेशक ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, पात्र उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है । 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgaeroqa.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी।
राजस्थान हाईकोर्ट में प्यून के रिक्त 3678 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सभी जरूरी जानकारी देखें तथा निर्धारित नियमानुसार आवेदन करें। आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Class IV प्यून/ड्राइवर के कुल 3678 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को देवनागरी हिंदी तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 150/- रु है जबकि अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 100/- रु है। आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है।