सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको इसके लिए अलग अलग वेबसाइट्स पर जाकर सर्च करना पड़ रहा है लेकिन आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कहां अप्लाई करना है, कैसे अप्लाई करना है, तो हम आपकी मदद करने वाले हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किस राज्य में किन सरकारी विभागों में नौकरी निकली हुई हैं। आप वहां कब तक और कैसे अप्लाई कर सकते हैं। किस नौकरी के लिए कितनी पढ़ाई और दूसरे कौशल की जरूरत है। दूसरे कौशल जैसे कंप्यूटर की जानकारी या टाइपिंग आदि। दरअसल राज्य सरकारें और केंद्र सरकार अपने विभागों के लिए अलग अलग नौकरी निकालते हैं। तो हम आपको बतातें हैं कि किस राज्य सरकार ने आपकी लिए एकदम फिट नौकरी निकाली हुई है।

अभी पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस ने डायरेक्ट्रेट ऑफ करेक्शनल सर्विसेज के तहत वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं वह 14 मार्च 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट उम्मीदवार पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए।

RRB Group D Result 2019 LIVE Updates

Live Blog

Highlights

    15:34 (IST)27 Feb 2019
    यहां करें आवेदन

    फार्मासिस्ट एवं शिफ्ट ऑपरेटरों के पदों पर बहाली के लिए औषधि, केरल ने इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। यहां कुल 302 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा/आईटी रखी गई है। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है।

    14:58 (IST)27 Feb 2019
    MRB में अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज

    तमिलनाडु, मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB) सिक न्यू बर्न केयर यूनिट के लिए 2865 नर्सों की भर्ती कर रहा है। बोर्ड ने पात्र उम्मीदवारों से सिक न्यू बर्न केयर यूनिट के लिए 26 फरवरी 2019 और अन्य से 27 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी उम्मीदवारों को पद के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

    14:09 (IST)27 Feb 2019
    FCI में 25 मार्च तक करें आवेदन

    भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने स्टेनो, टाइपिस्ट, असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 के बीच एफसीआई द्वारा घोषित इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    13:54 (IST)27 Feb 2019
    SAIL में नौकरी,10 मार्च तक करें आवेदन

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपने विभिन्न कोलियरी डिवीजनों के लिए 72 ओवरमैन, माइनिंग सिरदार और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 10 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    13:30 (IST)27 Feb 2019
    सीआरपीएफ में बिना टेस्ट के सीधे इंटरव्यू

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने CRPF के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए साक्षात्कार अनुसूची के अनुसार 1 मार्च और 7 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

    13:10 (IST)27 Feb 2019
    NIT में नौकरी, जल्दी करें आवेदन

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), सिलचर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से या रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (3 मार्च 2019) से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    12:38 (IST)27 Feb 2019
    Karnataka PSC में नौकरी

    कर्नाटक पीएससी (Karnataka PSC) ने फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (FDA) और सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (SDA) के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। संगठन ने राज्य में विभिन्न विभागों में फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (FDA) और सेकंड डिवीजन असिस्टेंट (SDA) की 844 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कर्नाटक पीएससी एफडीए और एसडीए जॉब अधिसूचना 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2019 से शुरू होगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 मार्च 2019 है।

    12:16 (IST)27 Feb 2019
    APPSC में नौकरी, 27 मार्च तक करें आवेदन

    आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फॉरेस्ट बीट ऑफिसर एवं असिस्टेंट बीट ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 27 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    11:54 (IST)27 Feb 2019
    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 8 मार्च तक करें नौकरी के लिए आवेदन

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपरेंटिस जॉब्स 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2019 से आरम्भ होगा। उम्मीदवार 8 मार्च 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में योग्यता और अनुभव होना चाहिए।

    11:27 (IST)27 Feb 2019
    कलकता यूनिवर्सिटी में नौकरी

    कलकता यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 15 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    11:04 (IST)27 Feb 2019
    BFUHS में निकली हैं नौकरी, बने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर

    बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 11 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:41 (IST)27 Feb 2019
    IOCL वेस्टर्न डिवीजन ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL वेस्टर्न डिवीजन), ने विभिन्न प्लांट्स में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। IOCL ने महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य में IOCL के ऑपरेटिंग स्थानों पर कई ट्रेडों के तहत एकाउंटेंट / टेक्निशियन / ट्रेड अपरेंटिस के 391 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार IOCL ट्रेड अपरेंटिस 2019 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से 07 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    10:22 (IST)27 Feb 2019
    यहां निकली हैं ड्राइवर्स के लिए नौकरी

    फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम ने ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 02 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    10:00 (IST)27 Feb 2019
    ECIL में बिना टेस्ट के सीधे इंटरव्यू

    इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 1 एवं 2 मार्च 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    09:35 (IST)27 Feb 2019
    NID में फेकल्टी के लिए निकलीं नौकरी

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर, चीफ एडमिन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 11 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    09:07 (IST)27 Feb 2019
    BSPHCL ने जारी किए जेई और परीक्षा के परीणाम, यहां करें चेक

    BSPHCL (Bihar State Power Handling Company Limited) ने JE परीणाम अपनी अधिकारिक वेबसाइट http://www.bsphcl.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। JE (junior engineer) और JEE (junior electrical engineer के 585 पदों पर हुए एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 1 मार्च 2019 का समय दिया गया है।

    08:28 (IST)27 Feb 2019
    इस राज्य के पुलिस विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

    पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस ने डायरेक्ट्रेट ऑफ़ करेक्शनल सर्विसेज के तहत वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार 14 मार्च 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    08:11 (IST)27 Feb 2019
    NITTTR TGT Recruitment 2019: 196 ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर्स (टीजीटी) के पदों भर्ती

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ ने 196 ट्रेन्ड ग्रैजुएट टीचर्स (टीजीटी) के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी, जिससे जुड़ी पूरी जानकारी एनआईटीटीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट- recruit.nitttrchd.ac.in पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी, जबकि आखिरी तारीख 22 मार्च (शाम पांच बजे तक) है।

    07:54 (IST)27 Feb 2019
    पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न पदों पर निकली इतनी वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

    पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में असिस्टेंट टाउन प्लानर और अन्य 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    07:08 (IST)27 Feb 2019
    यहां TGT के 196 पदों पर भर्ती

    समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने टीजीटी (TGT) के 196 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 22 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    06:11 (IST)27 Feb 2019
    इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

    इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर समेत अन्य पदों पर योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता तथा पद के मुताबिक अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते पर जमा करा सकते हैं - संयुक्त उप निदेशक / जी इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस.पी. मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली

    23:39 (IST)26 Feb 2019
    बॉर्डर पर मिलेगी तैनाती, जल्द करें आवेदन

    सीमा सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल (ट्रेडसमैन) के 1763 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 04 मार्च, 2019 है। इस पद पर पुरुष तथा महिला उम्मीदवार दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    22:14 (IST)26 Feb 2019
    साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति

    गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ने 80 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 26/27/28 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अगर इस प्रकार का उम्मीदवार नही हो, तो एमबीबीएस के साथ 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

    22:14 (IST)26 Feb 2019
    साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति

    गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ने 80 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 26/27/28 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अगर इस प्रकार का उम्मीदवार नही हो, तो एमबीबीएस के साथ 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

    21:27 (IST)26 Feb 2019
    IIT में करें आवेदन

    इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जोधपुर ने गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च, 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरी इनफॉरमेंशन ऑफिसर समेत अन्य पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर आवेदन भेजें - To the Officer In-charg, Office of Recruitment, Indian Institute of Technology Jodhpur, NH 65, Nagaur Road, Karwad- 342037, Jodhpur District

    20:58 (IST)26 Feb 2019
    IDA में करें आवेदन

    इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2019 तय की गई है। यह नियुक्ति पटना, बिहार के लिए होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.idabihar.com देखें।

    20:29 (IST)26 Feb 2019
    NYKS में करें अप्लाई

    नेहरु युवा केंद्र संगठन ने 12,00 वॉलेन्टियर्स के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों  पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च, 2019 है। आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 29 साल रखी गई है। नियुक्ति में उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिन्हें  कम्प्यूटर की जानकारी हो। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 5 मार्च से लेकर 11 मार्च तक साक्षात्कार लिया जाएगा और जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

    19:59 (IST)26 Feb 2019
    हाईकोर्ट में नौकरी का मौका

    गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम ज्यूडीशियल सर्विस ग्रेड -3 के तहत 38 पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 मार्च, 2019 है। इच्छुक  उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होना जरुरी है। उम्मीदवारों का चयन प्राथमिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। वेबसाइट https://ghconline.gov.in/ को लॉग इन कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं तथा नियुक्ति संबंधी अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

