देशभर के कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे विभाग में कुल रिक्तियों का विवरण, आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन का तरीका, योग्यता, आयु सीमा और सैलरी की पूरी डिटेल नीचे दिए गए अपडेट्स में आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा, कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण सरकारी भर्तियों पर ताजा अपडेट्स भी देख सकते हैं।

RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब, उम्मीदवार 3 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं और 8 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे bpsc.bih.nic.in पर ऐसा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

20:42 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

SEBI Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

20:02 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

SEBI Recruitment 2020: आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:36 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

SEBI Recruitment 2020: जनरल 80, लॉ 34, इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01, कुल 147

18:58 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

18:34 (IST)30 May 2020
UTIITSL Recruitment 2020: ऑफिसर ग्रेड के पद पर निकली भर्ती

यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) ने उपाध्यक्ष (Officer Grade) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 07 जून 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से कर सकते हैं।

17:59 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

BPNL Recruitment 2020: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में विभिन्न पदों की भर्तियों पर 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को चयन बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

17:36 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कुल रिक्तियों का विवरण

BPNL Recruitment 2020: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में स्किल सेंटर इनचार्ज के पद के लिए कुल 97 रिक्तियां हैं, स्किल डवलपमेंट ऑफिसर की 188 रिक्तियां, स्किल एडमिशन सलाहकार की 959 रिक्तियां, कार्यालय सहायकों के 99 रिक्त पदप्रत्येक पंचायत के लिए पशु चिकित्सा उन्नति केंद्र ऑपरेटर की एक रिक्ति हैं।कुल 1343 रिक्तियां

17:35 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कुल रिक्तियों का विवरण

BPNL Recruitment 2020: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में स्किल सेंटर इनचार्ज के पद के लिए कुल 97 रिक्तियां हैं, स्किल डवलपमेंट ऑफिसर की 188 रिक्तियां, स्किल एडमिशन सलाहकार की 959 रिक्तियां, कार्यालय सहायकों के 99 रिक्त पदप्रत्येक पंचायत के लिए पशु चिकित्सा उन्नति केंद्र ऑपरेटर की एक रिक्ति हैं।कुल 1343 रिक्तियां

17:07 (IST)30 May 2020
BPNL Recruitment 2020: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर वैकेंसी

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 1343 रिक्तिया भरी जानी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक है।

16:43 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

DME Assam Recruitment 2020: इस विभाग में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 12000 रुपये से 52000 रुपये तक सैलरी मिलेगी, जिसका ग्रेड पे- 3900 रुपये होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मई से 30 मई 2020 तक DME आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

16:14 (IST)30 May 2020
DME Assam Grade 4 रिक्तियों का विवरण

DME Assam Recruitment 2020: वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल – 71, ग्रेड- IV – 04, अटेंडेंट -10, लैबोरेटरी अटेंडेंट – 30, चपरासी – 06, दफ्तरी – 04, स्ट्रेचर बियरर – 08, स्वीपर – 15, हॉल अटेंडेंट – 04, कुक – 04, पशु अटेंडेंट – 02, धोबी / वॉशरमैन / महिला – 12, पैकर – 12, वर्कशॉप वर्कर – 06, कुल ग्रेड 4 पदों की संख्या – 188 पद

15:37 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि आज

DME Assam Recruitment 2020: ग्रेड-4 पदों में चपरासी, वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल, अटेंडेंट, दफ्तरी, स्वीपर, कुक समेत अन्य पदों पर कुल 188 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन तमाम पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15 मई 2020 और आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 तक है।

15:06 (IST)30 May 2020
DME विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

DME Assam Recruitment 2020: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार के प्रधान सह चीफ सुपरिटेंडेंट का कार्यालय ने ग्रेड 4 में चपरासी, वार्ड बॉय / वार्ड गर्ल, अटेंडेंट, दफ्तरी, स्वीपर, कुक समेत अन्य पदों पर कुल 188 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

14:50 (IST)30 May 2020
DME Assam Recruitment 2020: नॉन टेक्निकल ग्रेड थ्री स्टाफ के लिये वैकेंसी

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम सरकार के प्रधान सह चीफ सुपरिटेंडेंट का कार्यालय ने ग्रेड 4 के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी DME असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

13:26 (IST)30 May 2020
MOIL Limited Recruitment 2020: निदेशक (उत्पादन और योजना) पद के लिए मांगे आवेदन

