सरकारी नौकरी की तलाश हैं तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि एजुकेशन, फोर्स, एडमिनिस्ट्रेशन के अलावा देश के कौन कौन से सरकारी विभागों में नौकरी निकली हैं। सरकारी विभागों में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए खूब नौकरियां निकली हुई हैं। ऐसा नहीं है कि नौकरियां सिर्फ केंद्र सरकार के विभागों में ही निकली हुई हैं। राज्य सरकारों ने भी अपने यहां खूब नौकरियां निकाल रखी हैं। अगर आप पुलिस में जाना चाहते हैं तो पश्चिमी बंगाल पुलिस में जा सकते हैं। वेस्ट बंगाल सरकार ने अपने यहां डायरेक्ट्रेट ऑफ़ करेक्शनल सर्विसेज के तहत वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में भी नौकरी निकली हुई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), केमिस्ट ग्रेड-II, असिस्टेंट अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट-III (एकाउंट्स) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके लिए 21 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा।
Highlights
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 4103 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी, 2019 से शुरु होगी और 25 मार्च तक समाप्त होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार समाचार में जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू होगी लेकिन FCI की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट अपडेट में कहा गया है कि आवेदन पत्र के लिए लिंक 28 फरवरी, सुबह 10 बजे से सक्रिय होगा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई सत्र परीक्षा के लिए उम्मीदवार 5 मार्च, 2019 से पहले ctet.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 मार्च है 2019 है। यह परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी। अगर आपसे आवेदन करते वक्त कोई गलती हो गई है तो इसमें सुधार के लिए आपके पास 14 मार्च से 20 मार्च, 2019 के बीच तक का समय है। 20 मार्च के बाद आपको आवेदन में कोई सुधार या संशोधन नहीं करने दिया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय, रोहिणी सेक्टर 3 और रोहिणी सेक्टर 8, दिल्ली सत्र 2019-20 सत्र के लिए अनुबंध के आधार पर PRT, TGT, PGT और अन्य पदों के लिए walk-in-interview आयोजित कर रहा है। योग्य उम्मीदवार 21, 23 से वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं, जो 25 फरवरी 2019 तक चलेंगे।
मिजोरम पब्लिक सर्विस कमिशन ने अपर डिविजन कलर्क के 08 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए मिजोरम PSC की अधिकारिक वेबसाइट http://www.mpsc.mizoram.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए 20 मार्च तक का समय दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी जानकारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 1 लाख 30 हजार पदों पर नियुक्तियां करेगा। कुल 1 लाख 30 हजार नियुक्तियों में से 1 लाख पद लेवल-1 के हैं, जबकि 30,000 पद नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC के हैं। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपया तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपया बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूल शिक्षकों को खुशखबरी दी है। महाराष्ट्र शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि अब सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया गया कि, राज्य के फुल टाइम अध्यापक और फैकेल्टी के कर्मचारियों के साथ प्राइवेट स्कूल की शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का फायदा होगा। हालांकि महाराष्ट्र निजी स्कूलों के लिए नियम, 1977 के तहत सेवा की शर्तें लागू होंगी। 7वें वेतन आयोग के तहत भत्तों में 1 जुलाई, 2017 से बदलाव कर लागू किया जाएगा।
1. सेना भर्ती रैली, सिकंदराबाद: 30 मार्च
2. सेना भर्ती रैली, राजस्थान: इंदिरा गांधी स्टेडियम, अलवर में 25 से 26 मार्च
3. सेना भर्ती रैली, अरुणाचल प्रदेश: मरियानी, असम में 7 मार्च
4. सेना भर्ती रैली, त्रिपुरा: 7 मार्च को मरियानी, असम में
5. सेना भर्ती रैली, रांची: 1 से 15 अप्रैल
6. सेना भर्ती रैली, लुधियाना: 10 से 20 मार्च
7. सेना भर्ती रैली, असम: 2 से 9 मार्च, 2019
भारतीय सेना देश में जगह-जगह भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। भर्ती रैली में, उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी तारीखें जल्द ही अधिसूचित की जाएंगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एडमिट कार्ड मिलेगा। आवेदकों को भर्ती रैली में उपस्थिति के दिन एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अधीनस्थ कैडर में सशस्त्र गार्ड (पूर्व सैनिक) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Power Grid Corporation of India Ltd ने B.E./ B. Tech, M.Sc. उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। PGCIL में 45 Assistant Engineer Trainee और Field Officer पदों पर भर्ती होनी है। विजिट करें http://www.powergridindia.com पर।
पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो कोलकाता पुलिस में भर्ती निकली है। यहां सिविक वालंटीयर पदों पर भर्ती होनी है। 8वीं पास इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार विजिट करें http://www.kolkatapolice.gov.in पर।
रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल Para-Medical Staff, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल-1 के तहत 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना भी जारी कर दी है। रेलवे ने इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया है। 1 लाख 30 हजार पदों के अलावा IRCTC में 50 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
