उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने combined state/upper subordinate services exam के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं। जिन लोगों ने UPPSC PCS प्रीलिम्स क्लियर किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं नवोदय समिति ने Jawahar Navodaya Vidyalas (JNV) टीजीटी और पीजीटी पदों की भर्ती लिए साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेएनवी भर्ती परीक्षा परिणाम के बाद, अब चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना है। इंटरव्यू 16 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

अच्छी नौकरी के लिए अंग्रेजी जरूरी है। यहां क्लिक करके जानिए कैसे आप हिंदी की तरह ही इंग्लिश भी आसानी से बोल सकते हैं।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 

14:45 (IST)29 Feb 2020
BIS Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर हैं भर्ती के मौके

ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड्स में साइंटिस्‍ट-B के पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी हो गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

14:18 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में करें आवेदन

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जूनियर सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:47 (IST)29 Feb 2020
एमपी हाई कोर्ट जूनियर सिस्टम एनालिस्ट भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार एमपी उच्च न्यायालय जूनियर सिस्टम एनालिस्ट भर्ती 2020 के लिए रजिस्ट्रार (परीक्षा), परीक्षा प्रकोष्ठ, प्रशासनिक ब्लॉक, उच्च न्यायालय, जबलपुर म.प्र के पते पत 2 मार्च 2020 तक या उससे पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।

13:28 (IST)29 Feb 2020
एमपी हाईकोर्ट में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech./MCA/MSC (CSIT) के साथ कम से कम 2 वर्ष के अनुभव या एम.ई. / एम.टेक (C.SA.T.) के साथ कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

13:14 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें

• अधिसूचना तिथि: 12 फरवरी 2020
• एमपी उच्च न्यायालय जूनियर सिस्टम एनालिस्ट भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2020

12:27 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: NABCONS में करें नौकरी के लिए आवेदन

नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विस (NABCONS) ने जूनियर कंसल्टेंट एवं सीनियर कंसल्टेंट पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

12:08 (IST)29 Feb 2020
NABCONS भर्ती 2020-आवेदन कैसे करें

NABCONS भर्ती 2020 के लिए 10 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

11:44 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पे स्केल और आयु सीमा

NABCONS भर्ती 2020- पे स्केल
जूनियर कंसल्टेंट- 30, 000 रुपया प्रति माह.
जूनियर कंसल्टेंट- 70, 000 रुपया प्रति माह.

NABCONS भर्ती 2020-आयु सीमा
जूनियर कंसल्टेंट- न्यूनतम आयु 24 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष
सीनियर कंसल्टेंट- न्यूनतम 30 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष

11:16 (IST)29 Feb 2020
NABCONS भर्ती 2020-आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

जूनियर कंसल्टेंट- कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर कंसल्टेंट- MBA या किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए।

10:51 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

NABCONS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 फरवरी 2020
NABCONS भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 मार्च 2020

NABCONS भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
जूनियर कंसल्टेंट- 65 पद
सीनियर कंसल्टेंट- 13 पद

10:20 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: गुवाहटी मेडिकल कॉलेज में करें आवेदन

गुवाहटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के 300 पदों पर वैकेंसी निकली है, योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर दें क्योंकि आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है। इन पदों की खास बात है सैलरी जो प्रतिमाह 60,000 रुपये है। कैंडिडेट बताये गये प्रारूप में ही आवेदन करें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जायेगा।

09:49 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार जीएमसीएच स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 29 फरवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है http://www.gmchassam.gov.in. यहां आपको सभी सूचनाएं मिल जायेंगी।

09:13 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आयुसीमा

अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गयी है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

08:59 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पात्रता

इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त नर्सिंग इंस्टीट्यूट से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स किया हो. इसके साथ ही आवश्यक है कि उम्मीदवार असम नर्स, मिडवाइव्स और हेल्थ विजिटर्स काउंसिल में रजिस्टर्ड हो.

08:42 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:14 फरवरी से चल रहे हैं आवेदन

वे कैंडिडेट जिनके पास संबंधित क्षेत्र में शैक्षिक योग्यता हो, वे आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन काफी समय से चल रहा है, ये आवेदन शुरू हो गये थे 14 फरवरी 2020 से। इसलिये अगर अभी तक एप्लाई न किया हो तो और विलंब न करें और फॉर्म भर दें।

08:19 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ईसीआईएल में नौकरी के लिए करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे।

07:55 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन - इच्छुक उम्मीदवार ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -  उम्मीदवार को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

07:34 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और योग्यता

आयु सीमा - उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता -  उम्मीदवार के लिए इंजीनियरींग पाठ्यक्रम में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होना अनिवार्य है।

07:23 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद और जरूरी तारीख

टेक्निकल ऑफिसर - 08 पद

जरूरी तारीखें
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 25 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 मार्च, 2020

07:13 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सैनिक स्कूल में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

