RRB Railway Group D Result 2018-2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी अपना रिजल्ट RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। आरआरबी रविवार को ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2019 के नतीजे जारी करने वाला है। हालांकि इससे पहले, ये परिणाम 13 फरवरी को जारी करने की बात कही गई थी। लेकिन अब रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। रिजल्ट क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट स्लो हो सकती हैं। या फिर कुछ समय के लिए डाउन भी हो सकती हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, अगर ऐसा होता है तो कुछ देर इंतजार करें, वेबसाइट कुछ देर में अपने आप ठीक काम करने लगेगी।
रेलवे ग्रुप डी के क्षेत्रीय परिणाम आरआरबी की इन क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं: आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbgu Guwahati.gov.im), RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgu Guwahati.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुअनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
बता दें कि रेलवे रिक्रूटबोर्ड की तरफ से आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इन सभी उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके रिजल्ट चेक करना होगा। लॉग इन के लिए रिजस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीटी में पास होने वाले दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले पाएंगे।