Sarkari Naukri-Result 2019 Notification Today: शिक्षक बनने के लिए जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं या फिर पढ़ाई कर चुके हैं उनके लिए यूपी सरकारी की तरफ जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही बड़ी भर्ती का ऐलान कर सकता है। यह अब तक की यूपी की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती होगी। बोर्ड लंबे समय से इसकी तैयारी में लगा हुआ है। हिन्दुस्तान अखबार के मुताबिक बोर्ड ने पूरे राज्य के 4,319 सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों से उनके यहां खाली पड़े पदों की लिस्ट मांगी थी। यह लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मांगी गई थी। इसमें बोर्ड को 25,000 से ज्यादा खाली पड़े पदों की लिस्ट मिली है।

इस लिस्ट में प्रशिक्षित स्नातक (इन्हें टीजीटी या सहायक अध्यापक के नाम से जानते हैं), प्रवक्ता, प्रधानअध्यापक और प्रधानाचार्य के पद शामिल हैं। अब बोर्ड इन पदों को जल्दी भरने की तैयारी में है। इनके लिए विज्ञापन इसी महीने के आखिर तक जारी किया जा सकता है। आपको बता दें मांगी गई लिस्ट में 24 जुलाई 2019 तक 3,200 स्कूलों ने प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता के 22,210 पदों की लिस्ट बोर्ड को भेज दी थी।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

बोर्ड ने जब अपने स्तर पर इनकी जांच की तो पाया कि इनमें से 6,627 पदों पर भर्ती की जरूरत नहीं है। इसलिए इन्हें कॉलेज मैनेजमेंट को लौटा दिया। इसके बाद इनमें से 1,881 पदों को वेरिफाई करने के बाद सिलेक्शन बोर्ड को भेज दिया गया था। इसके अलावा 13,702 पद डीआईओएस के लेवल पर लंबित थे। वहीं 1,129 स्कूलों ने इससे संबंधित जानकारी नहीं भेजी है। अगर इस लिस्ट में प्रधानअध्यापक और प्रधानाचार्य की पोस्ट को भी जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 25 हजार के पार हो जाती है।

रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 221 ट्रेन, 80 के बदल दिए रूट