MOIL लिमिटेड ने निदेशक (उत्पादन और योजना) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 अगस्त 2020 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एमओआईएल लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:00 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक दस्तावेज भी साथ में अटैच करना जरूरी

Bank Recruitment 2020: उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी साथ में अटैच करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून है। इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस तारीख तक या इसके पहले अप्लाई कर दें। यह भर्तियां कोल्हापुर के लिए निकाली गई है।

12:30 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए बैंक की नौकरी के लिए कैसे करें अप्लाई

Bank Recruitment 2020: अनुबंध के आधार पर RSETI, कोल्हापुर और RSETI, सांगली में कार्यालय सहायक, संकाय सदस्य और परिचर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ZO.Kolhapur@bankofindia.co.in इस पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा।

11:48 (IST)30 May 2020
Bank Recruitment 2020: ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने RSETI के विभिन्न कार्यलयों में ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 30 जून 2020 तक या उससे पहले ईमेल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।

11:26 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इसलिए रुकी हुई है RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया

बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।

10:43 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2000 रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 08 मई से शुरू हो चुके है जबकि आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित है।

10:19 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्‍यता धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।

09:51 (IST)30 May 2020
UKMSSB Recruitment 2020: इतने पदों पर की जानी है भर्ती

प्रोफेसर 46 पद असोसिएट प्रोफेसर 61 पद असिस्‍टेंट प्रोफेसर 02 पद कुल 109 पद

09:29 (IST)30 May 2020
UKMSSB Recruitment 2020: भरे जानें हैं प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर के पद

उत्‍तराखण्‍ड मेडिकल सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।

08:47 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 350/- रुपए है, ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- तथा अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए। ऑनलाइन आवेदन 05 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 है।

08:30 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को 140 WPM के साथ हिंदी में स्‍टेनो का अभ्‍यास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट है।

08:05 (IST)30 May 2020
Vidhan Sabha Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

रिपोर्टर के कुल 08 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 56,100/- से 1,77,500/- रुपए के लेवल-12 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

07:43 (IST)30 May 2020
Vidhan Sabha Recruitment 2020: विधान सभा में आवेदन का आखरी दिन आज

छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

07:18 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारिक्षत कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन के लिए 100/- रुपए का शुल्‍क देना होगा। आवेदन शुल्‍क केवल स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा पोस्‍ट ऑफिस में ही जमा किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ksp.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 है।

06:58 (IST)30 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयुसीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जानी है।

06:35 (IST)30 May 2020
KSP Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल (KSRR) 2420 पद बैंड्समैन 252 पद कुल 2672 पदचयनित उम्‍मीदवारों को 21,400 से 42000 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

06:12 (IST)30 May 2020
KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

22:11 (IST)29 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: RRB NTPC भर्ती के संबंध में ये है लेटेस्‍ट अपडेट

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

21:29 (IST)29 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 536/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 236/- रुपए निर्धारित है। आवेदन आज 29 मई से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।

20:40 (IST)29 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। समकक्ष फॉरेन डिग्री धारक उम्‍मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जानी है।

20:12 (IST)29 May 2020
UIIC AO Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 05 पद
EWS 01 पद
OBC 02 पद
SC 01 पद
ST 01 पद
कुल 10 पद

19:47 (IST)29 May 2020
UIIC AO Recruitment 2020: MBBS डिग्री धारकों के लिए नौकरी के मौके

यनाइटेड इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी में मेडिकल एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती उम्‍मीदवारों को 69,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

19:23 (IST)29 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है जबकि इंटरव्‍यू का आयोजन 03 जून 2020 को किया जाएगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट sgpgi.ac.in पर मौजूद है।

18:56 (IST)29 May 2020
Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

जिस पद पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार आवेदन कर रहे हैं उसके संबंधित शैक्षणिक योग्‍यता अनिवार्य है। आयुसीमा संस्‍थान के नियमानुसार तय है। फील्‍ड वर्कर के पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार पात्र हैं। पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

18:32 (IST)29 May 2020
SGPGI Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट (डाइबिटीज़ नर्स एजुकेटर) 01 पद
प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट (डाइटिशियन) 01 पद
प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट (टेलिमिडिसिन टेक्‍नीशियन) 01 पद
फील्‍ड वर्कर 01 पद
कुल 04 पद

18:03 (IST)29 May 2020
SGPGI Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए यहां है नौकरी

SGPGI लखनउ में प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट तथा फील्‍ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस भर्ती तथा इसके आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।