यहां हम आपको केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा कई विभागों में विभिन्न पदों पर निकली हर सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी दे रहे हैं। नौकरी की जानकारी के साथ-साथ आप यहां आवेदन के लिए मांगी गई जरूरी शर्तें जैसे- क्‍या शैक्षिक योग्‍यता होनी चाहिए, कितनी आयु होनी चाहिए और आवेदन फीस कितनी देनी होगी आदि जान सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने और नोटफिकेशन पढ़ने के लिए वेबसाइट का आधिकारिक लिंक भी उम्‍मीदवारों को यहां आसानी से मिल जाएगा। इसलिए सरकारी नौकरियों, भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड और भर्ती परीक्षा परिणाम से संबंधित ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें।

घर बैठे कीजिए लाखों रुपए की कमाई, ये हैं कमाई करने के 8 तरीके, सिर्फ अपने मोबाइल पर करना है ये काम

बता दें कि जो उम्मीदवार LIC Assistant Pre भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं RSMSSB ने Tax Assistant की DV Selected List 2019 और Bihar Police ने Home Guard Driver Rejected List 2019 अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दी है। अगर आप भारती नौसेना और बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। Indian Navy INET ने विभिन्न पदों पर और IDBI Bank ने SO पद पर भर्ती निकाली है।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

21:16 (IST)01 Dec 2019
SSC CHSL 2020 Notification: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2020

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 2020 (Combined Higher Secondary (10+2) Level, CHSL) का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि पूरा नोटिफिकेशन 3 दिसंबर, 2019 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए 03 दिसंबर 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ऑनलान रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

19:54 (IST)01 Dec 2019
Bihar Police Driver Recruitment 2019: नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

बिहार पुलिस सिपाही (ड्राइवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।

19:33 (IST)01 Dec 2019
Bihar Police Driver Recruitment 2019: महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन, आयु सीमा की शर्तों में महिलाओं को भी छूट

सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है। वहीं महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

18:49 (IST)01 Dec 2019
Bihar Police Driver Recruitment 2019: बिहार पुलिस ड्राइवर पद पर भर्ती प्रक्रिया भी जानें

सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।

18:18 (IST)01 Dec 2019
Bihar Police Driver Recruitment 2019: आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं

बिहार पुलिस में सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है। भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।

17:45 (IST)01 Dec 2019
Bihar Police Driver Recruitment 2019: पुलिस की नौकरी करने का मौका, कुल 1722 पद खाली

बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है।

17:05 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: भुगतान शुल्क

रेलवे एससीआर के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए प्रत्येक आवेदक को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, फिजिकल हैंडीकैप और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

17:01 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: : जानिए कैसे करें आवेदन

चरण 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाएं,
चरण 2: स्क्रॉल लिंक में 'ACT apprentice 2019 – online application registration' पर क्लिक करें
चरण 3: नए पेज पर, निर्देश पढ़ें और 'proceed for filling up of application' पर क्लिक करें।
चरण 4: अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें,
चरण 5: फॉर्म भरें और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें,
चरण 6: आखिर में पूरा फॉर्म ध्यान से पढ़ें और फीस सबमिट करें।

16:34 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: आयु सीमा की शर्तें

आवेदन के लिए न्यूतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है और ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए छूट क्रमश: 3 वर्ष और 10 वर्ष तक है।

16:01 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: योग्यता की शर्तें

एसआरसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एनसीवीटी या एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेशन होना जरूरी है।

15:38 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर विजिट करें- https://104.211.221.149/Act_App_Notification09112019.pdf .  रेलवे में अपरेंटिस पदों पर कुल रिक्तियों की संख्या 4,103 है, जिनके लिए उम्मीदवारों का चुनाव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार 8 दिसंबर 2019 या इससे पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

15:04 (IST)01 Dec 2019
RRC recruitment 2019: रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in. पर जाकर विभिन्न पात्रताओं और योग्यताओं को पढ़कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

13:55 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 700 रुपए देनी होगी फीस

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति को देखना होगा।

13:35 (IST)01 Dec 2019
IDBI Bank SO Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https: //www.idbibank.in पर जाएं।स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: एक नया पेज आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।स्‍टेप 4: नए उम्मीदवारों पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे लॉगिन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।

13:17 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इस आधार पर होगा सिलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन दिए गए विवरणों के अनुसार शुरूआती स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद ग्रुप डिस्‍कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्‍यू (पीआई) किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पीआई के लिए आवंटित अंक 100 हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 अंक हासिल करने होंगे।

