RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2018-2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज एएलपी टेक्नीशियन की आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर पाएंगे। इसके अलावा आंसर-की को कैंडिडेट्स RRB की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह अपने क्षेत्र के रेलवे की वेबसाइट पर आंसर की चेक करें।

आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को वक्त दिया गया है। RRB, एएलपी सीबीटी 2 एग्जाम 2019 की परीक्षा में देश भर से लगभग लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।

Live Blog

RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2018-019: Follow RRB ALP CBT 2 Answer Key live updates in English here

09:10 (IST)19 Feb 2019
रेलवे की इन क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर आंसर की चेक कर सकते हैं

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org), Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

08:51 (IST)19 Feb 2019
RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2018-019: ऐसे चेक करें आंसर की

1. होमपेज पर, 'आरआरबी एएलपी, तकनीशियन उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें। 2. एक नया पेज खुलेगा। 3. नए पेज पर, निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, 'लॉग-इन' पर क्लिक करें। 4. क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें। 5. उत्तर कुंजी खुलेगी।उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है।

08:31 (IST)19 Feb 2019
अगर ग्रुप डी का भी रिजल्ट जारी किया तो हो सकती है ये दिक्कत

21 फरवरी से पहले अगर आरआरबी रिजल्ट जारी करता है कि सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर ट्राफिक काफी बढ़ जाएगा। पहले भी आरआरबी की वेबसाइट्स महज एडमिट कार्ड व एग्जामट सिटी शहर की जानकारी जारी होने पर क्रैश होती रही है।

08:12 (IST)19 Feb 2019
इसके बाद भी जारी हो सकती है एक और आंसरी की

उम्मीदवार उत्तर कुंजी पूरी तरह चेक करने के बाद यदि कोई आपत्ति हो तो उठा सकते हैं। सभी आपत्तियां प्राप्त करने के बाद, एक आरआरबी पैनल प्रश्नों की जांच करेगा जिसके निर्णय के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है।

07:51 (IST)19 Feb 2019
RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2018-019: संशोधित आंसर-की हो सकती है जारी

उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड संशोधित आंसर-की भी जारी कर सकता है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों की आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनका शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा।

07:34 (IST)19 Feb 2019
RRB Railway Group D Result 2019: रिजल्ट से पहले आएगा नोटिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) का रिजल्ट जल्द जारी करेगा। रेलवे ने एएलपी की आंसर-की जारी कर दी है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक ग्रुप डी के रिजल्ट से पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी होने की तारीख दी गई होगी।

07:24 (IST)19 Feb 2019
RRB ALP की आंसर की जारी, अब कराएं आपत्ति दर्ज

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी की आंसर की जारी कर दी है। इसके लिए आज 19 फरवरी सुबह 10 बजे आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल के आंसर पर आपत्ति है वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

07:19 (IST)19 Feb 2019
RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2018-019: आपत्ति दर्ज कराने के लिए देनी होगी फीस

आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही आवेदकों को 50 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से फीस दनी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो जमा किए गए पैसे वापस कर दिए जाएंगे। फीस वापस उसी अकाउंट में चली जाएगी जहां से जमा की गई थी।

00:42 (IST)19 Feb 2019
ये है आपत्ति दर्ज कराने का समय

उम्मीदवार आपत्ति 20 फरवरी रात 11.59 बजे तक तक ही दर्ज कराई जा सकती थी। आज 12 बजे सक्रिय हो जाएगा लिंक नोटिफिकेशन के साथ ही आंसर की के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी जारी किया गया है जो आज दोपहर 12 बजे के बाद एक्टिव होगा। 

00:42 (IST)19 Feb 2019
ऐसे चेक करें आंसर की

1. होमपेज पर, 'आरआरबी एएलपी, तकनीशियन उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें। 2. एक नया पेज खुलेगा। 3. नए पेज पर, निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, 'लॉग-इन' पर क्लिक करें। 4. क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें। 5. उत्तर कुंजी खुलेगी। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है।

23:58 (IST)18 Feb 2019
यह बातें कतई न भूलें

आपत्तियां दर्ज कराने वाले उम्मीदवार यह ध्‍यान रखें कि आंसर-की में किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें शुल्क भी अदा करना होगा। इसके अलावा अपनी आपत्तियों के साथ वो अपनी आपत्तियों के पक्ष में कागजात देना ना भूलें।

23:58 (IST)18 Feb 2019
यूं दर्ज होगी आपत्ति

अगर आवेदक को किसी सवाल से कोई आपत्ति है तो आवेदक को सवालों की आईडी सिलेक्ट करनी होगी। फिर इसे नीचे ड्रॉपडाउन लिस्ट में से चुनना होगा। अगर आवेदक गलत जवाब पर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो आवेदक को सही ऑप्शन आईडी को चुनना होगा। वही ऑप्शन आईडी को ड्रॉप डाउन लिस्ट में भी चुनना होगा और सबमिट करना होगा।

23:15 (IST)18 Feb 2019
रिजल्ट आने में कुछ घंटे ही शेष

नोटिफिकेशन के साथ ही आंसर की के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी जारी किया गया है जो आज दोपहर 12 बजे के बाद एक्टिव होगा। उम्मीदवार आपत्ति 20 फरवरी रात 11.59 बजे तक तक ही दर्ज कराई जा सकती है।

23:14 (IST)18 Feb 2019
देनी होगी इतनी फीस

आपत्ति दर्ज कराने के के साथ ही आवेदकों को 50 रुपए प्रति सवाल फीस जमा करानी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो जमा किए गए पैसे वापस कर दिए जाएंगे। फीस वापस उसी अकाउंट में चली जाएगी जहां से जमा की गई थी।

21:56 (IST)18 Feb 2019
संशोधित आंसर-की हो सकता है जारी

उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड संशोधित आंसर-की भी जारी कर सकता है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों की आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनका शुल्क भी वापस कर दिया जाएगा।

21:26 (IST)18 Feb 2019
आपत्तियों पर होगा विचार

आरआरबी एएलपी, तकनीशियन परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार अब अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए बतौर शुल्क अदा करना होगा। बोर्ड द्वारा गठित विशेषज्ञों का पैनल उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार करेगा।

21:01 (IST)18 Feb 2019
यूं बदली तारीखें

सबसे पहले आंसर की 11 फरवरी को आने वाली थी। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते ये जारी नहीं हो सकी। इसके बाद उत्तर कुंजी 14 फरवरी को दोपहर 1 बजे जारी होने वाली थी। लेकिन इसे 14 फरवरी को एक दिन के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 15 फरवरी दोपहर 1 बजे का समय बताया गया। लेकिन फिर से इसे टाला गया है। और 18 फरवरी की डेट बताई गई है।

20:33 (IST)18 Feb 2019
ऐसे करें चेक

-सबसे पहले आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर क्‍लिक करें
-इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Click here के लिंक पर क्लिक करें
-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें और लॉग इन करें
-सीबीटी 2 की आंसर-की आपके स्क्रीन पर उपलब्‍ध हो जाएगी

19:58 (IST)18 Feb 2019
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

आरआरबी उम्‍मीदवारों के लिए उत्‍तर कुंजिका के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 19 फरवरी, 2019 को सुबह 10.00 बजे से सक्रिय कर देगा। जबकि उम्‍मीदवारों के लिए यह लिंक 20 फरवरी रात 11:59 pm तक ओपन रहेगा। यदि उम्‍मीदवार अपनी आंसर की चेक कर के डाउनलोड करना चाहते हैं तो वो यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपत्ति दर्ज करने के लिए भी उम्मीदवारों को अपने रीजन की साइट पर ही जाना होगा।

19:49 (IST)18 Feb 2019
ऐसे देखें आंसर-की

RRB ALP, Technician CBT 2 के आंसर-की सोमवार (18 फरवरी, 2019) को जारी कर दी गई है। सीबीटी 2 की आंसर-की के लिए लिंक सभी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। जैसे - उम्‍मीदवार अगर प्रयागराज (इलाहाबाद) के निवासी हैं तो उन्हें rrbald.gov.in की लिंक पर क्‍लिक करना होगा और अगर उम्‍मीदवार पटना के निवासी हैं तो उन्हें rrbpatna.gov.in पर क्‍लिक करना होगा।

19:43 (IST)18 Feb 2019
आ गया आंसर-की

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन सेकेंड सीबीटी की आंसर-की आने से तमाम रेलवे भर्ती बोर्ड्स की वेबसाइट्स पर यूजर्स बढ़ गए हैं, साइट पर लोड बढ़ गया है। आप अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक कर सकते हैं। 

18:31 (IST)18 Feb 2019

आरआरबी एएलपी तकनीशियन के लिए उत्तर कुंजी के रूप में, सीबीटी 2 आरआरबी इलाहाबाद को वेबसाइट जारी करने वाला है, काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट कल रात से डाउन हो रही है जब ग्रुप डी के लिए परिणाम की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन परीक्षा में पंजीकृत उम्मीदवारों (1.8 करोड़) की भारी संख्या के कारण देरी हुई। इलाहाबाद से आने वाले उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

18:25 (IST)18 Feb 2019
कौशल परीक्षण और रिक्तियों

आरआरबी ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन श्रेणियों के पदों के लिए 64371 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। उम्मीदवार जो दूसरे चरण की सीबीटी को पास करेंगे, उन्हें एक कौशल परीक्षण से गुजरना होगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

17:55 (IST)18 Feb 2019
इस तरह जारी होगी अंतिम उत्तर कुंजी

उम्मीदवार उत्तर कुंजी पूरी तरह चेक करने के बाद यदि कोई आपत्ति हो तो उठा सकते हैं। सभी आपत्तियां प्राप्त करने के बाद, एक आरआरबी पैनल प्रश्नों की जांच करेगा  जिसके निर्णय के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

17:09 (IST)18 Feb 2019
अगर आपत्ति सही पाई जाती है

जिनकी आपत्ति सही पाई जाएगी, उनके पैसे उनके संबंधित कार्ड/खाते में वापस कर दिए जाएंगे। साथ ही, अंतिम उत्तर कुंजी बाद में जारी की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "उठाए गए आपत्तियों पर आरआरबी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा और उम्मीदवारों से किसी अन्य पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।"

16:09 (IST)18 Feb 2019
ऐसे चेक करें आंसर की

1. होमपेज पर, 'आरआरबी एएलपी, तकनीशियन उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें।

2. एक नया पेज खुलेगा।

3. नए पेज पर, निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, 'लॉग-इन' पर क्लिक करें।

4. क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।

5. उत्तर कुंजी खुलेगी।

उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है।

15:03 (IST)18 Feb 2019
आपत्ति दर्ज करानी है तो ध्‍यान रखे यह बातें

आपत्तियां दर्ज कराने वाले उम्मीदवार यह ध्‍यान रखें कि आंसर-की में किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें शुल्क भी अदा करना होगा। इसके अलावा अपनी आपत्तियों के साथ वो अपनी आपत्तियों के पक्ष में कागजात देना ना भूलें।

14:35 (IST)18 Feb 2019
आरआरबी रेलवे एएलपी, तकनीशियन सीबीटी 2: क्वालिफाइंग मार्क्स

योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। यह सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है और कोई छूट स्वीकार्य नहीं है।

13:43 (IST)18 Feb 2019
RRB के साथ डायरेक्ट कॉनटैक्ट करने के लिए...

13:21 (IST)18 Feb 2019
साइट पर यहां करें आंसर की चेक

12:49 (IST)18 Feb 2019
आंसर की जारी होने के बाद साइट हुई डाउन

एएलपी और तकनीशियनों के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, कई आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटें तकनीकी खराबी का सामना कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है उच्च ट्रैफिक के कारण यह परेशानी हो रही है।

12:35 (IST)18 Feb 2019
इन वेबसाइट्स पर चेक करें आंसर की

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org), Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

12:24 (IST)18 Feb 2019
इस तरह दर्ज कर पाएंगे आपत्ति

अगर आवेदक को किसी सवाल से कोई आपत्ति है तो आवेदक को सवालों की आईडी सिलेक्ट करनी होगी। फिर इसे नीचे ड्रॉपडाउन लिस्ट में से चुनना होगा। अगर आवेदक गलत जवाब पर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो आवेदक को सही ऑप्शन आईडी को चुनना होगा। वही ऑप्शन आईडी को ड्रॉप डाउन लिस्ट में भी चुनना होगा और सबमिट करना होगा। 

11:56 (IST)18 Feb 2019
आपत्ति दर्ज कराने के लिए देनी होगी इतनी फीस

आपत्ति दर्ज कराने के के साथ ही आवेदकों को 50 रुपए प्रति सवाल फीस जमा करानी होगी। अगर आपत्ति सही पाई गई तो जमा किए गए पैसे वापस कर दिए जाएंगे। फीस वापस उसी अकाउंट में चली जाएगी जहां से जमा की गई थी। 

11:45 (IST)18 Feb 2019
आज 12 बजे सक्रिय हो जाएगा लिंक

नोटिफिकेशन के साथ ही आंसर की के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी जारी किया गया है जो आज दोपहर 12 बजे के बाद एक्टिव होगा। उम्मीदवार आपत्ति 20 फरवरी रात 11.59 बजे तक तक ही दर्ज कराई जा सकती है। 

11:32 (IST)18 Feb 2019
आंसर की के साथ आपत्ति होने की स्थिति में...

अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति होती है तो वह अपनी आपत्ति मंगलवार यानी 19 फरवरी सुबह 10 बजे से दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकती है।

11:15 (IST)18 Feb 2019
RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2019

आरआरबी द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आरआरबी एएलपी सीबीट की आंसर की आज दोपहर 12 बजे तक जारी की जा सकती हैं। अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ये नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।