रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन सीबीटी 1 परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। बता दें कि परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा। उस पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के नाम होंगे। यह शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होंगे।
सीबीटी 2 के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे कैंडिडेट
रिजल्ट की इस पीडीएफ फाइल में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ-साथ आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉग इन करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिक्तियों की संख्या के बराबर उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी 1 परीक्षा 5 से 24 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।
RPSC ने 5 विभागों में निकली भर्ती की एग्जाम डेट्स की जारी, भरे जाएंगे 12 हजार से अधिक रिक्त पद
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल रहे कैंडिडेट रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले रीजनल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ‘आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर अब एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करें।
यदि आपका रोल नंबर परिणाम पीडीएफ में है, तो आप चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए चुने गए हैं।
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
8 हजार से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा इस भर्ती अभियान से
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा कुल 8,113 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के जरिए मालगाड़ी प्रबंधक, टिकट पर्यवेक्षक, मुख्य वाणिज्यिक सह, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक और स्टेशन मास्टर सहित तमाम रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 तक चली थी।