रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट सीबीटी-2 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हुए थे वह आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवार स्कोरकार्ड, कटऑफ और मेरिट सूची भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट अब आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।
इन रीजनल वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट
रेलवे में एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पर आधारित कुल 8113 रिक्तियों के निकली इस भर्ती के लिए सीबीटी 2 परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इस परिणाम को चेक करें। इस रिजल्ट को उम्मीदवार संबंधित रीजनल RRB वेबसाइट जैसे rrbchennai.gov.in, rrbcdg.gov.in, rrbsecunderabad.gov.in, rrbmumbai.gov.in, और दूसरी वेबसाइट के ज़रिए रिजल्ट देख सकते हैं।
CBAT/TST के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट
RRB NTPC CBT 2 ग्रेजुएट रिजल्ट 2025 PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें CBAT/TST सहित सिलेक्शन प्रोसेस के अगले स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए हैं। PDF में रोल नंबर बढ़ते क्रम में दिए गए हैं और मेरिट रैंकिंग नहीं दिखाते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट CBAT/TST टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट और कट ऑफ मार्क्स के आधार पर किया गया है। CBAT/TST दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया जाएगा।
यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल स्कोरकार्ड को ज़रूरी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है। लॉग इन करने पर, कैंडिडेट्स RRB NTPC फाइनल आंसर की और क्वेश्चन पेपर्स भी देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
रिजल्ट चेक करने के लिए आरआरबी की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट या इंडियन रेलवे के पोर्टल indianrailways.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘RRB NTPC Graduate CBT-2 Result 2025’ नाम के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
इस फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए फाइल की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।
