राजस्थान जल संसाधन विभाग द्वारा 21 अगस्त, 2016 को आयोजित किए गए जुनियर इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने जल संसाधन विभाग के सिविल और मेकेनिकल ब्रांच में खाली पड़े जुनियर इंजीनियर्स के 583 पदों को भरने के लिए 21 अगस्त, 2016 को परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, परीक्षा का आयोजन करने वाला राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड अभी परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए तैयार नहीं है।
आरएसएमएसएसबी ने बताया गया है कि बोर्ड अभी जुनियर इंजीनियर्स भर्ती परीक्षा के आंसर शीट्स की जांच कर रहा है। बोर्ड ने उम्मीदवारों से धैर्य रखने और परीक्षा परिणाम का इंतजार करने केा अनुरोध किया है। आरएसएमएसएसबी बहुत जल्द ही डबल्यूआरडी जुनियर इंजीनियर्स भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर देगा।
Read Also: एसएससी CHSL टियर-1, 2015 परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आरएसएमएसएसबी डबल्यूआरडी जुनियर इंजीनियर्स भर्ती परीक्षा, 2016 में सफल रहे उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) और पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का प्रमाणन किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग करा दी जायेगी।
Read Also: बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (लेटरल एंट्री) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

