रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआबी) की ग्रेजुएट लेवल पर चल रही एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। विज्ञापन संख्या CEN06/2025 के तहत एनटीपीसी भर्ती के ग्रेजुएट लेवल पर 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वह आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस बार माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ेगी। इससे पहले लास्ट 20 नवंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 27 नवंबर कर दिया गया था।
5810 रिक्तियों के लिए करें आवेदन
इस भर्ती के जरिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) 5,810 ग्रेजुएट लेवल नॉन-टेक्निकल पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होगी।
RRB Group D Admit Card 2025 Out: आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करके प्राप्त क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।
अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो New Registration के लिंक पर जाकर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और पार्ट I में मांगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर दें।
पार्ट II में शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट प्रेफरेंस, भाषा विकल्प आदि का चुनाव करें।
अब फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग है।
