रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने शुरू कर दिए हैं। 2 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 28 नवंबर (गुरुवार) को जारी हो गए थे। वहीं 3 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि) की जरूरत होगी। बता दें कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा 2,3,9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सभी दिनों को मिलाकर करीब 15.38 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे। जिन्होंने आवेदन किया था और जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं उनके ही एडमिट कार्ड जारी होंगे।
10 दिन पहले जारी हो गई थी एग्जाम सिटी स्लिप
जिन उम्मीदवारों ने आरपीएफ में 450 सब-इंस्पेक्टर रिक्तियों के लिए आवेदन किया है, उन्हें अब एग्जाम सेंटर जाने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि RPF एडमिट कार्ड 2024 पूरी जानकारी के साथ जारी किया जा रहा है। रेलवे ने इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिीप 10 दिन पहले ही जारी कर दी थी। उम्मीदवारों को RPF एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना होगा और RPF परीक्षा में शामिल होने के दौरान इसे परीक्षा स्थल पर दिखाना होगा।
आगे किस-किस तारीख को जारी होंगे RPF सब इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड?
2 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो गया है।
3 दिसंबर के एग्जाम के लिए आज एडमिट कार्ड हो जाएगा।
इसके बाद 9 दिसंबर को परीक्षा होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड 5 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
12 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 दिसंबर को जारी होंगे।
13 दिसंबर को होने वाली आखिरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 दिसंबर को जारी होंगे।
आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024: कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
