राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर जल्द ही लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और जूनियर असिस्टेंट के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। बता दें कि यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी और तब से उम्मीदवार परिणाम के इंतजार में हैं। रिजल्ट जारी होने की कोई ऑफिशियल घोषणा बोर्ड की ओर से तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
RSMSSB LDC/JA परीक्षा परिणाम के साथ-साथ मेरिट सूची भी जारी होगी। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट के खाली पड़े 4,197 पदों के लिए आयोजित हुई थी और लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है।
रिजल्ट के साथ ही जारी होगी मेरिट लिस्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स उसे डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग का काम 4-6 सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
कैसे चेक करें परिणाम?
राजस्थान एलडीसी/जेए परीक्षा 2024 का परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट कॉर्नर के सेक्शन के अंतर्गत ‘Result’ का विकल्प नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
अब आगे ‘List of Candidates Eligibility for Typing Test – Lower Division Clerk (Clerk Grade-II) and Junior Assistant – 2024,’ लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपना रोल नंबर दर्ज परिणाम सर्च करें। जो पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी उसमें अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें।