RRB NTPC: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी एग्जाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड अगस्त महीने के मध्य में इस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर सकता है। आरआरबी ने 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम करवाया था। एग्जाम के बाद लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। नॉन टेक्निकल एग्जाम 18252 पदों को भरने के लिए करवाया गया था।

एग्जाम के नतीजे रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जारी किए जाएंगे। भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘रिजल्ट से संबंधित अगली जानकारी इसी महीने कभी भी दी सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे अभी आखिरी प्रक्रिया में हैं। प्रक्रिया खत्म होने के बाद रेलवे जल्द ही इस एग्जाम के नतीजे घोषित करेगा। इसके साथ ही बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर हर पद की कटऑफ भी जारी करेगा।मीडिया में खबरें आई थीं कि बोर्ड 10 जुलाई को नतीजे घोषित करेगा। लेकिन 10 जुलाई को परिणाम घोषित नहीं किए गए। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि बोर्ड अगस्त महीने में रिजल्ट घोषित कर सकता है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट हर जोन का अलग-अलग घोषित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जाएं। वहां दिए गए करियर सेक्शन में जाकर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। वहीं RRB NTPC Exam लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।

बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC Exam के तहत 18252 नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे। इस एग्जाम के लिए 93 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद एग्जाम में करीब 56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

रेलवे भर्ती बोर्ड की स्थापना 1988 में की गई थी। रेलवे भर्ती बोर्ड को रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति का जिम्मा दिया हुआ है। आरआरबी योग्य उम्मीदवारों से टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, पैरा मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन मांगता है।

एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, अप्रेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर टाइम कीपर और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों नियुक्ति दी जाएगी। भारत का रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था।