रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। आरआरबी ने इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, कुल 8875 रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें 5,817 पद ग्रेजुएट लेवल के लिए है जबकि 3058 रिक्तियां अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है।

इन पदों के लिए होगी उम्मीदवारों की भर्ती

आरआरबी ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख अभी नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है बोर्ड जल्द ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। इस भर्ती में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन दो तरह की लिखित परीक्षा (सीबीटी 1 और सीबीटी 2), स्किल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के स्किल टेस्ट में उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे और आखिर में कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें पास होने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होगा।

ग्रेजुएट लेवल की रिक्तियों की जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में ग्रेजुएट लेवल पर होने वाली भर्ती में सबसे अधिक रिक्तियां मालगाड़ी मैनेजर (3,423 रिक्तियां) के लिए हैं। इसके बाद अकाउंट असिस्टेंट सहायक-सह-टाइपिस्ट (921) और स्टेशन मास्टर (615) के पद हैं। अन्य पदों में वरिष्ठ लिपिक-सह-टाइपिस्ट (638), मुख्य वाणिज्यिक-सह-टिकट पर्यवेक्षक (161), और मेट्रो रेलवे में यातायात सहायक (59) शामिल हैं।

अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए रिक्तियों की जानकारी

वहीं ग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवारों के लिए सबसे अधिक रिक्तियां कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (2,424 रिक्तियां) के लिए हैं। इसके बाद अकाउंट कम टाइपिस्ट के लिए 394 पद खाली हैं। वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 163 और ट्रेन क्लर्क के 77 पद खाली हैं।

क्या चाहिए योग्यता?

अंडर ग्रेजुएट लेवल की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले तो 18 से 30 साल के बीच होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। साथ ही कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए।

लिखित परीक्षा का पैटर्न

उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए 2 चरणों में (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) में शामिल होना होगा। इसके बाद अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट व जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगी। सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।