सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवा देश में लागू लॉकडाउन के कारण निराश न हों। वैश्विक महामारी नॉवेल कोरोनावायरस से बचने और फैलने से रोकने के लिए यह सबसे कारगर उपाय है लेकिन इसका असर आपकी तैयारी और भर्तियों पर नहीं पड़ेगा। देश में जहां लॉकडाउन के कारण अधिकांश सरकारी तथा सभी शिक्षण संस्‍थान हैं, ऐसे में कई सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की जरूरत भी है। इसके अलावा कई भर्तियों की आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षाएं आदि आगे बढ़ा दी हैं, जैसे भारतीय रेलवे, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारतीय रिज़र्व बैंक आदि हैं जिन्होंने अपने संगठनों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

वहीं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Space Applications Centre, SAC) अहमदाबाद ने Lockdown 2.0 के चलते विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाकर उम्मीदवारों को राहत दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं, जो 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो गई थी। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में वैज्ञानिक / इंजीनियर, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों भरे जाने हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

06:28 (IST)19 Apr 2020
SSA Punjab मास्टर कैडर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

SSA Punjab Master Cadre Recruitment 2020: सर्व शिक्षा अभियान पंजाब के तहत मास्टर कैडर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई. भर्ती बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और देशव्यापी लॉक डाउन के कारण लिया गया. है. बोर्ड ने मास्टर कैडर (हिंदी, पंजाबी, सामाजिक अध्ययन, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 5 मई 2020 कर दी है.

22:01 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जानिए किस पद पर कितनी सैलरी

IGNOU recruitment 2020: रजिस्ट्रार डॉयरेक्टर: सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1,44,200 से लेकर 2,18,200 लाख रुपये सैलरी मिलेगी।
डिप्टी रजिस्ट्रार और पीआरओ: इस पोस्ट पर 78,000 से 2,09,200 सैलरी दी जाएगी।

21:28 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आयु सीमा और कुल खाली पदों की संख्या

IGNOU recruitment 2020: इग्नू, नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

21:05 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: ignou.ac.in पर जाकर करें आवेदन, आखिरी तारीख 21 मई तक

IGNOU recruitment 2020: इग्नू में डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 21 मई तक कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20:30 (IST)18 Apr 2020
IGNOU recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू, नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। लॉकडाउन पार्ट-2 के कारण यह फैसला लिया गया है। यहां डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

18:00 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

BMC Recruitment 2020: वरिष्ठ सलाहकार, सहायक चिकित्सा अधिकारी और ऐसे अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2020 तक नवीनतम एलआईएमजी अस्पताल, सायन के विभाग में विधिवत भरे हुए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

17:05 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इतना दिया जाएगा वेतनमान

BMC Recruitment 2020: चयनित उम्मीदवारों को लगभग 30,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा।
चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए, उम्मीदवारों को वेतनमान 80,000 रुपये मिल सकता है।

16:32 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, पात्रता मानदंड

BMC Recruitment 2020: अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग करना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग। उन्हें राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और दाई के रूप में भी पंजीकृत होना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से सामान्य नर्सिंग दाई का डिप्लोमा।

16:03 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: बीएमसी भर्ती 2020: पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण

BMC Recruitment 2020:  स्टाफ नर्स: 400
सहायक चिकित्सा अधिकारी: 120
वरिष्ठ कंसल्टेंट्स: 30
कुल रिक्तियां: 570

15:22 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इन पदों पर नौकरी पाकर कर सकते हैं देश सेवा

BMC Recruitment 2020: वरिष्ठ सलाहकार, सहायक चिकित्सा अधिकारी और ऐसे अन्य पदों की 570 रिक्तियां हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पात्रता मानदंड पर पोस्ट वार विवरण के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

14:41 (IST)18 Apr 2020
BMC Recruitment 2020: BMC ने कोरोना वॉरियर्स के लिए निकाली भर्ती

बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने स्टाफ नर्स, सहायक चिकित्सा अधिकारी और COVID-19 अस्पतालों के वरिष्ठ सलाहकार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। रिक्तियां सेवन हिल्स अस्पताल में संगरोध / अलगाव वार्ड के लिए हैं। उम्मीदवार 18 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

14:14 (IST)18 Apr 2020
ऐसे करें परिणाम डाउनलोड

परिणाम देखने के लिये सबसे पहले वेस्ट बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां होमपेज पर ‘Result of Preliminary Written Test for the post of Excise Constable(including Lady Excise Constable) in the Subordinate Excise Service under Finance Department, Govt. of West Bengal, 2019’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

13:52 (IST)18 Apr 2020
इतने स्टेप के बाद होगा नौकरी के लिए सलेक्शन

इसके बाद उन्हें फाइनल लिखित परीक्षा के लिये आना होगा और इस लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू, वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम देना होगा. इन सभी चरणों को पास करने वाले स्टूडेंट्स का चयन ही अंतिम होगा. यानी अभी मंजिल काफी दूर है और फिलहाल केवल पहली बाधा ही पार हुई है.

