देशभर के सरकारी विभागों में योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्तियां की जा रही हैं। लाखें सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं जिनकी भर्ती के लिए अलग अलग विभाग भर्ती के नोटिफिकेशन रोज जारी कर रहे हैं। सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं को अक्‍सर सभी नौकरियों की जानकारी नहीं हो पाती जिसके चलते वे अपने मतलब के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाते। छात्रों की इसी समस्‍या को दूर करने के लिए हम सभी सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 553 असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) पदों हेतु आवेदन करने की तारीख बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 19 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस प्रकार वैसे सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गये थे वे अब बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से 19 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीँ ऑनलाइन शुल्क अब 23 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकेगा।

 

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 

Highlights

    20:02 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन शुल्‍क जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 300/- रुपए है जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट keltron.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है।

    19:34 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं पदानुसार निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को अपने संबंधित स्‍ट्रीम में B.Tech/BE होल्‍डर या 12वीं पास होना होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग है। उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें।

    19:04 (IST)18 Mar 2020
    KELTRON Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    जावा डेवलपर 04
    सीनियर इंजीनियर 01
    सीनियर इंजीनियर/ इंजीनियर 08
    इंजीनियर 02
    टेक्निकल असिस्‍टेंट 09
    ऑपरेटर 11
    कुल 35

    18:34 (IST)18 Mar 2020
    KELTRON Recruitment 2020: इंजीनियर समेत अन्‍य पदों पर हैं मौके

    केरल स्‍टेट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में टेक्निकल असिस्‍टेंट, इंजीनियर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारियां देखें तथा 30 मार्च के पहले आवेदन करें।

    18:03 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 है।

    17:37 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: देख लें जारी पदों का विवरण

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी 91
    फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 126
    व्यावसायिक चिकित्सक 86
    कुल 303

    17:00 (IST)18 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी आवश्‍यक है। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

    16:35 (IST)18 Mar 2020
    BTSC Recruitment 2020: फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजि़योथेरेपिस्‍ट तथा अन्‍य पदों पर मौके

    बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजि़योथेरेपिस्‍ट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    16:15 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    आवेदन शुल्‍क समान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2020 है।

    15:46 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

    इन पदों पर भर्ती के लिए CA/ICWA (CMA) पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 06 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:24 (IST)18 Mar 2020
    PGCIL Recruitment 2020:इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के कुल 25 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के माध्‍यम से जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 60,000 से 1,80,000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

    15:02 (IST)18 Mar 2020
    PGCIL Recruitment 2020: ट्रेनी पदों पर हैं भर्ती के मौके

    पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाह रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 06 अप्रैल से पहले आवेदन करें।

    14:34 (IST)18 Mar 2020
    BPSC APO 2020 पद, सैलरी, पढ़ाई और आयु सीमा


    असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO)- 553 पद
    सैलरी: लेवल – 09
    BPSC APO शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए.
    आयु सीमा:
    जनरल मेल- 18 से 37 साल
    जनरल फीमेल/बीसी/ओबीसी (पुरुष/महिला)- 18 से 42 साल
    एससी/एसटी (मेल/फीमेल)- 18 से 40 साल

    14:09 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीख

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 7 फरवरी 2020
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 मार्च 2020
    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-27 मार्च 2020

    13:42 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये कर सकते हैं आवेदन

    वैसे उम्मीदवार जो BPSC APO Recruitment 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री होनी चाहिए।

    13:30 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: हरियाणा में करें नौकरी के लिए आवेदन

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, लिफ्ट ऑपरेटर, चार्जमैन, इलेक्ट्रीशियन, मशीन टूल ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन,चार्जमैन मिसलेनियस, स्टोरकीपर, सुपरवाइजर, ब्लैकस्मिथ, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, सेक्शन ऑफिसर, सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर-कीपर, स्टोर-क्लर्क, असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर एवं कारपेंटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।

    13:15 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (90 अंक) एवं सामाजिक-आर्थिक क्राइटेरिया एवं अनुभव (10 अंक) के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट से 3 मार्च से 24 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    12:57 (IST)18 Mar 2020
    HSSC TGT, क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

    इलेक्शन नायब तहसीदार- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।
    इलेक्शन कानूनगो- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए/बीकॉम होना चाहिए।
    वर्क सुपरवाइजर- उम्मीदवार हिंदी/संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक पास हो या इससे उच्च एवं आईटीआई।

    12:27 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इनके लिए करें आवेदन

    अकाउंट असिस्टेंट- 2 पद
    सीनियर मेकेनिक- 2 पद
    मार्केटिंग असिस्टेंट- 4 पद
    टीजीटी पंजाबी- 136 पद
    टर्नर इंस्ट्रक्टर- 93 पद
    फिटर इंस्ट्रक्टर- 144 पद
    कारपेंटर इंस्ट्रक्टर- 14 पद
    फार्मासिस्ट- 25 पद
    लेबोरेटरी टेक्निशियन- 28 पद

    12:17 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं योग्यताएं, कीजिए आवेदन

    वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर- 14 पद
    चार्जमैन हैवी प्लांट- 14 पद
    इंस्पेक्टर- 32 पद
    सेक्शन ऑफिसर- 5 पद
    सब-स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट- 2 पद
    इलेक्ट्रीशियन- 4 पद
    जूनियर मेकेनिक- 10 पद
    अकाउंट क्लर्क- 11 पद
    स्टोर-कीपर- 3 पद
    स्टोर क्लर्क- 6 पद
    असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर- 31 पद

