RRB Railway Group D Result 2018-2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने वाली विंडो 19 जनवरी 2019 को बंद कर दी थी। जिन उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, उन्हें निर्धारित शुल्क भी जमा कराना पड़ा था। अब बोर्ड द्वारा गठित एक पैनल सभी आपत्तियों की जांच करेगा और इसके बाद अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके अनुसार अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को तब तक परिणाम के लिए इंतजार करना होगा, जब तक कि संशोधित अंतिम आंसर की जारी होती हैं।

आरआरबी के अधिकारियों द्वारा मिली सूचना के अनुसार, बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेगा। सूचना के मुताबिक, परिणाम 13 फरवरी 2019 को देर रात तक घोषित किए जा सकते हैं। तब तक सभी अपडेट्स के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

Live Blog

Highlights

    19:59 (IST)22 Jan 2019
    लिए गए थे शुल्क

    याद दिला दें कि जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी के आंसर-की के जारी होने के बाद किसी प्रश्न के जवाब को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है उन्हें शुल्क के तौर पर 50 रुपए चुकाने पड़े हैं। हर एक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को 50 रुपए चुकाने पड़े हैं।

    19:29 (IST)22 Jan 2019
    पैनल कर रहा जांच

    जिन उम्मीदवारों ने आंसर-की पर आपत्ति जताई थी उन सभी उम्मीदवारों की आपत्तियों की जांच की जा रही है। इन आपत्तियों की जांच के लिए विभाग ने एक खास पैनल बनाया है। आपत्तियां सही पाए जाने पर पैनल से जुड़े अधिकारी उसपर आगे की कार्रवाई करेंगे।

    19:11 (IST)22 Jan 2019
    अब होगी यह परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद पीईटी (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) की परीक्षा होगी।

    18:07 (IST)22 Jan 2019
    आरआरबी ग्रुप डी, श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ

    विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रत्येक क्षेत्र का अपना कट-ऑफ है। श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ दिया गया है - सामान्य श्रेणी: 40 फीसदी ओबीसी और एससी: 30% अंक या अधिक एसटी उम्मीदवार: 25% अंक पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 2% की छूट दी जा सकती है।

    17:50 (IST)22 Jan 2019
    विशेषज्ञ करेंगे जांच

    बोर्ड के पास ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की को लेकर आ रही आपत्तियों को देखने के लिए विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया गया था। अगर पैनल अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों को स्वीकार कर लेगा, तब आगे चलकर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

    16:46 (IST)22 Jan 2019
    RRB JE Recruitment 2019- जानें सभी बातें

    आरआरबी जेई के लिए लिखित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित होने की उम्मीद है। कुल दो सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी..पढ़ें पूरी खबर।

    16:07 (IST)22 Jan 2019
    इनके पैसे होंगे वापस

    जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी के आंसर-की पर आपत्तियां जताई हैं अब उन सभी आपत्तियों की जांच की जा रही है। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई गई तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड उस उम्मीदवार के पैसे वापस करेगा।

    13:42 (IST)22 Jan 2019
    परिणाम 13 फरवरी 2019 को

    अंतिम आंसर की जारी होने के बाद ही ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 2018-19 जारी करेगा। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी 2019 को जारी किये जा सकते हैं।

    13:04 (IST)22 Jan 2019
    RRB ने किया सचेत: दलालों से रहें सावधान

    अगर कोई आपको रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    12:24 (IST)22 Jan 2019
    सीबीटी परीक्षा के बाद होगी पीईटी परीक्षा

    जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में उपलब्ध होना होगा। पीईटी परीक्षा दो चरणों में होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए पीईटी परीक्षा का लेवल अलग-अलग होगा। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में पास होने की पूरी उम्मीद रखते हैं, उन्हें पीईटी परीक्षा की तैयारियं शुरु कर देनी चाहिए।

    11:56 (IST)22 Jan 2019
    इतने उम्मीदवारों ने दिया था एग्जाम

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के बाद अब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है।

