देश में Unlock-5 चल रहा है, केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच गतिविधियों को सुरक्षित ढंग से फिर से शुरू करने के लिए 30 सितंबर को दिशा निर्देश जारी किए थे। गाइडलाइंस के अनुसार राज्यों को कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए फैसला लेने की जिम्मेदारी मिली है। इसके बाद से बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने काफी समय से रुकी हुई सरकारी भर्तियों की चयन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। कई विभागों में नई सरकारी भर्तियों का भी ऐलान किया गया है। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 30 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। उम्‍मीदवार 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने करीब 1500 स्किल्ड और अनस्किल्ड मैनपावर के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 तक है। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), SI (वर्क्स), JE / SI, AC, HC और ASI पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यहां 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर तक आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

22:49 (IST)13 Oct 2020
सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020

सैनिक स्कूल, गोलपारा (असम) ने PGT और TGT पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

15:47 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

15:19 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

14:55 (IST)13 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

14:30 (IST)13 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

14:02 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

13:36 (IST)13 Oct 2020
पीजीटी और टीजीटी नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

पीजीटी (मैथमेटिक्स): ए) गणित में पोस्ट ग्रेजुएट.
बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.
c) योग्य CTET / STET.
d) ग्रेजुएट और न्यूनतम 50% अंको से पोस्ट ग्रेजुएट. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
टीजीटी (अंग्रेजी): ए) अंग्रेजी में ग्रेजुएट.
बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.
c) योग्य CTET / STET.
d) न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

13:05 (IST)13 Oct 2020
सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020

सैनिक स्कूल, गोलपारा (असम) ने PGT और TGT पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

12:29 (IST)13 Oct 2020
पीजीटी और टीजीटी नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

पीजीटी (मैथमेटिक्स): ए) गणित में पोस्ट ग्रेजुएट.
बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.
c) योग्य CTET / STET.
d) ग्रेजुएट और न्यूनतम 50% अंको से पोस्ट ग्रेजुएट. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
टीजीटी (अंग्रेजी): ए) अंग्रेजी में ग्रेजुएट.
बी) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड.
c) योग्य CTET / STET.
d) न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

12:02 (IST)13 Oct 2020
सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020

सैनिक स्कूल, गोलपारा (असम) ने PGT और TGT पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल गोलपारा (असम) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

11:30 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस पद के लिए 15 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भेजने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 नवंबर 2020 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।

10:39 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस / भू-सूचना विज्ञान / भूविज्ञान / वानिकी / भूभौतिकी / पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान / कृषि / जल इंजीनियरिंग और प्रबंधन / सिविल इंजीनियरिंग / पर्यावरण विज्ञान में प्रथम श्रेणी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एससी या एमटेक.
प्रतिष्ठित संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 को 30 (तीस) वर्ष

09:55 (IST)13 Oct 2020
JSAC जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) रिक्ति विवरण

जूनियर रिसर्च फेलो (JRF): 06 पद
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): 02 पद

09:34 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर 2020
रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 नवंबर 2020

09:15 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: JSAC जॉब अधिसूचना

झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची ने जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची भर्ती 2020 के लिए 10 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

08:49 (IST)13 Oct 2020
BSF Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर या सीधे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

08:23 (IST)13 Oct 2020
BSF Recruitment 2020- कांस्टेबल ट्रेड्समैन, एचसी, एसी एसआई, जेई और एएसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल ट्रेड्समैन - पीएसटी, पीईटी, डॉक्यूमेंटेशन एंड ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा.
ग्रुप बी इंजी - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, प्रैक्टिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा.
ग्रुप सी एयर-विंग - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी / पीईटी और मेडिकल परीक्षा
ग्रुप सी - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी / पीईटी और मेडिकल परीक्षा
इंजीनियरिंग - लिखित परीक्षा.

08:03 (IST)13 Oct 2020
BSF Recruitment 2020-आयु सीमा

कांस्टेबल ट्रेडमैन मैन - 18 से 23 वर्ष
कांस्टेबल ट्रेड्समैन दोनों (पुरुष और महिला) - 18 से 19 वर्ष
ग्रुप बी इंजी - 18 से 25 वर्ष
ग्रुप सी एयर-विंग - 18 से 28 वर्ष
ग्रुप सी - 18 से 25 वर्ष
इंजीनियरिंग - 18 से 19 वर्ष

07:38 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: इन पदों के लिए करें आवेदन

एचसी - कारपेंटर / मेसन - आईटीआई के साथ मैट्रिक.
सीटी - जेनरेटर मैकेनिक - आईटीआई के साथ मैट्रिक.
सीटी - लाइनमैन - आईटीआई के साथ मैट्रिक.
सीटी - जेनरेटर ऑपरेटर - आईटीआई के साथ मैट्रिक.
सीटी - सीवर मैन - मैट्रिक।

07:19 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) - मैट्रिकुलेशन और संबंधित ट्रेड में 02 वर्षों के कार्य का अनुभव.
ग्रुप-बी इंजीनियरिंग कैडर पद -SI - वर्क्स - सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण.
जेई / एसआई - इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा
एएसआई - असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक - टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा.
एएसआई - असिस्टेंट एयरक्राफ्ट रेडियो मैकेनिक - टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा.
एएसआई - ड्राफ्ट्समैन - डिप्लोमा के साथ मैट्रिक.
एचसी - प्लम्बर - आईटीआई के साथ मैट्रिक.

07:02 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: इन पदों पर भी करें आवेदन

एएसआई - ड्राफ्ट्समैन - 1 पद
एचसी - प्लम्बर - 1 पद
एचसी - कारपेंटर / मेसन - 3 पद
सीटी - जेनरेटर मैकेनिक - 28 पद
सीटी - लाइनमैन - 11 पद
सीटी - जेनरेटर ऑपरेटर - 19 पद
सीटी - सीवर मैन - 1 पद
इंजीनियरिंग कैडर
एसी - वर्क्स - 1 पद
एएसआई - ड्राफ्ट्समैन - 1 पद
एचसी - टेक्निकल - 1 पद
सीटी - जेनरेटर मैकेनिक- 1 पद
सीटी - कारपेंटर - 1 पद
सीटी - मेसन - 2 पद
ASI (DRAFTSMAN) - 8 पद

06:43 (IST)13 Oct 2020
BSF Recruitment 2020 इन पदों पर होनी है भर्ती

BSF -2020 में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) कैडर - 75 पद
कांस्टेबल ट्रेड्समैन (मोची और दर्जी) - देश भर में 75 पद
ग्रुप-बी इंजीनियरिंग कैडर - 52 पद
एसआई - वर्क्स - 26 पद
जेई / एसआई - इलेक्ट्रिकल - 26 पद
ग्रुप-सी एयर विंग कैडर - 22 पद
एएसआई - एयरक्राफ्ट मैकेनिक - 10 पद
एएसआई - एयरक्राफ्ट मैकेनिक रेडियो मैकेनिक - 12 पद
रिक्रूटमेंट- ग्र्पुप सी पद - 64 पद

06:28 (IST)13 Oct 2020
BSF Recruitment 2020- जरूरी तारीखें

इंजीनियरिंग कैडर के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2020
ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2020
इंजीनियरिंग कैडर ग्रुप बी, एयर-विंग और कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 23 अक्टूबर 2020

06:18 (IST)13 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs LIVE Updates: BSF Recruitment 2020

सीमा सुरक्षा बल (BSF) कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), SI (वर्क्स), JE / SI, AC, HC और ASI की तलाश कर रहा है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट - recttuser.bsf.gov.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. 200 से अधिक रिक्तियां इंजीनियरिंग, एयर-विंग ग्रुप सी आदि सहित विभिन्न कैडर के तहत उपलब्ध हैं.

22:28 (IST)12 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

22:07 (IST)12 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास के पास मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

21:36 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए आवेदन शुल्‍क है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है। ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रोसेस 12 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है और आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 11 नवंबर है। एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सब्मिट करने की लास्‍ट डेट 21 नवंबर है।

21:11 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: ये योग्‍यता है जरूरी

उम्‍मीदवार के पास कोयला खान नियमन 1957 के तहत DGMS से वैध कॉम्पटेंसी सर्टिफिकेट या खनन में कोई अन्य प्रमाण पत्र, जो कोयला खदान विनियमन 1957 और वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र के अनुसार ओवरमैन के रूप में काम करने की अनुमति देता हो, होना जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 10 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

20:46 (IST)12 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी डीटेल्‍स

अनारक्षित 12 पद
OBC 03 पद
SC 03 पद
ST 55 पद
EWS 02 पद
कुल 75 पद

20:19 (IST)12 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: खास सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी

सेंट्रल कोलफील्‍ड लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं तथा 11 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन से पहले निर्धारित योग्‍यता चेक करना बेहद जरूरी है।

19:57 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: एप्लिकेशन फीस और अन्‍य जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्‍टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्‍टूबर है। एग्‍जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

19:29 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार योग्‍य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:04 (IST)12 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

स्‍टाफ नर्स 525
स्‍टाफ नर्स पुरुष 222
ईसीजी तकनीशियन 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
लैब अटेंडेंट 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
प्रयोगशाला तकनीशियन 347
O.T. तकनीशियन 20
तकनीकी सहायक 38
तकनीशियन सहायक 42
व्यावसायिक चिकित्सक 06
ऑर्थो तकनीशियन 01
O.T. सहायक 01
O.T. परिचारक 16
रिसेप्‍शनिस्‍ट 04
डायलिसिस तकनीशियन 04
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
डार्क रूम असिस्‍टेंट 14
ऐनेस्‍थीसिया तकनीशियन 02
कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
डेंटिस्‍ट 03
डेंटल मैकेनिक 03
डेंटल टेक्‍नीशियन 12
आई स्‍पेशलिस्‍ट 67
स्‍पीच थेरेपिस्‍ट 06
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
ड्रेसर 03
ड्रेसर II 47
TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
नर्सिंग सिस्‍टर 06
डाइसेक्‍शन हॉल 12
मिडवाइफ (ANM) 03
प्रयोगशाला सहायक 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
कुल 2150

18:42 (IST)12 Oct 2020
MPPEB Various Posts Recruitment 2020: 2 हजार से ज्‍यादा पदों पर मौके

मध्‍यप्रदेश प्रोफेश्‍नल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्‍टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

18:10 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

17:38 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

17:10 (IST)12 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

16:46 (IST)12 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

15:59 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।

15:19 (IST)12 Oct 2020
Sarkari Naukri Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

पोस्‍टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्‍टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।