रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में ग्रेजुएट पदों के लिए निकली भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। कुल 8,113 पदों के लिए चलाई गई आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 20 अक्तूबर थी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आज रात 12 बजे तक भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कुल 11558 पदों के लिए निकली है भर्ती
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा कुल 11558 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी जिसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और अन्य जैसे पद शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक, अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 रिक्तियां निर्धारित हैं। वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 वैकेंसी हैं। अंडर ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है जबकि ग्रेजुएट लेवल की भर्ती की लास्ट डेट आज ही है।
फीस जमा करने के लिए 22 तारीख तक का समय
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी। एक दिन पहले यानी 13 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ था। 20 अक्टूबर 2024 तक जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर देंगे उनके पास फीस जमा करने का समय 21 और 22 अक्टूबर तक रहेगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित होगी जिसकी तारीख अभी जारी नहीं हुई है।
ग्रेजुएट पदों के लिए निकली वैकेंसी की पूरी जानकारी
आरआरबी एनटीपीसी की ग्रेजुएट लेवल पर निकली भर्ती के लिए कुल 8,113 पोस्ट खाली हैं। इसमें चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर की 1,736, स्टेशन मास्टर की 994, गुड्स ट्रेन मैनेजर की 3,144, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट की 1,507 और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की 732 पोस्ट शामिल हैं।