सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) पटना, बिहार ने Bihar Police Constable Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए CSBC की आधिकारिक वेबसाइट apply-csbc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीएसबीसी ने कुल 8415 रिक्तियों के लिए विज्ञापन संख्या 05/2020 कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने RSMSSB भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार RSMSSB Forest Guard / Forester पदों की भर्ती 2020 के लिए 8 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
SBI PO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के पद के लिए हायरिंग करेगा। ऑनलाइन पंजीकरण दिवाली, 14 नवंबर से शुरू हुआ। उम्मीदवार 4 दिसंबर तक आवेदन भर सकते हैं। एसबीआई के विभिन्न कार्यालयों में 2000 पीओ की भर्ती के लिए एसबीआई पीओ 2020 अधिसूचना 13 नवंबर को जारी की गई थी। चयन के तीन राउंड होंगे, प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल इंटरव्यू राउंड।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here
RBI Recruitment 2020: भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने Office Assistant Mains Phase-2 2020 Admit Card जारी कर दिए हैं। आरबीआई ऑफिस असिस्टेंट मेन्स एग्जाम 22 नवंबर 2020 को आयोजित किए जाएगा। इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने क्षेत्रीय वेबसाइटों पर SSC Delhi Police Constable Recruitment 2020 का एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच होगी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) के 5846 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी।
Highlights
सीनियर कंसल्टेंट: 02 पद
कंसल्टेंट: 02 पद
जूनियर कंसल्टेंट: 04 पद
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 04 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय पर संबंधित ट्राइफेड कार्यालय में निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इंटरमीडिएट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार लेकिन स्नातक नहीं - रूपये 18924 / - प्रति माह.
ग्रेजुएट और उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार - रूपये 20522 / - प्रति माह.
अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में न्यूनतम 12वीं पास. कंप्यूटर ऑपरेशनल का नॉलेज होना जरूरी है।
अनुभव:प्रोडक्ट और प्रोडक्ट सोर्सिंग के रिटेल मार्केटिंग में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।
प्रोक्योरमेंट एग्जीक्यूटिव - 30 पद (प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 02 प्रोक्योरमेंट एग्जीक्यूटिव और क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के लिए 04)
ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन इंडिया लिमिटेड (TRIFED) प्रोक्योरमेंट एक्ज़ीक्यूटिव्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. योग्य महिला उम्मीदवार 17 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक सुबह 10 बजे से सुबह 10 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकती हैं।
इच्छुक आवेदक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 17 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट / वेलफेयर ऑफिसर / प्रोबेशन ऑफिसर: 46 पद
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, कला, कृषि और वाणिज्य में डिग्री.
2. कोई भी व्यक्ति किसी भी सेवा में किसी भी पद पर सीधी नियुक्ति के लिए तब तक पात्र नहीं है जब तक कि वह (कक्षा 10वीं) मैट्रिक परीक्षा पंजाबी के साथ अनिवार्य परीक्षा में से एक के रूप में उत्तीर्ण न हो.
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट / वेलफेयर ऑफिसर / प्रोबेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 17 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार UPSC सीडीएस 1 परीक्षा 2021 के लिए यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर 28 अक्टूबर से 17 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा - जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन भरते हैं, उन्हें वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
I.M.A. और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय डिग्री या समकक्ष योग्यता.
भारतीय नौसेना अकादमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री.
वायु सेना अकादमी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री.
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून - 100 पद
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला - 26 पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) - 170 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई - 70 पद
चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला- देहरादून, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी, चेन्नई (मद्रास) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी, चेन्नई में प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस और अन्य सभी मामलों में उपयुक्तता और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर योग्यता के क्रम में किया जाएगा. UPSC CDS 1 2020 की अधिसूचना 28 नवंबर 2020 को UPSC की वेबसाइट - upsc.gov.in पर प्रकाशित की गई थी.
UPSC सीडीएस 1 परीक्षा 07 फरवरी 2021 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 07 नवंबर से 13 नवंबर 2020 के रोजगार समाचार पत्र पर संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2021 (UPSC CDS 1 2020) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दिया है. उम्मीदवार UPSC CDS 1 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 17 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 19 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस. उम्मीदवार ने इंटर्नशिप पूरी कर ली हो.
वेतन: रु. 67,700 प्रति माह.
सीनियर रेजिडेंट्स (पेडियाट्रिक्स): 11 पद
सीनियर रेजिडेंट्स (एनेस्थीसिया): 02 पद
सीनियर रेजिडेंट (रेडियोलॉजी): 02 पद
सीनियर रेजिडेंट (माइक्रोबायोलॉजी): 01 पद
चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय (CNBC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 19 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव पद के अनुसार अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
डायरेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। वहीं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन (KVIC) ने डायरेक्टर के 18 पद तथा डिप्टी डायरेक्टर के 16 पदों पर आवेदन मांगे हैं। डायरेक्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 बेसिक पे दिया जाएगा। वहीं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 रुपए बेसिक पे दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर, 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन ने डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों की कुल संख्या 34 है। इन पदों पर आवदेन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने रिव्यू ऑफिसर, कॉपी राइटर, एडिटर आदि पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, 2020 थी। 16 नवंबर, 2020 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से फार्म को डाउनलोड करना होगा। फार्म को भरने के बाद और मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर 4 दिसंबर, 2020 तक निर्धारित पते पर भेज दें।
उम्मीदवारों का चयन उनके निर्धारित योग्यताएं और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 14 नवंबर, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 52 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फार्म को भर कर संस्थान के पते पर भेजना होगा।
इच्छुक और योग्य आवेदक 19 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस. उम्मीदवार ने इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।
सैलरी: 67,700 रुपए महीने
सीनियर रेजिडेंट्स (पेडियाट्रिक्स): 11 पद
सीनियर रेजिडेंट्स (एनेस्थीसिया): 02 पद
सीनियर रेजिडेंट (रेडियोलॉजी): 02 पद
सीनियर रेजिडेंट (माइक्रोबायोलॉजी): 01 पद
चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय (CNBC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 19 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालयों / बोर्डों / निजी संस्थानों के संगठनों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो)
उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए।
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - 12,000 / - रु.
एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - रु. 14,500 / -
एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 / -