आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह अपने संबंधित क्षेत्रीय आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसर की को देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आरआरबी ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी।
29 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति
आंसर की जारी होने के साथ ही कैंडिडेट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई है। उम्मीदवार 29 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपए का शुल्क भी देना होगा। बता दें कि आंसर की आज शाम 6 बजे जारी होने की संभावना है।
RRB RPF Constable Answer Key 2025: कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 के आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उसी वेबसाइट पर विजिट करें जहां आपने जाकर आवेदन किया था।
वेबसाइट के होम पेज पर ही RPF Constable Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
अब आंसर की 2025 पर क्लिक करें।
अब लॉगिन विंडो ओपन होगी। वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें।
लॉग इन होने के बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी। अपने रिकॉर्ड किए गए उत्तरों तक पहुंचने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
पेपर में नहीं कटेगा कोई मार्क्स
स्टूडेंट्स जो आपत्ति दर्ज कराएंगे बोर्ड के अधिकारी उनकी समीक्षा करेंगे। आपत्तियों की समीक्षा पूरी होने के बाद अधिकारी उसी के आधार पर परिणाम तैयार करेंगे। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों ने 90 मिनट में 120 प्रश्न हल किए थे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक था, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों द्वारा हल नहीं किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा।