सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इस समय विभिन्‍न क्षेत्रों में अवसर उपलब्‍ध हैं। रेलवे, सेना, पुलिस, बैंक जैसे परंपरागत क्षेत्रों के अलावा नए आयामों में भी नौकरियों की संख्‍या बढ़ रही है। हम यहां आपको बताएंगे कि देश में कहां-कहां सरकारी नौकरियां उपलब्‍ध हैं, भर्ती के लिए क्‍या योग्‍यताएं मांगी गई हैं, आवेदन कैसे करना है तथा परीक्षा किस प्रकार होगी। परीक्षा की तैयारी से जुड़े अपडेट्स भी हम आपको मुहैया कराएंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित कर दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 4 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद RRB वेबसाइट्स पर नतीजे जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा ग्रुप डी के 62,907 पदों को भरने के लिए आयोजित कराई गई थी जिसमें 1.8 करोड़ से ज्‍यादा उम्‍मीदवार शामिल हुए थे।

RRB Group D Result Live: check here

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्‍टेंट एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्‍ट/आईटी/चार्टेड अकाउंटेंट/एक्‍चुएरियल/राजभाषा) पदों के लिए भर्ती नोटिस जारी किया है। कुल 590 पदों पर भर्ती होनी है। योग्‍यता शर्तों और आवेदन से जुड़ी अन्‍य जानकारी के लिए http://www.licindia.in पर जाएं।

Live Blog

15:35 (IST)04 Mar 2019
BSSC में 326 स्टेनोग्राफर की जरूरत, जल्द डालें अपना आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर 326 आवेदन मांगे हैं। बीएसएससी भर्ती पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है।

15:14 (IST)04 Mar 2019
रिसर्च एसोसिएट के पद पर करें अप्लाई

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (ICMR NIMR) ने रिसर्च एसोसिएट एवं अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 14 एवं 15 मार्च, 2019 को किया जाएगा। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर साक्षात्कार के लिए पहुंचें - आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च, सेक्टर-8, द्वारका, नई दिल्ली- 110077

14:59 (IST)04 Mar 2019
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल ने जेआरएफ, एसपीएफ एवं जेपीएफ के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 11 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदकों की उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आईआईएसएसटी के वेबसाइट http://www.iist.ac.in से आवेदन कर सकते हैं।

14:35 (IST)04 Mar 2019
IGNOU Recruitment: 20 मार्च से पहले करें अप्लाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में लेखाकार सह कार्यालय सहायक के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। जो उम्मीदवार बी.कॉम कर चुके हैं, वे 20 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। अनुभवी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन डायरेक्टर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (EMPC) इग्नू मैदान गढ़ी नई दिल्ली -110068 पर भेजना होगा।

14:28 (IST)04 Mar 2019
KIOCL Limited Recruitment 2019: सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्तियां

यहां सीनियर मैनेजर के पद पर भर्ती चल रही है। उम्मीदवारों को ग्रेजुएट के साथ एमबीए/एमएसडब्यू या एचआर/आईआर पास होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च है। आवेदन II Block, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560034 पर भेजना होगा।

14:08 (IST)04 Mar 2019
एम्स भुवनेश्वर में निकली हैं नौकरी

एम्स भुवनेश्वर ने जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 13 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वॉक-इन-इंटरव्यू 13 मार्च 2019। एम्स, भुवनेश्वर में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 10 बजे से 11 बजे तक होगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा।

13:22 (IST)04 Mar 2019
NEIAH में नौकरी के लिए करें आवेदन

नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद और होम्योपैथी (NEIAH) ने प्रोफेसर, रेडियोलॉजिस्ट और अन्य 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद के लिए योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2019 को वॉक-इन इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।

12:52 (IST)04 Mar 2019
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ASO के लिए करें आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (जनरल) (ASO), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- l (ACIO) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस प्रारूप के जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर (17 अप्रैल) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:28 (IST)04 Mar 2019
साउथ 24 परगना ने स्टाफ नर्स बनने का मौका

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति, साउथ 24 परगना ने स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और अन्य 52 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 15 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:04 (IST)04 Mar 2019
MGKV में नौकरी के लिए करें आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKV), वाराणसी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:04 (IST)04 Mar 2019
MGKV में नौकरी के लिए करें आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKV), वाराणसी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

11:39 (IST)04 Mar 2019
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में नर्स के लिए करें आवेदन

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स, जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, ड्राईवर, फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

11:22 (IST)04 Mar 2019
IOCL में इन पदों पर करें आवेदन

IOCL, पारादीप ने ट्रेड एवं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत ऑफिशियल वेबसाइट से 8 मार्च 2019 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

11:13 (IST)04 Mar 2019
RLBCAU में अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली नौकरी

रानी लक्ष्मी बाई सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (RLBCAU), झांसी ने जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

10:48 (IST)04 Mar 2019
KPTCL में नौकरी जानिए कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन

कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPTCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 4 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। केपीटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.kptcl.com पर केपीटीसीएल के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और अन्य नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 5 अप्रैल 2019 तक कर्नाटक के अधिकार क्षेत्र में किसी भी ई-पोस्ट ऑफिस को भेज सकते हैं।

10:24 (IST)04 Mar 2019
NTRO में नौकरी के लिए 15 मार्च से करें आवेदन

नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाईजेशन (NTRO) ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2019 से कर सकते हैं। अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं।

10:03 (IST)04 Mar 2019
कर्नाटक पुलिस में जेलर, वार्डन बनने का मौका

कर्नाटक पुलिस में जेलर और वार्डन पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की लास्‍ट डेट 9 मार्च, 2019 है। इन दोनों पदों पर अप्‍लाई करने की न्‍यूनतम योग्‍यता ग्रैजुएट रखी गई है। नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर कर सकते हैं।

09:35 (IST)04 Mar 2019
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भर्ती

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 4103 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च तय की गई है। FCI भर्ती के तहत आने वाले पदों में जूनियर इंजीनियर, आशुलिपिक, टाइपिस्ट और असिस्टेंट पोस्ट्स आदि पद शामिल होंगे। इस भर्ती में 10% रिक्तियां आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए आरक्षित हैं। नोटिस में कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस की रिक्तियां अस्थायी हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

09:11 (IST)04 Mar 2019
आंध प्रदेश में विभिन्‍न पदों पर भर्ती

आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने सिविल असिस्टेंट सर्जन, जिला सैनिक वेलफेयर ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 14 पदों पर होने वाली 31 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। मेन्स परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा का अंतिम परिणाम जून, 2019 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

08:46 (IST)04 Mar 2019
इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन बनने का मौका

भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती निकली है। कुल 554 पदों के लिए दावेदारी पेश करने की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2019 है। आवेदकों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, साथ ही 10वीं पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.joinindiannavy.gov.in पर।

08:19 (IST)04 Mar 2019
रेलवे में नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती शुरू

रेलवे की ओर से नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 1 मार्च से RRB NTPC (CEN 01/2019) विज्ञापन में बताए गए पदों पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है। अपने क्षेत्र के RRB की वेबसाइट पर अप्‍लाई किया जा सकता है। होमपेज पर आपको "Click here : Online Registration for CEN 01/2019" का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक कर एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे विभिन्‍न जानकारियां मांगी जाएंगी। सभी डिटेल्‍स भरकर सबमिट करने पर फीस जमा करने का पेज आएगा। आप ऑनलाइन/ऑफलाइन, दोनों तरीकों से फीस भर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल, 2019 रखी गई है।

07:51 (IST)04 Mar 2019
हरियाणा स्‍कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने निकाली भर्ती

हरियाणा स्‍कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने असिस्‍टेंट मैनेजर (MIS) के कुल 575 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2019 तय की गई है। आयु सीमा 18-42 वर्ष है तथा लिखित परीक्षा के जरिए रिक्तियां भरी जाएंगी। फीस 22 मार्च, 2019 की शाम 4 बजे तक जमा की जा सकेगी। चुने गए उम्‍मीदवारों को 20,000 रुपये का पे-स्‍केल दिया जाएगा।

07:25 (IST)04 Mar 2019
पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी, ये है अप्लाई करने का आखिरी दिन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB )में वरिष्‍ठ प्रबंधक, प्रबंधक और अधिकारी (आईटी) के कुल 325 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। अगर आप योग्‍यता शर्तें पूरी करते हैं तो आवेदन हेतु पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.in पर जाएं। लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2019 को किया जाएगा।

00:30 (IST)04 Mar 2019
Haryana School Shiksha Pariyojna Parisha ने किया भर्तियों का ऐलान

Haryana School Shiksha Pariyojna Parisha (HSSPP) ने Assistant Manager (MIS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 575 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की 20 मार्च 2019 है। आवेदन आप http://www.hsspp.in पर कर सकते हैं।

23:38 (IST)03 Mar 2019
UPSSSC भर्ती

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission 12वीं पास और डिप्लोमा होल्डर्स को नौकरी हासिल करने का मौका दे रहा है। 18 मार्च आवेदन करने की आखरी तारीख है। UPSSSC 420 Homeopathic Pharmacist (Bhesijik) पदों पर नियुक्ति करेगा। आवेदन आप http://www.upsssc.gov.in पर कर सकते हैं।

23:13 (IST)03 Mar 2019
Delhi Subordinate Services Selection Board भर्ती

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने 468 Lower Division Clerk, Welfare Officer, Junior Engineer, Assistant Engineer और अन्य कई पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन आप http://www.dsssbonline.nic.in पर कर सकते हैं।

21:59 (IST)03 Mar 2019
भारतीय नौसेना में करें अप्लाई

भारतीय नौसेना ने ट्रेडसमैन मेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 554 पर नियुक्तियां होनी हैं। इस पद आवेदन के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं की डिग्री के अलावा आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है। यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindian पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:29 (IST)03 Mar 2019
जूनियर असिस्टेंट के पद पर करें अप्लाई

शिवाजी कॉलेज डीयू दिल्ली ने एमटीएस, जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 16 मार्च, 2019 है। यहां कुल 13 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस पद पर आवेदन के लिए जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपया शुल्क तथा एससी/एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपया बतौर शुल्क चुकाना होगा।

21:03 (IST)03 Mar 2019
रक्षा मंत्रालय में करें अप्लाई

रक्षा मंत्रालय, मुख्यालय दक्षिणी कमान पुणे ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल, 2019 है। 12वीं पास होने के साथ उम्मीदवार की इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। पद पर उम्मीदवार का चयन 12वीं या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें - एडवोकेट जनरल ब्रांच, हेड क्वार्टर साउदर्न कमांड, पुणे-411001

20:36 (IST)03 Mar 2019
यूडीसी के पद पर करें अप्लाई

चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीच्यूट (सीएनसीआई), कोलकाता ने यूडीसी एवं अन्य पदों के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2019 है। यहां कुल 15 पदों पर नियुक्ति होनी है। अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यताएं और उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदक विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरुर देखें।

20:06 (IST)03 Mar 2019
इंजीनियर के पद पर करें आवेदन

IIT रुड़की ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 1 अप्रैल, 2019 है। यहां इंजीनियर के अलावा चीफ मेडिकल ऑफइसर, सेफ्टी ऑफिसर, काउंसलर तथा हॉस्पिटैलिटी अफसर के पद भी खाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 100 रुपए चुकाने होंगे। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं तथा उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई हैं। उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें - सिस्टेंट रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट-II), इस्टैब्लिशमेंट सर्विस, जेम्स थोमसन बिल्डिंग, इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की-247667

19:30 (IST)03 Mar 2019
रेलवे में करें आवेदन

RRB NTPC के तहत होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। RRB NTPC के तहत कुल 35,277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनटीपीसी के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।

19:00 (IST)03 Mar 2019
मैनेजर समेत अन्य पदों पर करें अप्लाई

सी-डैक, पुणे ने 15 मैनेजर, 3 सीनियर लीगल ऑफिसर, 3 सीनियर फाइनेंस ऑफिसर समेत अन्य कई दूसरे पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग रखी गईं हैं। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cdac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर उन्हें नियुक्तियों से संबंधित अन्य जानकारियां भी मिल जाएंगी।

18:07 (IST)03 Mar 2019
जल्दी करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 04 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 1763 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने के लिए आवेदन का 10वीं पास होना जरुरी है तथा संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव एवं आईटीआई पास होना भी जरुरी है। इस पद पर आवेदन के लिए उम्र सीमा 18-23 साल निर्धारित की गई है।

16:48 (IST)03 Mar 2019
CNCI अपर डिविजनल क्‍लर्क और फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती

चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्‍टीट्यूट (CNCI) कोलकाता में अपर डिविजनल क्‍लर्क, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंटरनल ऑडिट ऑफिसर समेत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां होंगी। यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2019 तय की गई है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें।

16:15 (IST)03 Mar 2019
DDA में भी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी नियुक्ति

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में कंसल्टेंट सीनियर लॉ ऑफिसर एवं जूनियर लॉ ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। यहां कुल पदों की संख्या 16 है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता लॉ विषय में डिग्री मांगी गई है। सीनियर लॉ ऑफिसर के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तथा जूनियर लॉ ऑफिसर के लिए आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र इस ईमेल पर भेजें - ddrc@dda.org.in

15:33 (IST)03 Mar 2019
Indian Navy Recruitment 2019: 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 15 मार्च से पहले करें अप्लाई

भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के पदों पर 554 वैकेंसी निकाली गई है। इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना आवश्यक है। आवदेन करने के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च है। अप्लाई करने के लिए इंडियन नेवी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें।

15:07 (IST)03 Mar 2019
UPRVUNL में बंपर भर्ती

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स और ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। यहां जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि तारीख 21 मार्च, 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन uprvunl.org पर कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, SC/ ST उम्मीदवारों को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।

14:42 (IST)03 Mar 2019
आंध्र प्रदेश में स्‍टाफ नर्सेज की भर्ती

आंध्र प्रदेश सरकार ने स्‍टाफ नर्स के लिए भर्ती निकाली है। 155 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च, 2019 रखी गई है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। हालांकि SC/ ST/ BC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल और PWD उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.cfw.ap.nic.in पर।

14:19 (IST)03 Mar 2019
कर्नाटक पुलिस में जेलर, वार्डन बनने का मौका

कर्नाटक पुलिस में जेलर और वार्डन पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की लास्‍ट डेट 9 मार्च, 2019 है। इन दोनों पदों पर अप्‍लाई करने की न्‍यूनतम योग्‍यता ग्रैजुएट रखी गई है। नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर कर सकते हैं।