AISSEE Result 2025 Declared: सैनिक स्कूल कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जारी कर दिया गया। इस परीक्षा जो बच्चे उपस्थित हुए थे उनके अभिभावक इस वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।
AISSEE Result 2025: How to Check?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल, 2025 को आयोजित हुई थी। कक्षा 6 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों में प्रवेश के लिए परीक्षा ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं पर आयोजित की गई थी।
रिजल्ट के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?
इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 5 मई को जारी की गई जिस पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति दर्ज कराई। ऑब्जेक्शन विंडो 7 मई 2025 को बंद हुई थी। उन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की 18 मई को जारी कर दी गई थी। बता दें कि सैनिक स्कूलों और नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश केवल सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा आयोजित ई-काउंसलिंग मोड के माध्यम से होगा।