बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए देश के सबसे पॉपुलर सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बड़ी खुशखबरी आई है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ पद के लिए भर्तियों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस सरकारी नौकरी 2024 के लिए आवेदन करने से लेकर एग्जाम पैटर्न तक हर जरूरी जानकारी जान लें।

SBI PO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

SBI PO Recruitment 2025: रिक्तियों की श्रेणीवार संख्या

एसबीआई ने विभिन्न श्रेणियों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई टेबल में पढ़ सकते हैं।

SBI PO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

आयु सीमा-  उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष (01 अप्रैल 2024 तक) है। आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार, आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसकी डिटेल इस प्रकार है। एससी/एसटी: 5 वर्ष, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आधार पर 10-15 वर्ष।

SBI PO Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वह भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन चयन होने पर उनको अपनी उत्तीर्ण डिग्री प्रस्तुत करनी होगी वरना उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

SBI PO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

UR/OBC/EWS- 750 रुपये

SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।