RRB RPF SI Answer Key 2024 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरपीएफ और आरपीएफ स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) पोस्ट के लिए 2 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा खत्म होने के बाद 4 दिन बाद ही आरआरबी ने इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वह रीजनल वेबसाइट पर जाकर उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध है।
22 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्ति
उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के साथ-साथ उम्मीदवार उस आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों के पास ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय 22 दिसंबर 2024 तक का है। हर आपत्ति के लिए 50 रुपये का शुल्क लागू है। प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति आने के बाद आरआरबी की ओर से फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
How to Download RRB RPF SI provisional answer key
आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले RRB की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
आंसर की के साथ-साथ उस पर आपत्ति दर्ज कराने का भी लिंक अलग से होगा।
स्क्रीन पर अब एक नया पेज दिखाई देगा।
वहां अपने क्रेडेंशियल को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
उत्तर कुंजी की जाँच करें और यदि आवश्यक हो तो आपत्ति उठाएं।
कब जारी होगा रिजल्ट?
आरआरबी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम इस महीने के आखिर तक आने की पूरी उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती का रिजल्ट 25 दिसंबर तक आने की उम्मीद है। इस भर्ती के माध्यम से कुल एसआई के 452 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।