12:56 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 61 पदों पर होनी है भर्ती

कुल रिक्त पदों की संख्या 61 है जिनपर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन आज 28 नवंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्‍कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा।

12:37 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: IDBI बैंक में करें नौकरी के लिए आवेदन

IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:15 (IST)01 Dec 2019
NER Recruitment 2020: इतनी देनी होगी फीस, अंतिम तिथि 25 दिसंबर

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।

11:55 (IST)01 Dec 2019
NER Recruitment 2020: 10वीं पास उम्‍मीदवार कर सकते हैं आवेदन

अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है। न्‍यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

11:30 (IST)01 Dec 2019
NER Recruitment 2020: रेलवे में भरे जाने हैं अप्रेंटिस के पद

नॉर्थ ईस्‍टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास तथा ITI डिग्री धारक उम्‍मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। भर्तियां उत्‍तर प्रदेश के लखनउू, गोरखपुर तथा वाराणसी के लिए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्‍ध हैं।

11:19 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: ये मांगी गई है योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एलएमवी या एचएमवी लाइंसेस होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु (01/08/2019 तक) 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:59 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: महिला उम्मीदवारों के लिए

- 153cms, रनिंग- 7 मिनट में एक किलोमीटर, हाई जंप- 02 फीट 06 इंच, लॉन्ग जंप- 07 फीट और गोला फेक – 12 पाउंड वजन के साथ 08 फीट

10:34 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: पुरुषों के लिए

हाईट- 165cms, छाती- 81-86, रनिंग- 07 मिनट में 1.6km, हाई जंप- 03 फीट 06 इंच, लॉन्ग जंप- 10 फीट और गोला फेक 16 पाउंड वजन के साथ 14 फीट

10:14 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया और फिजिकल टेस्ट की पात्रता

आवेदकों का ड्राइविंग लाइसेंस 20/10/2018 से पहले का बना होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पात्रता होंगी, जो इस प्रकार हैं।

10:00 (IST)01 Dec 2019
जानिए कैसे देखें रद्द हुए आवेदनों की पूरी लिस्ट

इस लिस्ट के मुताबिक रिजेक्ट होने वाले आवेदकों की संख्या 324 है। जिन आवेदकों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे आवेदक Bihar Police Home Guard Driver Rejected List 2019 डाउनलोड करने के लिए सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in या https://csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-28-11-2019.pdf पर विजिट करें।

09:29 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: ये थी आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2019 थी। इस पद पर कुल 98 वैकेंसी हैं। इस पद पर भरे गए आवेदनों की जांच के बाद रिजेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

09:08 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: बिहार पुलिस ने रिजेक्ट किए आवेदन

केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable, CSBC) ने बिहार पुलिस होम गार्ड ड्राइवर पदों पर भर्ती की रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी है। सीएसबीसी ने बिहार पुलिस में होम गार्ड पद पर कुल 98 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे।

08:56 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: सैलरी

सिपाही (ड्राईवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।

08:22 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: गोरखा के लिए

गोरखा के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य माना गया है। महिला उम्मीदवारों के लिए यह लागू नहीं होगा। जबकि उनका वजन कम से कम 48 कोलोग्राम होना चाहिए।

08:04 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: इतनी होनी चाहिए सीने की माप

सामान्य वर्ग के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। जबकि ईबीएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य है।

07:54 (IST)01 Dec 2019
शारीरिक मापदंड: लंबाई

महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

07:31 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: महिलाओं के लिए आयु सीमा

महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

07:17 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: आयुसीमा

सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है।

07:09 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: 2 घंटे का होगा एग्जाम

वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।लिखित परीक्षा: इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।

06:58 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: कब क्या होगा

सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा।

06:47 (IST)01 Dec 2019
शुरू हो चुकी ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है। सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है।

06:36 (IST)01 Dec 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: बिहार पुलिस में नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन

बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

06:22 (IST)01 Dec 2019
NER Recruitment 2020: इतनी देनी होगी फीस, अंतिम तिथि 25 दिसंबर

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।

21:59 (IST)30 Nov 2019
RRC recruitment 2019: रेलवे में 4000 से ज्यादा पद खाली, यहां से करें अप्लाई

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in. पर जाकर विभिन्न पात्रताओं और योग्यताओं को पढ़कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

21:21 (IST)30 Nov 2019
SSC CHSL 2020: इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखे खास ख्याल

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 03 दिसंबर 2019
रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020
ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020
ऑनलाइन एग्जाम पेपर-1 : 16-27 मार्च 2020
पेपर II की परीक्षा तारीख: 28/06/2020