सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इसमें पुलिस, प्रशासन, पोस्ट ऑफिस समेत अलग अलग विभागों में निकलीं नौकरी शामिल हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (NIRD & PR), हैदराबाद (NIRDPR) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चिन्हित 250 क्लस्टर में काम करने के लिए स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, यंग फैलो और क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने तकनीकी अधिकारी, वैज्ञानिक सहायक और जूनियर कारीगर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 की संशोधित लिखित परीक्षा तारीख एक बार फिर स्थगित कर दी है।
जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।
किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्मीदवार फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
सामान्य 186
EWS 41
BC 125
EBC 46
BC (महिला) 07
SC 72
ST 07
कुल 484
एन्वार्यमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। जो उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर 16 अगस्त से पहले तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन 17 जुलाई से शुरू हो चुके हैं।
सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना आवश्यक है। वेल्डर के पद के लिए 8वीं पास तथा अन्य पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 16 से 24 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 100
फिटर 800
इलेक्ट्रीशियन 500
मोटर मैकेनिक 100
कुल 1500
नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 1500 अप्रेंटिस के पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।
भर्ती अभियान के माध्यम से अकाउंटेंट, असिस्टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेट्री असिस्टेंट तथा कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
उत्तरी सेक्टर 228
मुंबई सेक्टर 764
पश्चिमी सेक्टर 1579
पूर्वी सेक्टर 716
दक्षिणी सेक्टर 674
सेंट्रल सेक्टर 221
कुल 4182
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
UPSC CMS Recruitment 2020: रेलवे में सहायक डिवीजन मेडिकल ऑफिसर ADMO: 300 पोस्टIOF में सहायक चिकित्सा अधिकारी AMO, स्वास्थ्य सेवाएं: 66 पदCHS केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट: 182 पोस्टएनडीएमएस या ईडीएमसी या एसडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ ग्रेड 2: 04 पदनई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ: 07 पोस्ट
UPSC CMS Recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी: 200 रुपए, एससी / एसटी / पीएच: कोई आवेदन शुल्क नहीं, सभी श्रेणी महिला: कोई आवेदन शुल्क नहीं
UPSC CMS Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 29 जुलाई 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 20 अपराह्न 06:00 बजे तकअंतिम तिथि ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 18 अगस्त 2020वापसी आवेदन पत्र: 25 अगस्त 2020परीक्षा तिथि: 22अक्टूबर 2020एडमिट कार्ड डाउनलोड: अक्टूबर 2020
UPSC CMS Recruitment 2020: UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर, 2020 है। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को बाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस साल यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए 559 रिक्तियां जारी की हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं।
NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक: 5,000 रुपए, यंग फेलो - 35,000 रुपए, क्लस्टर स्तर संसाधन व्यक्ति - 2,500 रुपए
NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक, युवा साथी - अर्थशास्त्र / ग्रामीण विकास / ग्रामीण प्रबंधन / राजनीति विज्ञान / समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य / विकास अध्ययन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर आवेदन कर सकते हैं। वहीं क्लस्टर स्तर संसाधन व्यक्ति - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।
NIRDPR Recruitment 2020: राज्य कार्यक्रम समन्वयक - 10 पद
युवा फेलो - 250 पद
क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन - 250 पोस्ट
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज (NIRD & PR), हैदराबाद (NIRDPR) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चिन्हित 250 क्लस्टर में काम करने के लिए स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, यंग फैलो और क्लस्टर लेवल रिसोर्स पर्सन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्मीदवार अपना शुल्क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास एक वर्ष का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।
भर्ती अभियान के माध्यम से अकाउंटेंट, असिस्टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेट्री असिस्टेंट तथा कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
उत्तरी सेक्टर 228, मुंबई सेक्टर 764, पश्चिमी सेक्टर 1579, पूर्वी सेक्टर 716, दक्षिणी सेक्टर 674, सेंट्रल सेक्टर 221 कुल 4182
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
ICTS Recruitment 2020: वैज्ञानिक अधिकारी सी (वेब): 01 पद
वैज्ञानिक सहायक बी (ऑडियो विजुअल): 02 पद
वैज्ञानिक सहायक बी (लैब्स): 01 पद
प्रशासनिक अधिकारी डी (प्रमुख प्रशासन और वित्त): 01 पद
प्रशासनिक अधिकारी सी (लेखा और वित्त): 01 पद
प्रशासनिक सहायक बी (लेखा और वित्त): 01 पद
इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS -TIFR) ने साइंटिफिक ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक आवेदक 31 अगस्त 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS -TIFR) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRC Railway Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 या उससे पहले apprenticeship.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। दोनों मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50% (एग्रीगेट) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए% आयु के औसत को देखते हुए दोनों को समान वेटेज दिया जाएगा।
RRC Railway Recruitment 2020: 10 2 प्रणाली या इसके समकक्ष 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेडों में आईटीआई पाठ्यक्रम पास होना चाहिए।
RRC Railway Recruitment 2020: कोपा - 90 पद
स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 25 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 25 पद
फिटर - 80 पद
इलेक्ट्रीशियन - 50 पद
वायरमैन - 50 पद
इलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिक - 1 पोस्ट
आरएसी मैकेनिक - 1 पद
वेल्डर - 40 पद
प्लम्बर - 10 पद
मेसन - 10 पद
पेंटर - 5 पद
बढ़ई - 10 पद
मशीनिस्ट - 5 पद
टर्नर - 10 पद
शीट मेटल वर्कर - 10 पद
RRC Railway Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 01 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR बिलासपुर भारतीय रेलवे ने 432 विभिन्न अपरेंटिस पदों पर आयोजित अपरेंटिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। सभी पात्र उम्मीदवार जो रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 ऑनलाइन फॉर्म भरने के इच्छुक हैं, उन्हें पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही पहले रेलवे भर्ती विज्ञापन के लिए आवेदन करना चाहिए।