    19:30 (IST)26 Feb 2019
    HSSPP में करें आवेदन

    हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् (एचएसएसपीपी) में असिस्टेंट मैनेजर कुल 575 पदों पर आवेदन मांगा गया है। चयन होने वाले उम्मीदवार को 20,000 रुपया
    वेतनमान दिया जाएगा। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं। आवेदन के लिए आयु सीमा 18-42 साल निर्धारित की गई है।
    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2019 है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से किया
    जा सकता है।

    18:57 (IST)26 Feb 2019
    BSF में 10वीं पास के लिए मौका

    सीमा सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल (ट्रेडसमैन) के 1763 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 04 मार्च, 2019 है। इस पद पर पुरुष तथा महिला उम्मीदवार दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    18:27 (IST)26 Feb 2019
    रेलवे में करें अप्लाई

    आपको बता दें कि इससे पहले 24 फरवरी को आरआरबी की रिजनल वेबसाइट्स पर रेलवे में 1,30,000 पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया जा चुका है। इसमें 30
    हजार पैरा मेडिकल स्टाफ और 1 लाख लिपिक वर्गीय स्टाफ की भर्ती जानी है। आरआरबी की इस नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2019 से शुरू होंगे।

    17:57 (IST)26 Feb 2019
    यहां करें आवेदन

    फार्मासिस्ट एवं शिफ्ट ऑपरेटरों के पदों पर बहाली के लिए औषधि, केरल ने इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। यहां कुल 302 पदों पर नियुक्ति होनी है।
    इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा/आईटी रखी गई है। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने
    की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है।

    17:27 (IST)26 Feb 2019
    IB में करें आवेदन

    इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर समेत अन्य पदों पर योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन
    मांगा है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता तथा पद के मुताबिक अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार अपना आवेदन इस पते
    पर जमा करा सकते हैं - संयुक्त उप निदेशक / जी इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस.पी. मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली

    16:56 (IST)26 Feb 2019
    ईस्टर्न नेवल कमांड में करें अप्लाई

    ईस्टर्न नेवल कमांड ने ग्रुप सी सिविलियन भर्ती 2019 के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कमांड में फायर इंजन चालक तथा फायरमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल, 2019 है। बता दें कि कुल 116 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। इस पते पर भेजें आवेदन - फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ {SO (CRC)}, मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान, यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स, 2nc1 फ्लोर, नौसेना बेस, विशाखापत्तनम - 530 014 (आंध्र प्रदेश)

    16:26 (IST)26 Feb 2019
    जल्दी करें आवेदन

    बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सीनियर सिस्टम ऑफिसर एवं सिस्टम ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने की आज (26 फरवरी, 2019) अंतिम तारीख है। यहां सिस्टम ऑफिसर के 159 पद हैं तथा सीनियर सिस्टम ऑफिसर के 40 पद हैं। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

    15:52 (IST)26 Feb 2019
    10वीं पास करें आवेदन

    भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। यहां कुल 554 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2019 है। खास बात यह है कि 10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) से सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है। बता दें कि यहां चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

    15:22 (IST)26 Feb 2019
    NYKS में नौकरी के लिए 10वीं पास भी करें आवेदन

    नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने 12000 स्वयंसेवकों के रोजगार के संबंध में अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 3 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NYKS स्वयंसेवक भर्ती 2019 के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 वीं पास है और उम्मीदवार की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    14:33 (IST)26 Feb 2019
    यूपी में बिजली विभाग में नौकरी

    उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी), केमिस्ट ग्रेड-II, असिस्टेंट अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट-III (एकाउंट्स) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 21 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    14:16 (IST)26 Feb 2019
    IB में नौकरी, यहां करें आवेदन

    इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (जनरल) (ASO), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- l (ACIO) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस प्रारूप के जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर (17 अप्रैल) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    13:59 (IST)26 Feb 2019
    ईस्टर्न नेवल कमाण्ड में निकलीं नौकरी

    ईस्टर्न नेवल कमाण्ड ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास या समकक्ष होनी चाहिए। ईस्टर्न नेवल कमाण्ड ग्रुप सी सिविलियन भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।