अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने वाले पैरेंट्स इन दिनों एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए बहुत जल्द AISSEE एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगी।

इस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

बता दें कि सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में जो भी बच्चा शामिल होने वाला है उसे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी की 25 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें कैंडिडेट्स

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

बता दें कि सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा देशभर में 5 अप्रैल को आयोजित होगी। इस एग्जाम को एनटीए कंडक्ट कराएगी। जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड अगले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड से पहले एनटीए ने सिटी स्लिप जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को उसके जरिए अपने परीक्षा शहर के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

सिटी स्लिप हो चुकी है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ से डाउनलोड की जा सकती है। सिटी स्लिप के जरिए पैरेंट्स को अपने बच्चे के उस शहर के बारे में पता चल जाएगा जहां उनका सेंटर पड़ेगा। इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।