राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2025 के तहत प्रेफरेंस-वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा (PMT/PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची शामिल है। यह भर्ती गृह रक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 84 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इनमें से 82 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 2 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित थे।

परीक्षा और शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया

भर्ती परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन आवेदन में भरी गई प्राथमिकताओं और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया। बोर्ड द्वारा सफल अभ्यर्थियों की प्राथमिकता सूची (Priority List) तैयार की गई।

Appendices की जानकारी

Appendix-1 और Appendix-2: गैर-अनुसूचित व अनुसूचित क्षेत्र के सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और श्रेणी विवरण

इन सूचियों से विज्ञापित पदों के 10 गुना उम्मीदवारों को PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया

उत्कृष्ट खिलाड़ी (क्षैतिज श्रेणी) से भी अतिरिक्त 10 गुना उम्मीदवार शामिल

RSSB Platoon Commander 2025 Category-wise Cut Off Marks

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

उप-श्रेणीGeneralSCSTEWSOBC MBC Special
General316.2887 287.1788292 306.0252310.1638 304.2778
Female 297.5422270.0738271 283.9712 293.0165282.1846
Widow197.8324NANANANANA
Divorce286.2325176.8184NANA266.0349 NA
Ex-Serviceman NA 266.966 128.3632 149.0023224.7022 247.6933 NA
All (SP) 271.8635

अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Area)

General Category Cut-off: 286.7283 अंक

महत्वपूर्ण निर्देश

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10 उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए गए हैं, क्योंकि उन्होंने 10% से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प डार्क नहीं किया। यदि किसी भी स्तर पर गलत जानकारी या अनुचित साधनों का उपयोग पाया जाता है, तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को RSSB वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है। IT सेल को सभी Appendices अपलोड करने और संबंधित विभाग को चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Jansatta Education Expert Conclusion

आरएसएसबी प्लाटून कमांडर रिजल्ट 2025 जारी होने के साथ ही PET प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार अब अगले चरण की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

RSSB Platoon Commander Result 2025 Direct Link