भारतीय रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले 12वीं पास उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी (Non-Technical Popular Categories) भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके पास अप्लाई करने का बस लास्ट मौका है। दरअसल, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज (27 अक्टूबर 2024) है। आज रात 11:59 बजे तक इस भर्ती की रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें।

पहले भी बढ़ाई गई थी तारीख

बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को पहले भी बढ़ाया जा चुका है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट 20 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया गया था। आज रात तक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद ऑनलाइन शुल्क भुगतान पूरा करने के लिए 29 अक्टूबर 2024 तक का समय होगा।

इस तारीख से करेक्शन विंडो होगी ओपन

आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद कैंडिडेट्स के लिए 30 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2024 के बीच करेक्शन विंडो खोल दी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार को अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करने की संभावना नजर आती है तो वह ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर ही जाकर फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

कुल 11,558 रिक्त पदों के लिए निकली है भर्ती

बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 11,558 पदों को भरना है, जिसमें 3,445 पद 12वीं पास कैंडिडेट के लिए हैं बाकी 8,113 पद ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।