रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के तहत आवेनद करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। RRB का एडमिट कार्ड रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।
सभी कैंडिडेट्स जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। आरआरबी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन हो जाता है, उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. और अंत में मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती दी जाएगी।

