रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC Exam 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया है। दरअसल, ग्रेजुएट लेवल पर निकली भर्ती के लिए आयोजित होने वाली CBT 1 परीक्षा अब 5 जून से शुरू होगी और 24 जून को समाप्त होगी। इस परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से कम से कम 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
एडमिट कार्ड से पहले आएगी सिटी स्लिप
एडमिट कार्ड से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी की जाएगी जिसके जरिए कैंडिडेट्स को उनके उस शहर के बारे में पता चल जाएगा जहां उन्हें सेंटर मिलेगा। सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जैसा महत्वपूर्ण दस्तावेज RRB की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है। इन वेबसाइट्स पर जाकर उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ये डॉक्युमेंट्स् प्राप्त होंगे।
एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट जारी होने पर कहां और कैसे करें चेक, ये है Direct Link
11 हजार वैकैंसी के लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदन
बता दें कि RRB NTPC 2025 परीक्षा सीबीटी 1 कुल 11558 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 1.21 करोड़ से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। फिलहाल यह वैकेंसी ग्रेजुएट लेवल पर निकाली गई है। 12वीं पास युवाओं के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा।
तीन शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की सीबीटी-1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। अंडरग्रेजुएट लेवल की परीक्षा इसी साल जुलाई में आयोजित होने की संभावना है। बता दें कि RRB NTPC CBT 1 एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा, जिसे 90 मिनट में पूरा करना होगा।