13:31 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: अब होगी अगले चरण की परीक्षा 

इस प्री परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (पीईटी) देना होगा. कुछ दिनों में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पीईटी और पीएमटी टेस्ट्स के संबंध में पूरा विवरण जैसे वैन्यू, तारीख और समय आदि के विषय में सूचित किया जायेगा. लेकिन कैंडिडेट्स की परीक्षा यहीं खत्म नहीं होती.

13:12 (IST)18 Apr 2020
WB Police Excise Constable Result 2020 Declared

वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने एक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिये हुई प्री परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. इसमें लेडी कांस्टेबल्स के पद भी शामिल हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो डब्ल्यूबी पुलिस एक्साइज़ कांस्टेबल परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं.

12:46 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: छुट्टी में नहीं जमा होंगे फॉर्म

छुट्टी वाले दिन एप्लीकेशन जमा नहीं होंगे और सुबह दस बजे के बाद ही फॉर्म जमा किये जायेंगे. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है http://www.dtc.nic.in. यहां यह बताना भी जरूरी है कि वे कैंडिडेट जो किसी भी कारण से पहले डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये ब्लैकलिस्ट किये गये हैं या नौकरी से निकाले गये हैं, उन्हें आवेदन करने की आज्ञा नहीं है।

12:25 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में हो सकते हैं. इसके लिये कैंडिडेट अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी साथ में एप्लीकेशन किसी भी वर्किंग डे पर नीचे दिये पते पर भेज सकते हैं - दिल्ली परिवहन निगम, आईपी एस्टेट नई दिल्ली.

12:05 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: न्यूनतम अर्हता

डीटीसी बस ड्राइवर पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास की हो. इससे साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट के पास हेवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस भी हो। ये दोनों योग्यताएं रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अब बात करते हैं आयु सीमा की. इन पदों पर अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 50 वर्ष से अधिक न हो.

11:45 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 30 जून तक करें आवेदन

इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में हो सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि के पहले इन पदों के लिये आवेदन कर दें. हालांकि अंतिम तिथि आने में अभी काफी समय है क्योंकि इन पदों के लिये अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 है.

11:19 (IST)18 Apr 2020
DTC Bus Driver Recruitment 2020

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी), दिल्ली सरकार ने बस ड्राइवर के पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि ये पद फिलहाल एक साल के कांट्रैक्ट के अंतर्गत निकले हैं लेकिन कैंडिडेट का कार्य संतोषप्रदक रहने पर इस टेन्योर को बढ़ाया जा सकता है.

10:56 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इसलिए होता है एग्जाम

अगर आपको अपने आवेदन-पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना है या कोई गलती रह गयी है तो उसे इन तिथियों के अंदर सुधार लें। यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि डीसीईसीई 2020 एक ऑफ़लाइन परीक्षा है जो पूरे बिहार में पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

10:26 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: वेबसाइट पर आएंगे लेटेस्ट अपडेट्स

समय-समय पर ताजा सूचनाएं वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जायेंगी. यहां यह बताना आवश्यक है कि बीसीईसीईबी ने इन आवेदनों में करेक्शन करने की तिथि घोषित कर दी है। इन आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिये करेक्शन विंडो 13 से 16 मई 2020 तक खुली रहेगी।

10:04 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: नहीं मिली है इसकी कोई जानकारी

जहां आवेदन करने की तिथि से लेकर फीस जमा करने की तिथि बता दी गयी है, वहीं परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि के विषय में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गयी है. इस बारे में बोर्ड का कहना है कि कैंडिडेट लगातार बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.

09:45 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: ये था पुराना शेड्यूल

अगर पुराने शिड्यूल की बात करें तो पहले डीसीईसीई 2020 परीक्षा 9 और 10 मई 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन दूसरे चरण के लॉकडाउन के कारण फिर से 03 मई 2020 तक सभी कुछ बंद कर दिया गया है, ऐसे में परीक्षा संपन्न कराना मुमकिन नहीं. इन्हीं स्थितियों को देखते हुये यह परीक्षा भी फिलहाल के लिये कैंसिल कर दी गयी है।

09:27 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: बिहार में नौकरी के लिए करें आवेदन

Bihar DCECE 2020 Postponed: बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने डीसीईसीई 2020 परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी है. इसके साथ ही इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. इसलिये अगर आप अभी भी आवेदन नहीं कर पाये हैं और इच्छुक हैं तो इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है http://www.bceceboard.bihar.gov.in. अब इस परीक्षा के लिये आवेदन 10 मई 2020 तक किये जा सकते हैं।

09:08 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन शुल्क

जनरल और अन्य श्रेणी के लिए: रु. 1000 / - मात्र
एससी / एसटी के लिए श्रेणी: रु. 500 / - मात्र
भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं

08:36 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : उमीदवार मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक (संबंधित विषय में) और बीएड होना चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन को पढ़ें।
आयु सीमा: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

08:21 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 02-03-2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि - 5 मई 2020 (दो बार बढ़ने के बाद)
रिक्तियों की कुल संख्या – 2182 पद

08:05 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 2182 पदों पर मांगा है ऑनलाइ आवेदन

आपको बता दें कि सर्व शिक्षा अभियान पंजाब ने राज्य के शिक्षा विभाग में मास्टर कैडर में रिक्त 2182 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को ख़त्म होनी थी. परन्तु कोरोना वायरस के कारण 14 अप्रैल तक देश को लॉक डाउन कर दिया गया. जिसके कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई थी। परन्तु इसके बाद जब लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए फिर बढ़ा दिया गया तो इसे देखते हुए बोर्ड ने भी आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई कर दी.

07:55 (IST)18 Apr 2020
SSA Punjab Master Cadre Recruitment 2020

सर्व शिक्षा अभियान पंजाब के तहत मास्टर कैडर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई. भर्ती बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और देशव्यापी लॉक डाउन के कारण लिया गया. है. बोर्ड ने मास्टर कैडर (हिंदी, पंजाबी, सामाजिक अध्ययन, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 5 मई 2020 कर दी है. अब अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने आवेदन 5 मई 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. बोर्ड ने इसकी सूचना एक नोटिस जारी करके दी है.

07:42 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आयु सीमा

ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक्स के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2020 तक 21- 32 वर्ष के बीच हो. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर और एसईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिये 1000 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. जबकि एससी, एसटी वर्ग को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

07:22 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर और बैंकिंग असिस्टेंट - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किये उम्मीदवार इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उन्हें कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिये.
सिस्टम मैनेजर – इन पदों के लिये अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमसीए या बीटेक कंप्यूटर साइंस अथवा आईटी से किया हो.

07:01 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि – 20 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि – 10 मई 2020
प्री-परीक्षा की तिथि – मई 2020
मुख्य परीक्षा की तिथि - मई/जून 2020

वैकेंसी विवरण –
असिस्टेंट मैनेजर – 267 पद
बैंकिंग असिस्टेंट – 485 पद
सिस्टम मैनेजर - 34 पद

06:48 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: यहां करें ऑनलाइन आवेदन

वे उम्मीदवार जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद अभी तक आवेदन न कर पायें हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है http://www.rcsodisha.nic.in।

06:33 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक्स या ओएसएसबी रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन करने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 20 मार्च को ही खुल गयी थी और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख थी 15 अप्रैल 2020। ताजा सूचना यह है कि कोरोना की वजह से आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया गया है।

06:28 (IST)18 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: बैंक में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

कोऑपरेटिव सोसाइटीज़, डिपार्टमेंट ऑफ कोऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ उड़ीसा ने बैंकिग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर, सिस्टम मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर कुछ दिनों पहले वैकेंसी निकाली थी. इसके तहत ओडिशा के विभिन्न कोऑपरेटिव बैंक्स में कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.

22:25 (IST)17 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

PPSC Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता:उम्मीदवारों को न्यूनतम पचास प्रतिशत (50%) अंकों के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए.इसके साथ ही उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन या बैचलर डिग्री इन एजुकेशन (B.Ed) के दिशा-निर्देशों के अनुसार दो वर्ष का एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (D.EI.Ed) पास होना चाहिए.

21:52 (IST)17 Apr 2020
PPSC Recruitment 2020: ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:27 (IST)17 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: यहां देखें पूरी आवेदन प्रक्रिया

Museum Recruitment 2020: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय, जनपथ, नई दिल्ली -11001 के पते पर 24 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं.

20:58 (IST)17 Apr 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सैलरी और आयु सीमा

Museum Recruitment 2020: राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली कंसल्टेंट भर्ती 2020 आयु सीमा - 50 साल,राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली कंसल्टेंट भर्ती 2020 वेतनमान - 75000 / - रुपए प्रति माह