RRB JE CBT 2 Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 1 नवंबर को जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। RRB JE परीक्षा के लिए 24,92,554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर अपलोड किए गए पीडीएफ में अपने रोल नंबर देख सकते हैं। अगस्त में आयोजित सीबीटी के दूसरे दौर के लिए 2.02 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आरआरबी जेई सीबीटी 2 को पास करने वालों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

RRB JE प्रारंभिक उत्तर कुंजी 26 सितंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों ने 29 सितंबर, 2019 तक प्रावधानों के अनुसार, आपत्तियां उठाई थीं। RRB JE फाइनल आंसर की 2019 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर ही तैयार किया गया है।

RRB JE CBT 2 Result 2019: ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्‍टेप 2: अब वेबसाइट पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ फाइल आपके स्‍क्रीन पर खुलेगी।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट में अपना पंजीकरण नंबर चेक करें।

नोटिस के अनुसार, दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर प्रकाशित होगी। डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।