रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती 2025 के अगले चरण की तिथि जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफलता प्राप्त की थी, जिनका परिणाम 19 जून को घोषित किया गया था, वे अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षा (PMT) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए उपस्थित होंगे। ये परीक्षण 13 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे।
इस चरण के लिए कुल 42,143 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जो कि 4,208 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों को भरने के लिए हैं। RRB ने पुष्टि की है कि PET, PMT और DV के लिए ई-कॉल लेटर परीक्षा तिथि से कम से कम दो सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। इन कॉल लेटर्स में परीक्षा की तिथि, समय और स्थल की जानकारी दी जाएगी और उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
उम्मीदवार जो PET और PMT में सफल होंगे, उनका दस्तावेज़ सत्यापन उसी दिन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ दो सेट सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी लाने होंगे।
RRB ने PET और PMT के लिए क्षेत्रीय परीक्षा केंद्रों की भी जानकारी दी है:
उत्तर क्षेत्र: 2nd Battalion, RPSF (Rajahi Camp), गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (गोरखपुर एयरपोर्ट के पास)
पश्चिम क्षेत्र: RPF Zonal Training Centre, नासिक रोड, महाराष्ट्र (सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, सामंगांव रोड के पास)
पूर्व क्षेत्र: Railway Workshop Stadium, कांचरापारा, पश्चिम बंगाल (Hearnet English Medium School के पास और Railway Bell Institute के सामने)
दक्षिण क्षेत्र: RPF Zonal Training Centre, संजय गांधी नगर, मौला-अली, हैदराबाद, तेलंगाना (Malkajgiri Traffic Police Station के पास)
RRB ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे सेंट्रलाइज्ड एंप्लॉयमेंट नोटिस (CEN) No. RPF-02/2024 (Constable-Executive) में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आगामी शारीरिक परीक्षा में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।