रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है। भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक एवं अप्रेंटिस पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार आज से पूर्व रेलवे द्वारा निकाली अप्रेंटिस की वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल सहित पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजन में अप्रेंटिस की कुल 2792 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:08 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: आवेदन फीस

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैंडिडेट्स को  100 रुपए की आवेदन फी देनी है। वहीं  SC / ST / PWBD / महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देनी है।

    11:42 (IST)16 Feb 2020
    पूर्व रेलवे अप्रेंटिस पोस्ट 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी से 13 मार्च 2020 तक पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    11:26 (IST)16 Feb 2020
    पूर्व रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड

    कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत)
    • NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    11:01 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: जमालपुर वर्कशॉप में इन पदों के लिए करें आवेदन

    • फिटर - 260
    • वेल्डर (जी एंड ई) - 220
    • मशीनिस्ट - 48
    • टर्नर - 48
    • इलेक्ट्रीशियन - 43
    • डीजल मैकेनिक - 65

    10:41 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: लीलुआ वर्कशॉप में इन पदों के लिए करें आवेदन

    • फिटर - 80
    • मशीनिस्ट - 11
    • टर्नर - 5
    • वेल्डर (जी एंड ई) - 68
    • पेंटर जनरल - 5
    • इलेक्ट्रीशियन - 15
    • वायरमैन - 15
    • रेफ्रिजेरेशन और एयर कंडीशनिंग - 5

    10:13 (IST)16 Feb 2020
    कांचरापा वर्कशॉप

    • फिटर - 66
    • वेल्डर - 39
    • इलेक्ट्रीशियन - 73
    • मशीनिस्ट - 6
    • वायरमैन - 3
    • कारपेंटर - 9
    • पेंटर - 10

    09:52 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: आसनसोल डिवीजन में इत पदों पर नौकरी

    • फिटर - 151
    • टर्नर - 14
    • वेल्डर (जी एंड ई) - 96
    • इलेक्ट्रीशियन - 110
    • (डीजल) - 41

    09:33 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: मालदा डिवीज़न में करें आवेदन

    इलेक्ट्रीशियन - 41
    • एसी मेकेनिक - 6
    • फिटर - 47
    • वेल्डर - 3
    • पेंटर - 2
    • कारपेंटर - २

    09:17 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: सियालदह डिवीजन में नौकरी

    • फिटर - 185
    • वेल्डर - 60
    • इलेक्ट्रीशियन - 91
    • लाइनमैन - 40
    • वायरमैन - 40
    • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक - 75
    • रेफ्रीजेरेटर और एसी - 35

    09:01 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: हावड़ा डिवीज़न में इतने पदों पर होनी है भर्ती

    • फिटर - 281
    • वेल्डर - 61
    • मच (एमवी) - 09
    • मेकेनिकल (डीजल) - 17
    • ब्लैकस्मिथ - 09
    • मशीनिस्ट - 09
    • कारपेंटर - 09
    • पेंटर - 09
    • लाइनमैन (जनरल) - 09
    • वायरमैन - 09
    • एसी मेकेनिक - 08
    • इलेक्ट्रीशियन - 220
    • मैकेनिक मशीन टूल (MMT M) -09

    08:28 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

    • आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 फरवरी 2020 सुबह 10:00 बजे
    • आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2020 सुबह 06:30 बजे
    • चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020

    08:16 (IST)16 Feb 2020
    13 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

    पूर्व रेलवे अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2020 से शुरू होंगे. पूर्व रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट प्रकाशित करने की संभावित तिथि 30 मार्च 2020 है। 