असिस्टेंट इंजीनियर, साइंसटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर समेत कई पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए हिमाचर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने नोटिफेशन जारी किया है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है। आधिकारिक वेबसाइट पर इन नियुक्तियों से संबंधित विशेष जानकारी हासिल करें।
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने असम ज्यूडिशियल सर्विस ग्रेड - 3 के तहत 38 पदों पर बहाली निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 मार्च 2019 है। इस पद आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होना जरुरी है। इस पद पर सलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, वाइवा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। इन पदों पर आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ghconline.gov.in/ के जरिए किया जा सकता है।
National Environmental Engineering Research Institute में प्रोजेक्ट असिस्टेंट लेवल-2 के पद पर वैकेंसी निकली है। इस पद पर बी.ई, बी. टेक पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इस पद पर न्यूनतम सैलरी 25,000 रुपया है। आवेदक की आयु सीमा 30 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2019 है। आवेदन से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को जरुर चेक करें। इस पते पर अपना आवेदन भेजें -To Project Leader NEERI, Mumbai Zonal Center, 89/B, Dr. Annie Besant Road, Worli, Mumbai- 400 018
नेहरु युवा केंद्र संगठन यानी (NYKS) ने 12,000 Volunteers की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in से किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च, 2019 है। इस पद पर आवेदन के लिए उम्र सीमा 18-29 साल तय की गई है। 10वीं पास उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें सीनियर रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, केयरटेकर, रिसर्च असिस्टेंट समेत कई अन्य पद शामिल हैं। हर पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। इस पते पर अपना आवेदन भेजें - To the Joint Deputy Director/G. Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S.P. Marg, Bapu Dham, New Delhi
टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल, वाराणसी ने जूनियर रिसर्च फेलो के 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों पर नियुक्ति साक्षात्कार के जरिए होगी। योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को साक्षात्कार में हिस्सा ले सकतके हैं। नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 15,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। बायोडाटा तथा अन्य जरुरी कागजातों के साथ उम्मीदवार इस पते पर निर्धारित तारीख को उपस्थित हो सकते हैं - होमी भाभा कैंसर अस्पताल, घांटी मिल रोड, लाहतरा, ओल्ड लोको, शिवपुरवा, वाराणसी, यूपी-221002
मेकॉन लिमिटेड ने जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत अन्य कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 25 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। कुल 30 से ज्यादा पदों पर यहां नियुक्तियां होंगी। इनमें अलग-अलग विभागों में मैनेजर तथा सीनियर मैनेजर के पद भी हैं। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है। बता दें कि आवेदन शुल्क 1,000 रुपया है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है तथा यहां उम्मीदवार पद से संबंधित अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।
पश्चिम बर्धमान कोर्ट ने एलडीसी, स्टेनो और टाइपिस्ट समेत अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इस पद पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 मार्च 2019 है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 तथा अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग रखी गई है। इन पदों पर आवेदन के पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट जरुर चेक करें। बता दें कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा।
भारत सेना मार्च से देश के विभिन्न स्थानों पर एक मेगा भर्ती रैली आयोजित करेगी। युवा उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली मार्च से अप्रैल तक आंध्र प्रदेश, असम, झारखंड, चेन्नई, पुडुचेरी, राजस्थान, नागालैंड और पंजाब राज्यों में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली में, उम्मीदवारों को फिजिकल एडमिशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
केंद्रीय विद्यालय ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी पदों और विभिन्न अन्य पदों के लिए पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने 12000 स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 3 मार्च 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने RRB NTPC (CEN 01/2019), RRB Para-Medical Staff (CEN 02/2019) और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी (CEN 03/2019) के अलावा आरआरबी लेवल 1 (RRC 01/2019) की 1.30 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। शनिवार (23 फरवरी) को इन पदों की भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन 23 फरवरी से 1 मार्च 2019 वाले ‘रोजगार समाचार’ में जारी की गई है। विस्तृत रिपोर्ट पढ़ें
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अवशोषण/प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार गृह मंत्रालय के तहत लंपट ब्यूरो में सेवा करना चाहते हैं, उनके पास अपने सपनों को पूरा करने का मौका है।
रेलवे ने एनटीपीसी में 1.3 लाख रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें पैरा-मेडिकल, लेवल-1 और एमआई श्रेणियों के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2019 आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 (गुरुवार) को पूरे भारत में शुरू होगी। हालांकि, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बाद में आरआरबी द्वारा अधिसूचित की जाएगी।
IAS और IFoS के लिए UPSC Prelims Registration 2019 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @ upsconline.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी है। इस वर्ष लगभग 986 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 896 पद सिविल सेवा परीक्षा 2019 और 90 पद भारतीय वन सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से भरे जाने हैं।
ओडिशा में शुक्रवार को हाई स्कूल (एचएससी) की वार्षिक परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही क्षेत्रीय भाषा ओडिया का पेपर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मदर इंडिया लैंग्वेज (ओडिया) प्रश्न पत्र नुआपाड़ा और ढेंकनाल जिले के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सामने आया है। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।
TMH, वाराणसी ने 03 जूनियर रिसर्च फेलो के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
Karnataka State Police जेलर और वार्डन पदों पर भर्ती करने वाली है। Jailor और Warder के कुल 662 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखरी तारीख 9 मार्च 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन Karnataka State Police की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, एंडुरेंस टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।
BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी) ने 1070 क्लर्क, लैब अटेंडेंट, नर्सिंग ऑफिसर, जेई और विभिन्न रिक्ति के पद के लिए आवेदन मांगा है। बीएचयू में नौकरी पाने के इच्छुक पात्र 25 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2019 है। आवेदन करने के लिए बीएचयू की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bhu.ac.in विजिट करें।
राज्य स्कूल शिक्षा और खेल विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारियों के साथ, अब महाराष्ट्र शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक अनुदानित और निजी स्कूलों में पूर्णकालिक शिक्षकों और संकाय कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतन संरचना, महाराष्ट्र निजी स्कूलों (सेवा की शर्तें) नियम, 1977 के कर्मचारियों की परिभाषा के अनुसार लागू की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत भत्तों में 1 जुलाई, 2017 से बदलाव कर लागू किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश सरकार ने स्टाफ नर्स के 155 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च तय की गई है। आवेदकों का 12वीं पास होना और जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही नर्सिंग एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिरूट्रेशन भी होना चाहिए। अप्लाई करने के लिए विजिट करें cfw.ap.nic.in पर।
Deendayal Port Trust ने Executive Engineer (Civil) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए आपके पास 8 मार्च 2019 तक का समय है। Executive Engineer (Civil) के कुल 7 पदों पर भर्ती होनी है। सैलरी 20600 – 46500 रुपये होगी। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। आवेदन निशुल्क है यानी अप्लाई करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस नहीं भरनी पड़ेगी। हालांकि आवेदन आप सिर्फ ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर, उसके साथ संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी- Deendayal Port Trust, Administration Office Building, Gandhigram (Kutch), Gujarat – pin – 370201 पर भेजनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन http://www.deendayalport.gov.in वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS-2016 के अंतिम चरण का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में कानपुर की जयजीत कौर होरा ने टॉप किया। वहीं, प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय ने दूसरा और प्रयागराज के नवदीप शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि यह परिणाम घोषित होते ही प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं। पीसीएस-2016 परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
नेहरु युवा केंद्र संगठन, नई दिल्ली में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका। वालंटियर के पद भर नियुक्तियां होंगी। कुल पद 12 हजार। आवेदन के लिए न्यूनत आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 29 साल निर्धारित। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2019। इन पदों के बारे में और जानकारी तथा आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.nyks.nic.in देखें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने CRPF के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए साक्षात्कार अनुसूची के अनुसार 1 मार्च और 7 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
BSF ने 1763 Constable (Tradesmen) पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें Cobbler, Tailor, Carpenter, Cook, Barber, Waiter और अन्य कई पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ में ITI या दो साल का ट्रेड अनुभव होना भी जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2019 है। Constable (Tradesmen) का प्रतिमाह वेतन 21700–69100 रुपए है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर, चीफ एडमिन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 11 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 1 एवं 2 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।