सरकारी नौकरी करना ज्यादातर युवाओं का लक्ष्य होता है जिसके लिए ज्यादातर युवाओं द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। सरकारी नौकरी की तैयारियों में लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता तक शामिल होती है। भारत में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा क्रेज यूपीएससी (UPSC Jobs), राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission Jobs), रेलवे (Railway Jobs), एसएससी (SSC Jobs), सरकारी बैंक (Government Bank Jobs), इंडियन आर्मी और अन्य विभागों की भर्तियों को लेकर होता है।
Sarkari Naukri Today Notification LIVE: Check Here
इस वक्त ज्यादातर राज्यों में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब स्टूडेंट्स आगे की तैयारियों में जुटे हैं। 12वीं के बाद भी कई स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं। रेलवे, पुलिस और आर्मी ऐसी फील्ड हैं जहां 12वीं के बाद नौकरी पाने की कोशिश करते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग अलग वेबसाइटों पर जाकर नोटिफिकेशन और अन्य जरूर जानकारी हासिल करनी होती है, जिसमें उनका काफी वक्त बर्बाद होता है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो जनसत्ता पर जान सकते हैं Sarkari result 2024 live Update जिसमें आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक केंद्र सरकार (Central Government jobs) की जॉब्स से लेकर राज्य सरकार की जॉब्स (State Government jobs) तक, रेलवे की जॉब्स (Railway jobs)से लेकर सरकारी बैंक (Government Bank Jobs) और इंडियन आर्मी (Indian Army jobs) तक की नौकरियों तक सभी सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन और सरकारी नौकरी रिजल्ट की सबसे तेज और भरोसेमंद LIVE UPDATE
लखनऊ के जय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर और टेक्नीशियन पदों के तहत आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जो कि 8 जून से शुरू हो गई है। 25 जून आवेदन की लास्ट डेट है। इस दौरान कुल 419 पदों के लिए भर्ती होगी। पात्र अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन एसजीपीजीआई लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल), (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/इंस्ट्रूमेंटेशन), ऑपरेटर (फाइटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर) के पद पर 182 वेकैंसी निकाली हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। इसके अलावा ऑपरेटर पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने एनएससी/ एनसीटीवी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्र सीमा18 से 28 साल तय की गई है।
इंडियन आर्मी में 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय सेना देश के कई हिस्सों में रैली आयोजित कर रही है जिसमें शामिल होकर उम्मीदवार सेना के लिए आवेदन कर सकते हैं। रैली का शेड्यूल joinindianarmy.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल उपलब्ध है जिसमें रैली के आयोजन स्थल और तारीख के साथ-साथ समय की भी जानकारी दी हुई है।
Indian Army Recruitment Rally 2024 Notification
उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक/ अकाउंटेंट- डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती निकली है। यह भर्ती कुल 4821 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी जिसकी शुरुआत 15 जून से हो जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म स्वंय से या फिर डाक के माध्यम से भिजवा सकते हैं।
इस भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास है। साथ ही अभ्यर्थी का उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए जिस ग्राम सभा के लिए वह आवेदन कर रहा है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती का फॉर्म panchayatiraj.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहां से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर और मांगे गए दस्तावेज साथ में लगाकर उसे डाक के जरिए भेजना होगा। ये सब जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी।
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने विभिन्न पदों के लिए 11 12 एवं 14 मई 2024 को एक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका रिजल्ट जारी हो गया है। यूपीएमआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lmrcl.com पर जाकर कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहां से पीडीएफ डाउनलोड करके अपना नाम उसके चेक कर सकते हैं।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में एक्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून है। एक्जीक्यूटिव की पोस्ट के लिए सैलरी 90 हजार से शुरू होकर 100000 रुपये प्रति माह है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://careers.ntpc.co.in/recruitment/
DU समर इंटर्नशिप: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए वाइस चांसलर इंटर्नशिप योजना (VCIS) के लिए कुल 140 छात्रों का चयन किया है। इंटर्नशिप जून में शुरू होगी और जुलाई तक चलेगी। प्रत्येक चयनित इंटर्न को 10,500 रुपये का स्टाइपन मिलेगा।
बीपीएससी के होमपेज bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
डाउनलोड एडमिट कार्ड हेडिंग वाले लिंक का चयन करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
विवरण सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
विवरण सत्यापित करें और इसे डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार की जाने वाली अंतिम मेरिट सूची के लिए न्यूनतम अर्हता अंक एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत होंगे। , और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत।
आईबीपीएस के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, इन पदों के लिए कुल 9995 रिक्तियां भरी जाएंगी। भर्ती का ऐलान 7 जून 2024 को किया गया है। IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसकी शुरुआत आज से ही हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीखा 27 जून 2024 है।