    07:52 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए करें आवेदन

    पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10 वीं, 12 वीं और आईटीआई पास कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 570 ट्रेड अपरेंटिस पदों भरा जाना है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस वेतन, योग्यता, पात्रता और मानदंड की पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    07:37 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    फिटर – 116, वेल्डर (GAS और इलेक्ट्रिक) – 34, इलेक्ट्रीशियन – 138, सीओपीए – 52, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट – 4, पेंटर – 23, कारपेंटर -28, एसी मैकेनिक – 10, मशीनिस्ट – 10, स्टेनोग्राफर हिंदी – 3, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 3, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15, केबल योजक – 2, डीजल मैकेनिक -30, मेसन – 26, ब्लैक स्मिथ -16, सर्वेयर – 8, ड्राफ्ट्समैन सिविल -10, आर्कीटेक्चरल असिस्टेंट – 12, सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट अंग्रेजी – 4

    07:19 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: ITI पास भी होना चाहिए कैंडिडेट

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 सिस्टम) कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ और फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

    07:02 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: आयु सीमा और मेरिट लिस्ट

    न पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से लेकर 24 साल तक होनी चाहिए। 10वीं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए प्रतिशत नंबरों का औसत लेते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

    06:49 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: ये है आवेदन फीस

    आवेदन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 170 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 70 रुपए की आवेदन फीस देनी है।

    06:33 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: ऑनलाइन एग्‍जाम में रहेगा सवाल स्किप करने का मौका

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    06:22 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Updates: CBT 1 में पूछे जाएंगे कुल 100 सवाल

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    06:11 (IST)16 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Updates: NRA कर सकती है एनटीपीसी औऱ ग्रुप डी भर्ती का आधिकारिक नोटिस जारी?

    यह याद किया जा सकता है कि वित्त मंत्रालय ने गैर-राजपत्रित पदों की सभी सरकारी भर्ती के लिए एक सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) की स्थापना की घोषणा की थी। शायद, यही एजेंसी ही एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है।

    22:32 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: जानिए कब हो सकता है रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा तारीख का ऐलान

    RRB NTPC 2019-20 परीक्षा के संबंध में अंतिम आधिकारिक सूचना RRB द्वारा 14 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरआरबी एनटीपीसी 2020 सीबीटी 1 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2020 के महीने में निर्धारित होने की उम्मीद है।

    22:06 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: आने वाले महीनों तक करना पड़ सकता है एग्जाम का इंतजार

    आरआरबी एनटीपीसी 2020 स्टेज I परीक्षा की आधिकारिक परीक्षा की तारीख आरआरबी द्वारा अभी तक जारी नहीं की गई है। अधिकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड आने वाले महीनों में एनटीपीसी भर्ती परीक्षा आयोजित करने की संभावना है।

    21:31 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: विशेष रूप से ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है एनटीपीसी की भर्ती

    आरआरबी एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां) 2019 भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल कर चुके हैं।

    21:01 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    20:32 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: तीन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगी परीक्षा

    रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

    20:06 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: मॉक टेस्‍ट की मदद से करें अभ्‍यास

    जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

    19:33 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: जानें कैसा होगा ऑनलाइन टेस्‍ट

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    19:10 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगी एग्‍जाम हॉल में एंट्री

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    18:31 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    18:02 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: नया परीक्षा बोर्ड करेगा परीक्षा की तारीख की घोषणा

    सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती के लिए किसी अन्‍य संस्‍थान को परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी सौंपने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। जल्‍द ही परीक्षा बोर्ड का गठन हो जाने के बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

    17:39 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: 4 दिन के समय में करनी होगी परीक्षा के लिए उपस्थित होने की तैयारी

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

    17:16 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: स्‍क्रीन पर एक बार में दिखेगा एक ही सवाल

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    16:40 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परीक्षा में परेशानी

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    16:17 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: मोबाइल नंबर पर ही मिल जाएगी जानकारी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    15:43 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: Fake खबरों से रहे सावधान

    जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

    15:15 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: स्किप कर सकेंगे सवाल

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    14:57 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: 35,000 से ज्यादा पदों पर निकलीं रेलवे एनटीपीसी में भर्तियां

    रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं।

    14:43 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card Live Updates: तीन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगी परीक्षा

    एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

    14:07 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    13:46 (IST)15 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।