RRB NTPC Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी एनटीपीसी के पहले चरण की भर्ती परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को जारी होने वाले हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार सीबीटी 1 में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस परीक्षा में एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट्स पर ट्रैफिक लोड भी बढ़ जाएगा। इसलिए कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट को बुकमार्क कर लें।

कैंडीडेट्स को रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगा। यहां लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करके कैंडीडेट्स अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

ये हैं रीजन के हिसाब से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स के लिंक-

मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)