रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 29 जुलाई 2025 यानी मंगलवार को आरआरबी एनटीपीसी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी। 7 अगस्त से शुरू होने वाली इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित होने वाले हैं वह सिटी स्लिप को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in और रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र शहर के बारे में बताया गया है।

रेलवे ने मुफ्त यात्रा प्राधिकरण पास किए जारी

आरआरबी ने संबंधित श्रेणीवार उम्मीदवारों जैसे एससी/एसटी/अल्पसंख्यक आदि को मुफ्त यात्रा प्राधिकरण पास जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Lower PCS Result 2025: उत्तराखंड पीसीएस रिजल्ट जारी, psc.uk.gov.in पर Direct Link से चेक करें मेरिट लिस्ट

कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप?

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या फिर रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें।

इसके बाद संबंधित लिंक को ट्रैक करें – ‘आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट परीक्षा सिटी स्लिप’ लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन क्रेडेंशियल दें – आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

सिटी स्लिप देखें – आरआरबी एनटीपीसी सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी

डाउनलोड करें – भविष्य के संदर्भ के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करें और सेव करें।

परीक्षा कार्यक्रम और पद

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में स्नातक श्रेणी के अंतर्गत 11,558 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 3,445 पद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए हैं। इनमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क,
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, रेल क्लर्क की भर्ती की जाएगी।