सैनिक स्कूल, नगरोटा ने टीजीटी, बैंड मास्टर और जनरल एम्प्लोयी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक सैनिक स्कूल, नगरोटा भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

07:00 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक सैनिक स्कूल, नगरोटा भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन डाक के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। लघु सूचीबद्ध आवेदकों को केवल चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा।

06:38 (IST)29 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए ये हैं पात्रताएं

• बैंड मास्टर: नौसेना / वायु सेना पाठ्यक्रम में बैंड मेजर / बैंड मास्टर / ड्रम मेजर पाठ्यक्रम पूरा किया होना चाहिए. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 21 साल से 50 साल के बीच.
• जनरल एम्प्लोयी: मैट्रिकुलेशन. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 18 साल से 50 साल के बीच।

06:21 (IST)29 Feb 2020
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

• टीजीटी (हिंदी): 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में बीए और बी एड.
2. CTET या STET पास होना चाहिए. आयु सीमा: 01 मई 2020 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच.

06:11 (IST)29 Feb 2020
सैनिक स्कूल, नगरोटा टीजीटी, बैंड मास्टर और जनरल एम्प्लोयी के पद

• टीजीटी (हिंदी): 01 पद
• बैंड मास्टर: 01 पद
• जनरल एम्प्लोयी: 04 पद

22:29 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 25 फरवरी 2020 है जबकि ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। आधिकारिक नोटिफिकेशन nabcons.com पर जारी किया गया है।

22:11 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

जूनियर कंसल्‍टेंट पदों के लिए उम्‍मीदवारों को IT/अकाउंटिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जबकि सीनियर कंसल्‍टेंट पदों के लिए पोस्‍ट ग्रेजएुट होना अनिवार्य है। आयुसीमा क्रमश: 24 से 35 वर्ष तथा 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 10 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।

21:45 (IST)28 Feb 2020
NABCONS Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

जूनियर कंसल्‍टेंट 65
सीनियर कंसल्‍टेंट 13
कुल 78

21:24 (IST)28 Feb 2020
NABCONS Recruitment 2020: कंसल्‍टेंट के पदों पर हैं भर्ती के मौके

नाबार्ड कंसल्‍टेंसी सर्विसेज़ (NABCONS) ने कंसल्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 10 मार्च तक स्‍वीकार किए जाएंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मार्च से पहले अपने आवेदन जमा कर दें।

20:59 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपए है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए फिजि़कल एग्‍जाम भी होगा जिसके लिए उम्‍मीदवार अभी से तैयारी कर लें। अपना आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2020 है।

20:30 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सिक्‍योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करने वाले उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे।

19:41 (IST)28 Feb 2020
MSSC Recruitment 2020: इतनी होगी पे-स्केल

सिक्‍योरिटी गार्ड के कुल 7 हजार रिक्‍त पद राज्‍य में इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। जिन उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा, वे 17,000 रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

18:55 (IST)28 Feb 2020
MSSC Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी के मौके

महाराष्‍ट्र स्‍टेट सिक्‍योरिटी को-ऑपरेशन में सिक्‍योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखकर 10 मार्च से पहले आवेदन करें।

18:31 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए निशुल्‍क है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 है। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड 12 मार्च को डाउनलोड कर सकेंगे।

18:02 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। संबंधित स्‍ट्रीम में डिग्री/डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसकी विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। आयुसीमा भी HARTRON के नियमानुसार निर्धारित है। उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन को ध्‍यान से पढ़ें।

17:38 (IST)28 Feb 2020
HARTRON Limited Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोग्रामर (PHP) 10
नेटवर्किंग इंजीनियर 05
नेटवर्किंग सहायक 05
डीटीपी ऑपरेटर 05
जूनियर प्रोग्रामर 92
कुल 117

17:17 (IST)28 Feb 2020
HARTRON Limited Recruitment 2020: प्रोग्रामर समेत अन्‍य पदों पर हैं भर्ती के मौके

हरियाणा स्‍टेट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (HARTRON) में प्रोग्रामर तथा जूनियर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hartron.org.in पर जाएं तथा नोटिफिकेशन को ध्‍यान से पढ़ें।

16:53 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सभी अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2020 है।

16:26 (IST)28 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां

UGC/AICTE से मान्‍यताप्राप्‍त किसी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल या मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अनारक्षित कैटेगरी के लिए आयुसीमा 35 वर्ष तथा आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 25 फरवरी 2020 के आधार पर की जानी है।

15:59 (IST)28 Feb 2020
GSECL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

विद्युत सहायक इलेक्ट्रिकल के 111 तथा मकैनिकल के 66 पदों पर भर्ती की जानी है। चयनित उम्‍मीदवारों को 17,500/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

14:12 (IST)28 Feb 2020
GSECL Recruitment 2020: विद्युत सहायक के पदों पर होनी हैं भर्तियां

गुजरात स्‍टेट इलेक्‍ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विद्युत सहायक के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 मार्च 2020 से पहले आवेदन करें।