    12:05 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

    मेकेनिक (एयरकंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन)- 7 पद
    लिफ्ट ऑपरेटर- 2 पद
    चार्जमैन- 2 पद
    चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल)- 10 पद
    इलेक्ट्रीशियन- 115
    मशीन टूल ऑपरेटर- 7 पद
    ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 11 पद
    चार्जमैन मिसलेनियस- 11 पद
    स्टोरकीपर- 15 पद
    फिटर हैवी मशीन- 39 पद
    सुपरवाइजर- 12 पद
    ब्लैकस्मिथ- 6 पद

    11:48 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSSC में इन पदों पर होनी है भर्ती

    इलेक्शन नायब तहसीलदार- 6 पद
    इलेक्शन कानूनगो- 21 पद
    वर्क सुपरवाइजर- 112 पद
    ऑटो डीजल मेकेनिक- 39 पद
    कारपेंटर- 33 पद
    प्लम्बर- 4 पद
    रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर- 9 पद
    सर्वेयर- 1 पद
    पेंटर- 27 पद
    मेसन- 23 पद

    11:39 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: HSSC में 27 मार्च तक करें आवेदन

    HSSC ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च से शुरू हो गया है। HSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मार्च 2020 तक स्वीकार किये जाएंगे। वहीँ आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2020 है. ध्यान रहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 

    11:15 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: SSB में नौकरी के लिए करें आवेदन

    सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल (SSB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

    10:56 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: अभी अस्थायी होंगे पद

    भारत सरकार के गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल में समूह-'ए' राजपत्रित (संयुक्त) और गैर-मंत्रालय में असिस्टेंट कमांडेंट (संचार) पदों को भरने के लिए पुरुष और महिला नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पद अस्थायी हैं, लेकिन जारी रहने की संभावना है।

    10:34 (IST)18 Mar 2020
    आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल (SSB) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मार्च 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को पद के लिए सभी पात्रता शर्तों को 22 मार्च 2020 तक पूरा करना होगा।

    10:18 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री / इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर में डिग्री या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के एसोसिएट सदस्य या समकक्ष या दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर में एमएससी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

    10:02 (IST)18 Mar 2020
    AIIMS रायबरेली में करें नौकरी के लिए अप्लाई

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 08 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    09:44 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: CIPET भर्ती 2020 सैलरी

    • लेक्चरर- 44900 / - रुपए
    • टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 21700 / रुपए
    • लाइब्रेरियन - 21700 / - रुपए

    09:29 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: CIPET भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन पत्र 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले प्रिंसिपल डायरेक्टर (न्यू प्रोजेक्ट्स), CIPET हेड ऑफिस, T.V.K. इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुइन्डी, चेन्नई- 600 032 के पते पर भेज सकते हैं।

    09:08 (IST)18 Mar 2020
    CIPET भर्ती 2020 आयु सीमा

    • लेक्चरर - 65 साल
    • टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 35 साल
    • लाइब्रेरियन - 35 साल

    08:56 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लाइब्रेरियन के लिए पात्रता

    लाइब्रेरियन - उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ टाइपिंग / पीसी ऑपरेशन में 2 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

    08:40 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लेक्चरर के लिए शैक्षणिक योग्यता

    लेक्चरर - मैकेनिकल / केमिस्ट्री / प्लास्टिक / पॉलिएस्टर टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए।
    टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - उम्मीदवार के पास मैकेनिकल / डीपीएमटी / डीपीटी / पीजीडी-पीटीक्यूसी / पीजीडी-पीपीटी / पीडीपीएमडी या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए।

    08:33 (IST)18 Mar 2020
    CIPET में आवेदन की आखिरी तारीख और पद

    CIPET भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 20 मार्च 2020
    CIPET भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
    • कुल पदों की संख्या - 241

    08:22 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक आवेदक 23 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से AIIMS रायबरेली भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:09 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट प्रोफेसरए सपोर्टिंग प्रोफेसर के लिए पात्रता

    • एसोसिएट प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
    किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में 06 वर्ष का शिक्षण अनुभव।
    • सपोर्टिंग प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
    किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में 03 वर्ष शिक्षण का अनुभव।

    07:45 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: प्रोफेसरॉ, एडिशनल प्रोफेसर के लिए पात्रता

    • प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
    • एडिशनल प्रोफेसर: इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग 2 में शामिल मेडिकल क्वालीफिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.

    07:34 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:जरूरी तारीख और पद

    • ऑनलाइन आवेदन जमा आरम्भ होने की तिथि: 07 मार्च 2020
    • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 08 अप्रैल 2020
    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली (AIIMS रायबरेली) प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों की डिटेल्स
    • प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर / सपोर्टिंग प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर: 158 पद

    07:19 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: CIPET में करें आवेदन

    सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    07:02 (IST)18 Mar 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:CIPET भर्ती 2020 सैलरी

    • लेक्चरर- 44900 / - रुपए
    • टेक्निकल असिस्टेंट (टेस्टिंग/ प्रोसेसिंग / टूलींग / सीएडी-सीएएम / स्किल ट्रेनिंग) - 21700 / रुपए
    • लाइब्रेरियन - 21700 / - रुपए