रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2024 की तारीखों का इंतजार अब बहुत लंबा खींचता चला जा रहा है। 20 अक्टूबर को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई थी और तब से ही उम्मीदवारों के इस एग्जाम के शेड्यूल का इंतजार है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए तीन महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक रेलवे ने इस एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन उम्मीदवारों को इंतजार है तो बस एनटीपीसी परीक्षा 2024 के शेड्यूल का जो रेलवे की ओर से जल्द जारी किया जाएगा।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट लेवल को मिलाकर कुल 11558 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा फरवरी और मार्च 2025 के बीच में आयोजित हो सकती है। ऐसे में अब आरआरबी जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने वाला है, क्योंकि शेड्यूल आने के बाद उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब 5 से 7 दिन पहले जारी होंगे। उम्मीदवारों का एग्जाम का शेड्यूल और एडमिट कार्ड का अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in और rrbapply.gov.in पर ही मिलेगा।

GUJCET 2025: बोर्ड ने दूसरी बार आगे बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब उम्मीदवारों को देनी होगी लेट फीस

कब समाप्त हुई थी आवेदन प्रक्रिया?

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हुए थे और 20 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई थी। इस दौरान अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन हुए वहीं ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एक्टिव रहा।

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा होगी। यह दो चरण में होगी। CBT 1 और CBT 2 एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। अभी सीबीटी 1 का शेड्यूल जारी होना है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी परीक्षा से 4 दिन पहले आरआरबी की जोनल वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को शुरू में परीक्षा शहर सूचना पर्ची मिलेगी, जिसमें उस शहर के बारे में विवरण होगा जहां उनकी परीक्षा होगी। यह पर्ची परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध होने की उम्मीद है।

RRB Teacher Recruitment 2025: आरआरबी में टीजीटी और पीजीटी टीचर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आवेदन की लास्ट डेट

इस भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया

बता दें कि आरआरबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा। दरअसल, पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और 2) देनी होगी। सबसे पहले सीबीटी 1 परीक्षा होगी। उसमें जो उम्मीदवार पास हो जाएगा वह सीबीटी 2 में उपस्थित होगा और जो कैंडिडेट उस परीक्षा को भी पास कर लेगा वह टाइपिंग स्किल/एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होगा। उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।