Rajasthan Police Job: पुलिस की नौकरी पाने के लिए तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान पुलिस में 9000 पदों से ज्यादा के लिए कांस्टेबल की भर्ती का ऐलान किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा दी गई है। जिसकी प्रक्रिया कुछ ही दिन में शुरू हो जाएगी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय जयपुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 28 अप्रैल से 17 मई के बीच पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है।
नीट-यूजी 2025 के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कहां और कैसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
भर्ती के लिए क्या है जरूरी पात्रता
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद किया जाएगा। इसके तहत राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
नियमों के मुताबिक जनरल कैटेगरी पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला उम्मीदवारों का 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए, जबकि एससी/एसटी/EWS/बीसी/एमबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का 2 जनवरी 1997 और इन वर्ग की महिला उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, यहां है एकदम ताजा जानकारी
अभ्यर्थी के पास होना चाहिए लाइसेंस
इसके अलावा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करके करना होगा। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
’45 मिनट तक गिड़गिड़ाया, फिर भी नहीं देने दिया पेपर’, कर्नाटक के इस छात्र की आपबीती कर देगी हैरान
कितनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये है। राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ टीएसपी/ सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अप्लीकेशन फीस 400 रुपये है।