Sarkari Naukri 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम यहां बताते हैं कि किस राज्य के कौन से विभाग में सरकारी नौकरी निकली हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने अपने यहां किन विभागों में नौकरी निकाल रखी हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां से अपनी पढ़ाई और दूसरी क्षमताओं के आधार पर चुन सकते है कि कौन सी नौकरी आपके लिए फिट है। इसके अलावा आप यहां जानेंगे कि किस तरह इसके लिए आवेदन करना है। कब तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी बैंकिंग, शिक्षा, सेना, रेलवे आदि में नौकरियां निकली हुई हैं। अगर आप टीचर बनाना चाहते हैं तो कई राज्य सरकारों ने अपने यहां नौकरी निकाल रखी हैं। इसके अलावा कई जगह प्रोफेसर्स की भी जरूरत है, अगर आप इनके लिए पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रेलवे ने 1.30 लाख नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो कि इस बार आने वाले रोजगार में आएगा। इसके अलावा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर इन नौकरियों से जुड़े नोटिफिकेशन जारी करेगा। जिसनें नौकरियों की पात्रता से लेकर फीस और सैलरी तक की जानकारी दी जाएगी।
Highlights
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Hindustan Copper Limited (HCL) ने 11 सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए 11, 18 और 25 मार्च 2019 को साक्षात्कार होगा। भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hindustancopper.com पर विजिट करें
ए.पी. लिमिटेड की ईस्टेर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
ICMR ने साइंटिस्ट C, JRF और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
नेहरु युवा केंद्र संगठन, नई दिल्ली में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां Volunteer के पद नियुक्ति होगी। यहां कुल रिक्तियों की संख्या 12,000 है। इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनत आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 29 साल निर्धारित की गई है। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2019 है। इन पदों के बारे में विशेष जानकारी तथा आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.nyks.nic.in देखें।
CSIR- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (IIIM) ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ ने 429 हेड कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तिथि 20 फरवरी थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट http://www.cisfractt.in या http://www.cisf.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), भुवनेश्वर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2019 है। विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने सीनियर ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 23 से 25 फरवरी 2019 तक का समय दिया गया है।
झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने जिला सलाहकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 और 23 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
तरीका अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने सेरीकल्चर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 27 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
ईस्टर्न नेवल कमाण्ड ने ग्रुप सी सिविलियन के 116 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए। ईस्टर्न नेवल कमाण्ड ग्रुप सी सिविलियन भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ SO (CRC), मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान, यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स, 2nc1 फ्लोर, नौसेना बेस, विशाखापत्तनम - 530 014 (आंध्र प्रदेश) को 17 अप्रैल 2019 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए 141 आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 मई 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अपेक्षित अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आवेदन भेज सकते हैं।
AIIMS (भुवनेश्वर) ने प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए बड़ी तादाद में वैकेंसीज निकाली हैं। AIIMS की ओर से दिए गए विज्ञापन में 125 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखी गई है। ऐसे में योग्य अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
NEHU, मेघालय ने ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग (ENE), स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी, NEHU, शिलांग में 04 गेस्ट लेक्चरार के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 05 मार्च 2019 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC सिविल सेवा (IAS) और IFoS प्रीलिम्स 2019 अधिसूचना जारी कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना में कुल 896 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट i.e.upsconline.nic.in. के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी 2019 से 18 मार्च 2019 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार एसबीआई की किसी भी शाखा में 100 / - रुपये, शुल्क नकद या स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा या वीजा / मास्टर / RuPay क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करके जमा कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
Hindustan Copper Limited (HCL) ने 11 सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए 11, 18 और 25 मार्च 2019 को साक्षात्कार होगा। भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hindustancopper.com पर विजिट करें
Defence Research and Development Organization (DRDO) ने Trade Apprentice पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां Trade Apprentice के कुल 30 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए विजिट करें http://www.drdo.gov.in पर।
ICMR ने साइंटिस्ट C, JRF और अन्य के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (RECPDCL) ने मुख्य परियोजना प्रबंधक और सहायक कार्यकारी अभियंता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 06 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने 1763 कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप इस BSF भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप 23 फरवरी से पहले आवेदन करें। आवेदन करने के लिए बीएसएफ की अदिकारिक वेबसाइट http://www.bsf.nic.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र संबंधित भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेजे जा सकते हैं। पता- सीमा सुरक्षा बल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड,। नई दिल्ली -110003।
IIT बॉम्बे ने पीआरटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2019 है। कुल 9 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपया तथा एससी एसएसटी आवेदकों को 50 रुपया बतौर शुल्क देना होगा। यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 429 हेड कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तिथि 20 फरवरी थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट http://www.cisfractt.in या http://www.cisf.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पाद निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने 117 जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट और विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन गुरुवार (21 फरवरी 2019) से शुरू हो रहे हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यूपीआरवीयूएनएल की वेबसाइट http://www.uprvunl.org पर जाना होगा।
WAPCOS ने की एक्सपर्ट्स / कंसल्टेंट्स और इंजीनियर्स (JLE) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
110 कल्याण अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी, जेल कल्याण अधिकारी के पद, 27 लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए पद, स्टेनोग्राफर (ग्रेड 2) के 6, जूनियर लैब सहायक के 7, कानूनी सहायक के लिए 5, वैज्ञानिक सहायक के लिए 1 और जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के 48 पदों पर भर्ती नियुक्तियां की जाएंगी।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.dsssbonline.nic.in पर कल्याण अधिकारियों और अन्य पदों के लिए कुल 204 रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2019 से पहले भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS), राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने DEO, कार्यकारी सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटेरिज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज कंपनी सेक्रेटरीज (CS) फाउंडेशन प्रोग्राम दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा के नतीजे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटेरिज ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.icsi.edu से नतीजे चेक कर सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), भुवनेश्वर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2019 है। विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय (ANGRAU) ने 115 जूनियर असिस्टेंट-टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 07 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर, हुगली ने धान खरीद कार्मिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस ने डायरेक्ट्रेट ऑफ करेक्शनल सर्विसेज के तहत वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल पुलिस के अधीन कुल 816 रिक्तियां अधिसूचित की हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष माध्यम से परीक्षा उत्तीर्ण की है, इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकार के नियमों के मानदंडों अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट होगी।
WAPCOS ने की एक्सपर्ट्स / कंसल्टेंट्स और इंजीनियर्स (JLE) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अस्थायी आधार पर मेडिकल ऑफिसर (एमओ) पदों के लिए 15 फरवरी को अधिसूचना जारी किया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 5 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पीएससी केवल ऑनलाइन मोड से http://www.mppsc.nic.in द्वारा आवेदन आमंत्रित कर रहा है। एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होना जो 21 फरवरी 2019 (दोपहर 12 बजे) है। ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार को 12 मार्च 2019 तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 मार्च 2019 तक जमा करने होंगे।
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) पुणे ने सब- सेंट्रल लेवल (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर (सीएचपी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 तक डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर, जिला परिषद पुणे के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।
केन्द्रीय विद्यालय, एनटीपीसी गौतमबुद्धनगर ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 और 25 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
आईआईटी बॉम्बे ने पीआरटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2019 है। कुल 9 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपया तथा एससी एसएसटी आवेदकों को 50 रुपया बतौर शुल्क देना होगा। यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
MPPSC Recruitment 2019 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2019 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in, mpppsc.nic.in और mppsc.com पर आवेदन कर सकते हैं।
नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन ने इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 फरवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।