    11:20 (IST)22 Jan 2019
    अपत्तियों पर रेलवे का ऑब्जेक्शन्स शुरू

    रिजल्ट से पहले आंसर-की पर आब्जेक्शन दर्ज करवाने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब रेलवे सभी ऑब्जेक्शन्स पर विचार करेगा। प्रत्येक आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

    10:17 (IST)22 Jan 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें

    फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    09:33 (IST)22 Jan 2019
    RRB ALP Technician Exam 2018: दूसरे स्टेज की परीक्षा शुरू

    रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी के दूसरे स्टेज की सीबीटी परीक्षा शुरू हो गई हैं। पहले स्तर की सीबीटी परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। यह परीक्षा 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक आयोजित हो रही हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल रीजनल वेबसाइट्स पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे।

    09:11 (IST)22 Jan 2019
    ये है रिजल्ट जारी होने की तारीख

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के बाद अब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक रिजल्ट 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है। रेलवे अधिकारी अंगराज मोहन ने ये जानकारी दी है। कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।

    08:41 (IST)22 Jan 2019
    RRB ने किया सचेत: दलालों से रहें सावधान

    अगर कोई आपको रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    08:23 (IST)22 Jan 2019
    तीन महीने तक चला था ग्रुप डी का एग्जाम

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। यह एग्जाम करीब तीन महीने तक चला था। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 17 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुआ था। इस एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।

    07:57 (IST)22 Jan 2019
    RRB में निकलीं 13 हजार से ज्यादा नौकरी, आवदेन केवल 9 दिन और

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर 13,487 रिक्तियों की घोषणा की है। पद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2019 है। आरआरबी जेई के लिए लिखित कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित होने की उम्मीद है।

    07:25 (IST)22 Jan 2019
    आपत्तियां स्वीकार करने का वक्त खत्म, अब क्या?

    आरआरबी ग्रुप डी की आंसर की जारी होने के बाद आपत्तियां 19 जनवरी तक स्वीकार की गईं। अब किसी भी तरह की कोई आपत्ति स्वीकर नहीं की जाएगी। अब कैंडिडेट्स की तरफ से आई आपत्तियों की एक पैनल जांच कर रहा है। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

    21:53 (IST)21 Jan 2019
    रिजल्ट का इंतजार

    1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। आंसर-की जारी होने के बाद प्रश्नों के उत्तरों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए करीब एक सप्ताह का समय दिया गया था। कई उम्मीदवारों ने इसपर अपना ऑब्जेक्शन भी दर्ज कराया है। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड फरवरी में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

    21:25 (IST)21 Jan 2019
    आपत्तियों की हो रही जांच

    बोर्ड के पास ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की को लेकर आ रही आपत्तियों को देखने के लिए विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया गया था। अगर पैनल अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों को स्वीकार कर लेगा, तब आगे चलकर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

    21:00 (IST)21 Jan 2019
    महिलाओं की परीक्षा

    फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होने वाली महिलाओं को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। उन्हें पांच मिनट में पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ भी पूरी करनी होगी

    20:35 (IST)21 Jan 2019
    ऐसे होगी पुरुषों की परीक्षा

    जो भी पुरुष उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होंगे उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    20:11 (IST)21 Jan 2019
    अब होगी यह परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि जो भी छात्र इस रिजल्ट में उतीर्ण करेंगे उन्हें अब पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तैयारी करनी होगी। पुरुष एवं महिला दोनों के लिए अलग-अलग तरह से ली जाएगी यह परीक्षा।

    19:47 (IST)21 Jan 2019
    रिजल्ट का है इंतजार

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके छात्रों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आंसर-की जारी होने के 15 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

    19:23 (IST)21 Jan 2019
    उम्मीदवारों ने चुकाया है शुल्क

    आरआरबी ग्रुप-डी परीक्षा के आंसर-की जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराई थी उन्होंने प्रति सवाल 50 रुपए का शुल्क अदा किया है।

    18:40 (IST)21 Jan 2019
    बड़ी तादाद में अभ्‍यर्थियों ने भरे हैं फॉर्म

    इंडियन रेलवे की ओर से ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें हजारों की तादाद में अभ्‍यर्थियों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा भी संपन्‍न हो चुकी है। रेलवे की ओर से आंसर-की जारी करने के बाद आपत्तियां दर्ज कराने की तिथि भी समाप्‍त हो चुकी है। इसका मूल्‍यांकन करने के बाद संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।

