आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2024 का शेड्यूल जल्द जारी होने वाला है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हुए 3 महीने हो गए हैं, लेकिन आरआरबी ने अभी तक इस एग्जाम की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस परीक्षा के लिए करीब 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं और उन सभी को अब शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है। एग्जाम की तारीख आने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी जारी कर दी जाएगी।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है। इसका शेड्यूल अगले कुछ दिनों में जारी होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी और तभी से उम्मीदवारों को एग्जाम की डेट का इंतजार है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हुए थे और 20 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई थी। इस दौरान अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन हुए वहीं ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एक्टिव रहा।
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा होगी। यह दो चरण में होगी। CBT 1 और CBT 2 एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। अभी सीबीटी 1 का शेड्यूल जारी होना है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी परीक्षा से 4 दिन पहले आरआरबी की जोनल वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को शुरू में परीक्षा शहर सूचना पर्ची मिलेगी, जिसमें उस शहर के बारे में विवरण होगा जहां उनकी परीक्षा होगी। यह पर्ची परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इस भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया
बता दें कि आरआरबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा। दरअसल, पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और 2) देनी होगी। सबसे पहले सीबीटी 1 परीक्षा होगी। उसमें जो उम्मीदवार पास हो जाएगा वह सीबीटी 2 में उपस्थित होगा और जो कैंडिडेट उस परीक्षा को भी पास कर लेगा वह टाइपिंग स्किल/एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होगा। उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।
RRB NTPC Admit card: How to Download?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (संबंधित आरआरबी जोनल वेबसाइट पर) पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एडमिट कार्ड (कॉल लेटर) से जुड़ा एक लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट कर दें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे सेव कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।