    18:25 (IST)21 Jan 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें

    फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) पास करने के लिए महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    18:10 (IST)21 Jan 2019
    पुरूष उम्मीदवार के लिए

    फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरूष उम्मीदवारों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। वहीं चार मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    17:42 (IST)21 Jan 2019
    अब होगी यह परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा हो चुकी है। इस परीक्षा के आंसर-की जारी हो चुके हैं। जल्दी ही परीक्षा परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा। अब बारी है पीईटी परीक्षा की। जो उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

    17:19 (IST)21 Jan 2019
    आपत्तियां दर्ज कराने का समय खत्म

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने 11 जनवरी को ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी थी। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपने क्षेत्र की आरआरबी की वेबसाइट से उसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आंसर-की को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत है या शंका थी, तो उस पर अभ्यर्थी आपत्ति भी जता सकते थे। आपत्तियां दर्ज कराने का 19 जनवरी को आखिरी दिन था।

    16:52 (IST)21 Jan 2019
    अभी आपत्तियां जाचेगा पैनल

    बोर्ड के पास ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की को लेकर आ रही आपत्तियों को देखने के लिए विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया गया था। अगर पैनल अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों को स्वीकार कर लेगा, तब आगे चलकर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

    16:29 (IST)21 Jan 2019
    RRB की इन वेबसाइट्स से ले सकते हैं जानकारी

    RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

    16:09 (IST)21 Jan 2019
    इस दिन हुई थी आसंर-की जारी

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जनवरी 2019 को आंसर-की जारी की थी। यह परीक्षा करीब तीन महीने तक चली थी। परीक्षा 17 सितंबर 2018 से शुरू होकर 17 दिसंबर 2018 तक चली थी।

    15:11 (IST)21 Jan 2019
    RRB JE Recruitment 2019

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर (जेई) के 13,487 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है।

    14:45 (IST)21 Jan 2019
    ऑनलाइन विंडो 14 से 19 जनवरी तक उपलब्ध थी

    उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने के लिए ऑनलाइन विंडो 14 से 19 जनवरी, 2019 तक सभी क्षेत्र आधारित आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, केवल अंग्रेजी में आपत्ति दर्ज करनी होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्ति के लिए जमा शुल्क केवल तभी वापस किया जाएगा जब उनका जवाब पैनल द्वारा सही समझा जाएगा।

    14:23 (IST)21 Jan 2019
    आरआरबी द्वारा विशेषज्ञों का एक पैनल गठित

    आरआरबी द्वारा हर बार आपत्तियों की जांच के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया जाता है और यदि प्रश्न स्वीकार किए जाते हैं तो अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 1.89 करोड़ अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे जो 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी।

    13:58 (IST)21 Jan 2019
    पैसा मिलेगा वापस

    रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी उन सभी अभ्यर्थियों के पैसे वापस कर देगा जिनकी आपत्तियां सही पाई जाती हैं। यानी उम्मीदवारों ने आंसर-की पर आपत्ति जताई है और अगर उनकी आपत्ति सही है तो उन्हें बोर्ड के द्वारा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों की आपत्ति को बोर्ड का पैनल सही पाएगा उन्हें सूचित कर दिया जाएगा।

    13:18 (IST)21 Jan 2019
    सीबीटी परीक्षा के बाद होगी पीईटी परीक्षा

    जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में उपलब्ध होना होगा। पीईटी परीक्षा दो चरणों में होगी। पुरुषों और महिलाओं के लिए पीईटी परीक्षा का लेवल अलग-अलग होगा। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में पास होने की पूरी उम्मीद रखते हैं, उन्हें पीईटी परीक्षा की तैयारियं शुरु कर देनी चाहिए।

    12:47 (IST)21 Jan 2019
    रिजल्‍ट जल्‍द, शुरू कर दें PET की तैयारी

    कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। परिणाम का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों को अभी से शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET) की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।